Friday, 6 January 2017

CES 2017: अल्काटेल ने पेश किया 6 इंच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

अमरीका (लास वेगस) में आयोजित CES 2017 (कस्टमर इलेक्ट्रॉनिक शो) में अल्काटेल ने नया A-सीरीज स्मार्टफोन A3 XL पेश किया है जिसकी कीमत $200 (करीब 13,563 रुपए) रखी गई है। इसे 2017 की पहली तिमाही में एशिया प्रशांत और अफ्रीका में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। Alcatel A3 XL में 6 इंच की (1280 x 720) पिक्सल रिजॉल्यूशन को स्पोर्ट करने वाली एचडी डिस्प्ले मौजूद है। 1.1GHz क्वॉड-कोर मीडियाटेक MT8735B प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करने वाले इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment