मोबाइल की तरह अब साइकिल भी एंड्रॉयड सिस्टम पर काम करेंगी। दरअसल, स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी LeEco ने दो नई स्मार्ट साइकिल लॉन्च की हैं, जिनको स्मार्ट रोड बाइक और स्मार्ट माउंटेन बाइक नाम दिया गया है। यह दोनों साइकिलें एंड्रॉयड के मार्शमैलो बेस्ड बाइक ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगी। दोनो साइकिलों में टचस्क्रीन डिस्पले के साथ पहाड़ों पर चलने के स्मार्ट नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक साइकिल में LeEco का कस्टम बाइक ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। साथ ही, पॉवर के लिए 6,000 mAH की बैटरी लगी हुई है। दोनों मॉडलों में 4 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 410 CPU प्रोसेसर लगा हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक साइकिल में LeEco का कस्टम बाइक ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। साथ ही, पॉवर के लिए 6,000 mAH की बैटरी लगी हुई है। दोनों मॉडलों में 4 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 410 CPU प्रोसेसर लगा हुआ है।
रिपोर्ट कहती है कि इस साइकिल में जीपीएस, एक्सलरोमीटर, कंपास, बैरोमीटर, लाइट लेवल, व्हील स्पीड जैसे कई सेंसर लगे हुए हैं। इन सारे उपकरण की खास बात यह है कि सारे उपकरण वॉटरप्रूफ हैं। यानी की पानी, बरसात में साइकिल चलाने पर कोई खराबी नहीं आएगी। हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन 2017 की दूसरी तिमाही में नॉर्थ अमेरिका में इसकी सेल शुरू हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment