Friday, 6 January 2017

सात या आठ नहीं, पूरे 24 घंटे का बैटरी बैकअप देगा एलजी का ये लैपटॉप!

लैपटॉप कितना भी मंहगा क्यों ना हो अगर बैटरी बैकअप सही नहीं है तो वो बेकार है. आमतौर पर लोगों को इस परेशानी का सामना करना ही पड़ता है. पर अगर हम कहें आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है तो कैसा रहेगा.
जी हां इलेक्ट्रॉनिक गुड्स बनाने वाली कंपनी एलजी ने एक ऐसा लैपटॉप पेश किया है जो 24 घंटे का बैटरी बैकअप देगा. ये बात सुनने में थोड़ी अटपटी सी लगती है. पर एलजी ने सीईएस 2017 में इस लैपटॉप को लॉन्च करते समय ये दावा किया है.
एक बात जो खटकती है वो ये कि इसके बैटरी को टेस्ट करने के लिए जिस बेंचमार्क का इस्तेमाल किया है वह 10 साल पुराना है. इसके बारे में पूरी जानकारी देते हुए टेक वेबसाइट सानेट ने लिखा है कि एलजी ने इस लैपटॉप के बैटरी टेस्ट के लिए मोबाइलमार्क 2007 बेंचमार्क टूल का इस्तेमाल किया है जो कई सालों से विरोध किया जा रहा है.
इस बेंचमार्क में यूज़र लैपटॉप को बिना वाई-फाई और लो ब्राइटनेस लेवल पर इस्तेमाल करेंगे. जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में यूजर्स की जरूरतें पूरी तरह से बदल गईं हैं, इसलिए उम्मीद है कि लेटेस्टट बेंचमार्क टूल के साथ एलजी ग्राम 14 की बैटरी 20 घंटे तक ही चल सकेगी.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 14 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन (1080x1920 पिक्सल) है. अप्लाकेसंस के ईजी एक्सेस के लिए इसे इंटेल कबी लेक प्रोसेसर से लैस किया गया है. इतना ही नहीं इसे 16जीबी रैम से भी अपडेट किया गया है.
मेमोरी का पूरा ध्यान रखते हुए कंपनी ने इसे 512जीबी की एसडीडी स्टोरेज दी है तो आपको अपने डेटा, पसंदीदा गाने और मूवीज सेव करने के लिए बहुत जगह मिलेगी.कनेक्टिविटी की बात करें तो, इस फोन में दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक एचडीएमआई पोर्ट और वाई-फाई 802.11 एसी जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.
खास फीचर के तौर पर इसमें विंडोज़ हैलो सपोर्ट के लिए यह एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कोरिया के बाजारों में इसकी कीमत लगभग 80,900 रुपए रखी गई है. भारतीय बाजारों में ये कब तक आएगा और इसकी कीमत क्या होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

No comments:

Post a Comment