Thursday, 5 January 2017

सैमसंग या चाइनीज नहीं, ये रहा देश का सबसे प्रतिष्ठित मोबाइल फोन ब्रैंड

भले ही भारतीय मार्केट में सैमसंग और चाइनीज ब्रैंड्स के मोबाइल फोन जबरदस्त रूप से बिक रहे होंगे, लेकिन बात जहां नंबर वन ब्रैंड आती हैं तो ये कंपनियां काफी पीछे हैं। आपको बता दें कि साल 2017 के दुनिया की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता एपल को भारत के सबसे प्रतिष्ठित मोबाइल ब्रांडों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल हुआ है।

एपल के बाद सैमसंग और घरेलू ब्रांड माइक्रोमैक्स क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
नंबर वन ब्रैंड है एपलमीडिया विश्लेषण कंपनी ब्लूबाइट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियाज मोस्ट रेपुटेड मोबाइल फोन ब्रांड्स-2017 में एपल के आईफोन को सबसे ज्यादा सकारात्मक रूप से मीडिया में जगह मिली।

इस विश्लेषण में बिजनेस इंटेलीजेंस कंपनी टीआरए रिसर्च भी शामिल रही। इंडियाज मोस्ट रेपुटेड ब्रांड्स की मुख्य प्रवक्ता पूजा कौरा ने कहा है कि मोबाइल फोन उद्योग के हलचल भरे स्थान में जहां बहुत से ब्रांड उपभोक्ताओं का ध्यान खींचने का प्रयास कर रहे हैं। उपभोक्ता खरीदारी और सिफारिश साख के आधार पर करते हैं। यह खरीदारी के फैसले को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला होता है।

सूची में 12 देशों के इन ब्रैंड्स को किया शामिलचीन की मोबाइल निर्माता शाओमी और फिनलैंड की कंपनी नोकिया को क्रमश: चौथा और पांचवां स्थान मिला। इस रिपोर्ट में 12 देशों के 72 मोबाइल ब्रांडों को शामिल किया गया। इस सूची में 29 स्थानों पर भारतीय कंपनियां रहीं। चीन के ब्रांड लेनोवो, हुवेई और मोटोरोला, जो अब लेनोवो के स्वामित्व में हैं, को क्रमश: छठा, सातवां और आठवां स्थान मिला है। एलजी (दक्षिण कोरिया) और इंटेक्स टेक्नोलोजीज (भारत) को सूची में आखिरी स्थान मिला है।

No comments:

Post a Comment