Friday, 6 January 2017

आमिर ख़ान की 'दंगल' ने बना लिया वो रिकॉर्ड, आस-पास भी नहीं 'सुल्तान'!

आमिर ख़ान की फ़िल्म 'दंगल' रिलीज़ के 13 दिन बाद 300 करोड़ क्लब में पहुंच गई और इसी के साथ ये फ़िल्म साल 2016 की सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है। अब तक ये ख़िताब सलमान ख़ान की 'सुल्तान' के नाम था, पर अब 'दंगल' ने सुल्तान को बॉक्स ऑफ़िस की कुश्ती में चित कर दिया है।
23 दिसंबर को रिलीज़ हुई 'दंगल' ने रिलीज़ के 13वें दिन 4 जनवरी (बुधवार) को क़रीब 9.23 करोड़ का कलेक्शन कर लिया और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म का कलेक्शन 304.38 करोड़ हो गया। इस कलेक्शन के साथ 'दंगल' साल 2016 में रिलीज़ होने वाली सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है। यही नहीं, 300 करोड़ से ज़्यादा बिजनेस करने वाली 'दंगल' हिंदी सिनेमा की सबसे तेज फ़िल्म भी बन गई है। इससे पहले आमिर ख़ान की 'पीके' ने 300 करोड़ तक पहुंचने में 17 दिन लिए थे। 'पीके' का कुल लाइफ़ टाइम कलेक्शन क़रीब 339.50 करोड़ रहा था।

बता दें कि सलमान ख़ान की 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफ़िस पर 300.45 करोड़ जमा किए थे। ग़ौरतलब है कि 300 करोड़ क्लब में सलमान अकेले ऐसे एक्टर थे, जिनकी दो फ़िल्में शामिल थीं। 'सुल्तान' से पहले 'बजरंगी भाईजान' ने 320.34 करोड़ का बिजनेस घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर किया था। अब आमिर ने इस मामले में भी सलमान की बराबरी कर ली है।

दंगल' नेशनल लेविल के रेस्लर रहे महावीर सिंह फोगाट की कहानी है, जिनका एक ही सपना होता है कि अपनी बेटियों गीता और बबीता को इस काबिल बना दें कि वो देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल जीत सकें। फ़िल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है।

No comments:

Post a Comment