सरकार ने नए डिजाइन वाला पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। इसमें सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त खूबियां जोड़ी गई हैं ताकि इससे किसी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सके। इसमें सामग्री हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लिखी है। यह जानकारी आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने दी है।अब नए आवेदकों को दिया जा रहा है
यह नए रूप वाले पैन कार्ड को एनएसडीएल और यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड ने विकसित किया है। एक जनवरी से इसका वितरण शुरू कर दिया गया है। ये कार्ड नए आवेदकों को जारी किए जा रहे हैं।
QR CODE के साथ जुड़े कई सिक्योरिटी फीचर्स
सरकार ने इस कार्ड में नया फीचर क्विक रेस्पॉन्स (क्यूआर) कोड जोड़ा है, जिससे सत्यापन की प्रक्रिया में मदद मिलेगी। सरकार के अनुमान के अनुसार देशभर में हर साल ढाई करोड़ लोग पैनकार्ड के लिए आवेदन करते हैं।
HOW TO CHANGE OLD PAN CARD
अगर किसी व्यक्ति के पास पहले पैन कार्ड है और वो नया वाला पैन लेना चाहता है, तो वो 107 रुपये की फीस भरकर आवेदन कर सकता है।
नया पेनकार्ड इश्यू करवाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.htmlऊपर दी गयी लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
यहां पर नए पैन कार्ड के लिए यह विकल्प चुनें
पैन कार्ड को दोबारा जारी करवाने के लिए विकल्प चुनें
सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट का बटन दबांए।
यहां आपको एक संदेश दिखाई देगा जिसके नीचे एक बटन पर Continue with PAN Application Form लिखा होगा। इस पर क्लिक करें। अब वेबसाइट आपसे तीन विकल्प पूछेगी।
पहला : पेपरलेस प्रक्रिया से आवेदन करें। (ई-केवाईसी और ई-साइन)
दूसरा : आवेदन प्रक्रिया के बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना
तीसरा : आवदेन फॉर्म को भरकर डाक से भेजने का विकल्प
अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं तो आपको अपनी कुछ निजी जानकारियों के साथ आधार कार्ड का नंबर देना होगा।
दूसरी प्रक्रिया में निजी जानकारियां भरने के बाद एक ऑनलाइन रसीद जनरेट होगी, जिसका प्रिंट निकालकर उसे संबंधित दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना होगा:
इनकम टैक्स पैन सर्विस यूनिट
5वां फ्लोर, मंत्री स्टर्लिंग
प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8
मॉडल कॉलोनी दीप बंगला चौक के पास
पुणे-16
तीसरे विकल्प में आपको पैन कार्ड का आवेदन पत्र भरकर उसे आवश्यक दस्तावेज के साथ इस पते पर भेजना होगा:
5th Floor, Mantri Sterling
Plot No. 341, Survey No. 997 /8,
Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk,
Pune - 411 016.
Tel020 - 2721 8080
Fax020 - 2721 8081
पैन कार्ड की फीस नया पैन कार्ड बनवाने या फिर उसे री-इश्यू करवाने की फीस 107 रुपए है।
यदि पैन कार्ड बनवाने वाला व्यक्ति एनआरआई है तो यह फीस 994 रुपए है।
यह नए रूप वाले पैन कार्ड को एनएसडीएल और यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड ने विकसित किया है। एक जनवरी से इसका वितरण शुरू कर दिया गया है। ये कार्ड नए आवेदकों को जारी किए जा रहे हैं।
QR CODE के साथ जुड़े कई सिक्योरिटी फीचर्स
सरकार ने इस कार्ड में नया फीचर क्विक रेस्पॉन्स (क्यूआर) कोड जोड़ा है, जिससे सत्यापन की प्रक्रिया में मदद मिलेगी। सरकार के अनुमान के अनुसार देशभर में हर साल ढाई करोड़ लोग पैनकार्ड के लिए आवेदन करते हैं।
HOW TO CHANGE OLD PAN CARD
अगर किसी व्यक्ति के पास पहले पैन कार्ड है और वो नया वाला पैन लेना चाहता है, तो वो 107 रुपये की फीस भरकर आवेदन कर सकता है।
नया पेनकार्ड इश्यू करवाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.htmlऊपर दी गयी लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
यहां पर नए पैन कार्ड के लिए यह विकल्प चुनें
पैन कार्ड को दोबारा जारी करवाने के लिए विकल्प चुनें
सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट का बटन दबांए।
यहां आपको एक संदेश दिखाई देगा जिसके नीचे एक बटन पर Continue with PAN Application Form लिखा होगा। इस पर क्लिक करें। अब वेबसाइट आपसे तीन विकल्प पूछेगी।
पहला : पेपरलेस प्रक्रिया से आवेदन करें। (ई-केवाईसी और ई-साइन)
दूसरा : आवेदन प्रक्रिया के बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना
तीसरा : आवदेन फॉर्म को भरकर डाक से भेजने का विकल्प
अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं तो आपको अपनी कुछ निजी जानकारियों के साथ आधार कार्ड का नंबर देना होगा।
दूसरी प्रक्रिया में निजी जानकारियां भरने के बाद एक ऑनलाइन रसीद जनरेट होगी, जिसका प्रिंट निकालकर उसे संबंधित दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना होगा:
इनकम टैक्स पैन सर्विस यूनिट
5वां फ्लोर, मंत्री स्टर्लिंग
प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8
मॉडल कॉलोनी दीप बंगला चौक के पास
पुणे-16
तीसरे विकल्प में आपको पैन कार्ड का आवेदन पत्र भरकर उसे आवश्यक दस्तावेज के साथ इस पते पर भेजना होगा:
5th Floor, Mantri Sterling
Plot No. 341, Survey No. 997 /8,
Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk,
Pune - 411 016.
Tel020 - 2721 8080
Fax020 - 2721 8081
पैन कार्ड की फीस नया पैन कार्ड बनवाने या फिर उसे री-इश्यू करवाने की फीस 107 रुपए है।
यदि पैन कार्ड बनवाने वाला व्यक्ति एनआरआई है तो यह फीस 994 रुपए है।
No comments:
Post a Comment