Friday, 6 January 2017

एयरटेल की घोषणा पर रिलायंस ने दिया मुहतोड़ जबाब, उतारा एक सस्ता LYF फोन पायें हैप्पी न्यू ईयर प्लान का फायदा…

एयरटेल जियो को टक्कर देने के लिए अपने फिक्स्ड लाइन ग्राहकों के एक योजना को पेश किया है जिसमे ब्राडबैंड को लेकर बाते कही गई है जिसमे जियो कि तरह यह तीन महीने तक फ्री में डाटा प्रदान करेगा लेकिन उसके लिए ग्राहकों को कम्पनी कि V-Fiber राउटर खरीदना पड़ेगा कीमतों का खुलासा अभी तक नहीं किया है जिसका तोड़ जियो ने निकाल लिया है.
उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस डिजिटल ने बेहद कम बजट वाली 4जी फोन LYF Wind 7 एस बाजार में लॉन्‍च किया है, जिसकी किअत मात्र 5,677 रुपए रखा गया है खास बात ये है कि इस फोन पर रिलायंस जियो के ग्राहक को जियो के हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर का लाभ भी 31 मार्च 2017 तक मिलेगा.

गौर करने वाली बात यह है कि यह फोन इसी सीरीज पिछले महीने में LYF Wind 7 आई को बाजार में उतारा था जिसकी कीमत 4,999 रुपया है इसी का अपग्रेडेड वर्जन है यह फोन 7आई के तुलने में इसमें बेहतर फीचर्स ग्राहकों को मिलेगा. रिलायंस LYF विंड 7एस में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1.3गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर पर काम करता है. इस फोन में दो जीबी रैम और सोलह जीबी इन्टरनल मेमोरी दिया गया है खास बात यह है कि इस फोन मैमोरी बढा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है. इसमें 8-मेगापिक्सल रीयर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है तथा 2,250एमएएच की बैटरी इस फोन में दिया गया है.

No comments:

Post a Comment