कैसे हासिल करें 6GB 4G डाटा फ्री
बता दें कि जियो के ग्राहक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में कम डाटा होने से निराश हैं। हालांकि अब निराश होने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि सिर्फ 301 रुपए खर्च कर आप इस डाटा लिमिट को 6GB तक बढ़ा सकते हैं। इस एडिशनल पैक में यूजर 6GB का 4G इंटरनेट डाटा पैक दिया जाएगा। ये पैक 28 दिन तक आपको हर रोज़ GB 4G डाटा उपलब्ध कराता रहेगा। इस पैक की खास बात ये है कि उस वक्त एक्टिव होगा जब यूजर हर दिन मिलने वाले फ्री 1GB 4G डाटा का इस्तेमाल कर लेगा। ये ऑटोमैटिक एक्टिव होकर तारीख बदलने पर बंद हो जाएगा।
जानिए जियो के दूसरे ऑफ़र के बारे में...
बता दें कि रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में 31 मार्च, 2017 तक यूजर्स को सिर्फ 1GB 4G इंटरनेट मिलेगा। हालांकि, इसके बाद भी इंटरनेट अनलिमिटेड रहेगा, लेकिन उसकी स्पीड 2G हो जाएगी। ऐसे में फ्री ऑफर के दौरान जिन यूजर्स को 4G इंटरनेट स्पीड का काम पड़ता है, तब वो दो अलग-अलग इंटरनेट डाटा पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन्हें कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है।
51 रुपए वाला 4G इंटरनेट डाटा पैक
इस डाटा पैक का इस्तेमाल सभी तरह के जियो यूजर्स कर पाएंगे। इसमें 51 रुपए पर यूजर को 1GB का 4G इंटरनेट डाटा पैक दिया जाएगा। इस पैक एक दिन तक एक्टिव रहेगा। इस पैक की खास बात ये है कि ये भले ही 1 दिन के लिए है, लेकिन इसका टाइम 24 घंटे तक वैलिड रहेगा। यानी यूजर इसे जब रिचार्ज करेगा उससे अगले 24 घंटे।
No comments:
Post a Comment