Saturday, 14 January 2017

अपने कोई भी सिम को जिओ नंबर में पोर्ट कैसे करे ? पूरा पढ़े -

अगर आप सोच रहे है की मेरा जिओ सिम नही है काश जिओ  सिम रहता तो मै फ्री में इन्टरनेट , कालिंग का लाभ लेता तो हम आपके लिए खुशखबरी लाये है , खुशखबरी ये है कि आप लोग कोई भी सिम को जिओ नंबर में पोर्ट कर सकते है |

जिओ नंबर में पोर्ट कैसे करे ?

स्टेप १ -  जिस नंबर को जिओ नंबर बनाना चाहते है उस नंबर से ये  मैसेज करे - PORT <space>अपना मोबाइल नंबर और भेज दे 1900 पर |

स्टेप २ - कुछ समय बाद आपको मैसेज आएगी उसमे porting ID होगा ,इस मैसेज को सेव कर दे|

स्टेप ३ -  अब playstore से myjio app इनस्टॉल कर ले फिर offer code generate कर ले |

अब offer code,porting ID, ID proof और  पासपोर्ट साइज़ फोटो लेकर रिलायंस डिजिटल स्टोर जाकर वही नंबर का जिओ सिम ले सकते है |

No comments:

Post a Comment