रिलायंस जिओ के द्वारा सितम्बर 2016 से फ्री में सिम और साथ ही फ्री इन्टरनेट, कॉल, मेसेज, अपने जिओ सिम यूजर को दे रहा है,और इसी के वजह आज रिलायंस जिओ भारत के नंबर वन टेलिकॉम कंपनी बन गया है, लेकिन आप सोच रहे होंगे की रिलायंस जिओ सिर्फ जिओ सिम बेचकर संतुष्ट हो जायेगे तो ये गलत है, रिलायंस जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अम्बानी जिओ सिम कार्ड के अलावा रिलायंस जिओ को हर भारतीय नागरिक की जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए यह 5 चीजे भविष्य के लिए सोच कर रखा है,
भविष्य के लिए 5 नया सोच -
01 भारत के सभी ग्रामीण / शहरी एरिया में रिलायंस जिओ पहुचाने के लिए सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन बनाना,
02 एक सस्ती ब्राडबैंड सर्विस शुरू करने के लिए पुरे भारत में फाइबर तारो का जाल बिछाना,
03 एंटरटेनमेंट से सम्बंधित एवम स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए APPS तैयार करना,
04 आईटी के दुवारा सभी उपकरणों के साथ आपका संवाद आसान बनाना,
05 सॉफ्टवेर और हार्डवेर का एक पूरा पारिस्थिक तंत्र तैयार करना,
रिलायंस जिओ भारत के सभी नागरिको के लाइफ में बदलाव लाने वाले है
No comments:
Post a Comment