हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि सोनी जल्दी ही अपने स्मार्टफोन में एंड्राॅयड 7.1.1 नूगा वर्जन लेकर आने वाला है. जिसके चलते सोनी के एक्सपीरिया एक्स स्मार्टफोन में एंड्राॅयड 7.1.1 नूगा वर्जन पेश किया जायेगा. सोनी का एक्सपीरिया एक्स स्मार्टफोन ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जो गूगल के लेटैस्ट मोबाइल आॅप्रेटिंग सिस्टम (एंड्राॅयड 7.1 नूगा वर्जन) के लिए डिजाइन नहीं किया गया है.
इसके बारे में एक्सपीरिया ब्लाॅग से मिली जानकारी में बताया गया है कि नए रिलीज का बिल्ड नम्बर 38.3ए.0.41 होगा. इसके साथ ही इसमें एंड्राॅयड 7.1 वर्जन के नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें दिए जाने वाले फंक्शन और फीचर्स में शाॅटकट के रूप में रिस्टार्ट बटन दिया जायेगा, जो पावर बटन को होल्ड करने पर दिखाई देगा.
एंड्राॅयड 7.1.1 नूगा अपडेट के आने के बाद कैमरा एप पहले से तेज काम करेगा. इसके अलावा नए अपडेट से सोनी एक्सपीरिया एक्स में दिसम्बर 2016 महीने के सिक्योरिटी पैच को भी शामिल किया जाएगा. सोनी इस नए रिलीज में प्लेस्टेशन 4 पी.एस.4 रिमोट प्ले को भी शामिल करेगी. इस नए वर्जन को जल्दी ही लाया जाने वाला है.
इसके बारे में एक्सपीरिया ब्लाॅग से मिली जानकारी में बताया गया है कि नए रिलीज का बिल्ड नम्बर 38.3ए.0.41 होगा. इसके साथ ही इसमें एंड्राॅयड 7.1 वर्जन के नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें दिए जाने वाले फंक्शन और फीचर्स में शाॅटकट के रूप में रिस्टार्ट बटन दिया जायेगा, जो पावर बटन को होल्ड करने पर दिखाई देगा.
एंड्राॅयड 7.1.1 नूगा अपडेट के आने के बाद कैमरा एप पहले से तेज काम करेगा. इसके अलावा नए अपडेट से सोनी एक्सपीरिया एक्स में दिसम्बर 2016 महीने के सिक्योरिटी पैच को भी शामिल किया जाएगा. सोनी इस नए रिलीज में प्लेस्टेशन 4 पी.एस.4 रिमोट प्ले को भी शामिल करेगी. इस नए वर्जन को जल्दी ही लाया जाने वाला है.
No comments:
Post a Comment