Tuesday, 10 January 2017

ये गलतियां करती हैं आपके स्‍मार्टफोन को स्‍लो चार्ज

कई बार हम अपने फोन स्‍लो चार्ज होने पर उल्‍टा फोन का ही कसूर निकाल कर ब्रैंड को कोसने लगते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। इसका कारण कहीं न कहीं हम खुद होते हैं। ऐसे में हमें लगता है कि हमारा फोन या फोन की बैटरी खराब है। हो सकता है कि हमारी गलतियों की वजह से ऐसा हो रहा हो।
1. हम अपने फोन में Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ एक साथ यूज करते हैं। ये सभी चीजें एक साथ ऑन होने के कारण फोन स्लो चार्ज होता है। ऐसे में फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए इन सभी सेटिंग व सर्विसेस को ऑफ कर दें।
2. स्मार्टफोन को पर्सनल कम्प्यूटर से चार्ज करते समय उसकी चार्जिंग स्पीड बहुत स्लो होती है। साथ ही, अगर आप अपने फोन को वायरलेस चार्ज कर रहे हैं तब भी यह बहुत स्लो चार्ज होता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि फोन को चार्जर से ही चार्ज करें। अगर फोन की बैटरी एकदम लो हो गई हो, तभी किसी दूसरे मीडियम का उपयोग करना चाहिए।
3. स्‍मार्टफोन में बहुत सारी ऐप्स जैसे कि मेल, फेसबुक, टि्वटर चलते रहते हैं जो कि लगातार बैटरी कंज्यूम करते हैं। इससे आपका फोन स्लो चार्ज होता है। इसलिए फोन को चार्ज करते वक्त इन सभी बैकग्राउंड ऐप्स को टर्न ऑफ कर दें। तभी फोन चार्ज करें।
4. फोन को यूनिवर्सल चार्जर और लोकल एडॉप्टर से चार्ज करने से चार्जिंग बहुत स्लो होती है। इसलिए फास्ट चार्जिंग के लिए उसी एडॉप्टर का उपयोग करें जो आपके फोन के साथ आया है।
5. कई बार हमें फोन में गलत बैटरी मिल जाती है। कई मोबाइल कंपनियां बैड बैटरीज के स्लॉट वापस भी बुलवाती हैं।ऐसे में ऑनलाइन सर्च करें कि कहीं आपके फोन के साथ भी गलत बैटरी तो नहीं आ गई है जिससे फोन चार्ज नहीं हो रहा है। ऐसा होने पर मॉडल को प्रोवाइडर के पास जाकर रिप्लेस करें। कई बार बैटरी पुरानी होने पर भी फोन स्लो चार्ज होता है।
6. चार्जिंग के वक्त स्मार्टफोन का उपयोग करने से भी यह बहुत स्लो चार्ज होता है। फोन चार्ज करते वक्त उसका यूज कम से कम करें।

No comments:

Post a Comment