Saturday, 7 January 2017

भारत में लाया ASUS अब तक का सबसे हल्का लैपटॉप

अब भारत में आसुस ने अपने नए लैपटॉप से पर्दा उठा दिया है. और CES (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो) 2017 में आसुस ने AsusPro B9440 पेश किया. जो दुनिया का अब तक का सबसे हल्का बिजनेस लैपटॉप है.ये लैपटॉप खासकर बिजनेस वर्क को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

बता दे की ये दुनिया के इस सबसे हल्के लैपटॉप का वजन 1.04kg है. लैपटॉप अपनी खास बनावट की वजह से दिखने में भी काफी आकर्षक है. फुल HD डिस्प्ले वाले इस पोर्टेबल लैपटॉप में 7th जेनरेशन intel core i5 या core i7 प्रोसेसर हो सकता है. साथ में 16 GB का रैम और 512 GB स्टोरेज है.
और तो और इस से बेहतर और आसान टाइपिंग के लिए इसका की-बोर्ड स्पेशल आर्किटेक्चर के साथ बनाया गया है. नए AsusPro की कीमत 999 डॉलर यानी लगभग 68,100 रुपये है. इसकी बिक्री मई से चालू होगी. आसुस अपने नए फोन ZenFone AR के लिए भी इस वक्त काफी चर्चा में है. जो 8GB रैम वाला दुनिया का पहला फोन है.
मार्किट में ये लैपटॉप जरूर देख करआये

No comments:

Post a Comment