Thursday, 5 January 2017

कूलपैड ने इतनी कम कीमत में पेश किया तीन 4जी सिम वाला स्मार्टफोन

चीनी कंपनी कूलपैड ने भारत में अपना नया फोन कूलपैड मेगा 3 पेश किया है। यह फोन कूलपैड मेगा 2.5डी का अपग्रेडेड वर्जन है। कूलपैड के इस नए फोन की कीमत 6,999 रुपये है।
कूलपैड मेगा 3 में तीन 4जी सिमकार्ड लगाने की सुविधा है। इस फोन में 5.5 इंच का IPS HD (1280 x 720 पिक्सल) स्क्रीन है जो इस रेंज की ज्यादातर डिवाइसों में मिलते हैं। इसमें क्वैडकोर मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम, 16GB ऑनबोर्ड मेमोरी है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ऐंड्रायड के मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कस्टम यूआई है।
यह फोन इस्तेमाल करने में काफी स्मूद है, लेकिन जब आप गेम खेलने के दौरान कई ऐप पर एक साथ काम करते हैं तो यह थोड़ा धीमा हो जाता है। इसकी 3,050 mAh की बैटरी से यह 10-15 घंटों तक आसानी से चल जाता है। इसके अलावा आप फोन के 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से धीमी रोशनी में ही बिना फ्लैश के अच्छी सेल्फी ले सकते हैं। इसका पिछला कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का है जिससे दिन में अच्छी तस्वीरें आती है,
हालांकि यह फोन HD वीडियो के मामले में निराश करता है, क्योंकि उसमें रंग काफी हल्के नजर आते हैं। साथ ही भारी गेम खेलने के दौरान यह डिवाइस धीमा प्रतीत होता है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की यह एक एवरेज फ़ोन है। नीचे लिंक दी हुई है। देख लीजिए।
3 4G सिम वाला Coolpad Mega 3 (Champagne-White)

No comments:

Post a Comment