Thursday, 5 January 2017

आसुस ने CES 2017 में जेनबुक 3 डिल्कस किया लॉन्च

CES 2017 में ताइवान आसुस ने जेनफोन 3 डिलक्स यूएक्स490यूए लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इसमें पहले से ज्यादा प्रोसेसिंग पावर होने का दावा किया गया है। पिछले साल मई में आसुस ने जेनबुक 3 लैपटॉप लॉन्च किया था। साथ ही इस लैपटॉप में पहले से ज्यादा बैटरी दी गई है। खबरों की मानें तो यह लैपटॉप 1,15,300 रुपये में उपलब्ध होगा। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इसे सबसे पहले मई में अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा।

Asus ZenBook 3 Deluxe के फीचर्स:
इसमें 14 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। इसमें काफी पतले पैनल दिए गए हैं। साथ ही अतिरिक्त पोर्ट्स भी बढ़ाए गए हैं। आपको बता दें कि इसमें 3 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स दिए गए हैं। इनमें से दो थंडरबोल्ट 3 को सपोर्ट करते हैं। यह लैपटॉप लेटेस्ट इंटेल कोर आई7-7500यू कैबी लेक प्रोसेसर और 16जीबी रैम से लैस है। इसमें 1टीबी PCIe एसएसडी स्टोरेज दी गई है।

इसके साथ ही आसुस ने दो नए हैंडसेट भी लॉन्च किए हैं। asus zenfone 3 zoom और asus zenfone AR में कई दमदार फीचर्स दिए हैं।

No comments:

Post a Comment