आमतौर पर देखा गया है कि लोग अपने स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी कम होने के कारण अपनी मनपसंद ऐप डॉउनलोड नहीं कर पाते है । इस सरखपाऊ मुसीबत से बचने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एप्स का कैच हमेशा डीलीट करते रहें। अपने फोन की सेटिंग्स में जायें, एप्लीकेशंस के अंदर मैनेज एप्लीकेशन पर क्लिक करें और सीलेक्ट करें ऑल टैब। एक-एक करके एप्लीकेशंस को सीलेक्ट करें और अनवॉंटेड एप्स का कैच डीलीट या क्लियर करें।
जितनी भी एप्स आप यूज करते हैं उनके अप्डेट्स की जरूरत आपको पड़ेगी इसलिए उन्हे अनइनस्टॉल ना करें। अगर फिर भी आप असंतुष्ट हैं तो आपको फैक्टरी सेटिंग रिसेट करना पडेगी। फोन की सेटिंग्स में जाए, क्लिक करें प्राइवसी उसमे पर्सनल डाटा और करें फैक्टरी रिसेट। फैक्टरी रिसेट से पहले कॉन्टेक्ट्स और जरूरी डाटा का बैकप लेना ना भूलें।
जितनी भी एप्स आप यूज करते हैं उनके अप्डेट्स की जरूरत आपको पड़ेगी इसलिए उन्हे अनइनस्टॉल ना करें। अगर फिर भी आप असंतुष्ट हैं तो आपको फैक्टरी सेटिंग रिसेट करना पडेगी। फोन की सेटिंग्स में जाए, क्लिक करें प्राइवसी उसमे पर्सनल डाटा और करें फैक्टरी रिसेट। फैक्टरी रिसेट से पहले कॉन्टेक्ट्स और जरूरी डाटा का बैकप लेना ना भूलें।
No comments:
Post a Comment