ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी स्नैपडील ने इस साल की शुरूआत में सबसे बडी सेल शुरू की है। कंपनी ने इसे वेलकम 2017 नाम से शुरू किया है। स्नैपडील की इस डिस्काउंट सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, होम एप्लायंसेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर 70 फीसदी तक की भारी छूट दी जा रही है। ऐसे में इस सेल के तहत स्मार्टफोन लेना बहुत ही फायदे का सौदा साबित हो सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं उन हैंडसेट्स, लैपटॉप्स और टीवी के बारे में जिन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट आॅफर है।
— रेडमी नोट 3 को 11,999 रुपए में बेचा जा रहा है
— सैमसंग J2 प्रो (16 GB) की कीमत 9,490 रुपए रखी गई है
— आईफोन 5S (16 GB) को महज 17,499 रुपए में उपलब्ध कराया गया है
— आईफोन 7 (32 GB) अब 52,999 रुपए में मिल रहा है
— आईफोन 6S (32 GB) को 43,999 रुपए की कीमत में बेचा जा रहा है
— मोटो जी टर्बो को 9,299 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है
— एपल मैकबुक प्रो (13.3 इंच) को 49,999 रुपए में बेचा जा रहा है
— माइक्रोमैक्स स्पार्क 3 को मात्र 3,899 रुपए में बिक्री के लिए जारी किया गया है
— माइक्रोमैक्स कैनवास 5 (16 GB) की कीमत 7,499 रुपए रखी गई है— माइक्रोमैक्स 50 इंच स्मार्ट अल्ट्रा एचडी 4K एलईडी टीवी 59 फीसदी तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
अतिरिक्त डिस्काउंट भी हैस्नैपडील पर बेचे जा रहे उपरोक्त प्रोडक्ट्स पर डायरेक्ट डिस्काउंट के अलावा क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीददारी करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर यूजर्स को 15 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि स्नैपडील पर सभी प्रमुख क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के ईएमआई के तहत खरीदारी का भी आॅप्शन दे रही है।
— रेडमी नोट 3 को 11,999 रुपए में बेचा जा रहा है
— सैमसंग J2 प्रो (16 GB) की कीमत 9,490 रुपए रखी गई है
— आईफोन 5S (16 GB) को महज 17,499 रुपए में उपलब्ध कराया गया है
— आईफोन 7 (32 GB) अब 52,999 रुपए में मिल रहा है
— आईफोन 6S (32 GB) को 43,999 रुपए की कीमत में बेचा जा रहा है
— मोटो जी टर्बो को 9,299 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है
— एपल मैकबुक प्रो (13.3 इंच) को 49,999 रुपए में बेचा जा रहा है
— माइक्रोमैक्स स्पार्क 3 को मात्र 3,899 रुपए में बिक्री के लिए जारी किया गया है
— माइक्रोमैक्स कैनवास 5 (16 GB) की कीमत 7,499 रुपए रखी गई है— माइक्रोमैक्स 50 इंच स्मार्ट अल्ट्रा एचडी 4K एलईडी टीवी 59 फीसदी तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
अतिरिक्त डिस्काउंट भी हैस्नैपडील पर बेचे जा रहे उपरोक्त प्रोडक्ट्स पर डायरेक्ट डिस्काउंट के अलावा क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीददारी करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर यूजर्स को 15 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि स्नैपडील पर सभी प्रमुख क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के ईएमआई के तहत खरीदारी का भी आॅप्शन दे रही है।
No comments:
Post a Comment