अब डेस्कटॉप का समय जा चुका है. आजकल हर कोई अच्छे लैपटॉप की तलाश में लगा हुआ है. वैसे जब बाजार में आप जाते हैं तो आपके सामने एक से एक धमाकेदार ओपशंस होते हैं और आप इनको देख जैसे सबकुछ भूल जाते हैं. तो आइये आपको हम बताते हैं कि साल 2017 के लैपटॉप मॉडल्स जो धूम मचाने वाले हैं. वैसे यह लैपटॉप अब नई सदी की शुरुआत भी जैसे करने वाले हैं-
एसर स्पिन 7- यह लैपटॉप 7 वी जनरेशन का लैपटॉप बताया जा रहा है. इसका प्रोशेसर आई-7 है और रैम की बता की जाये तो वह 8 जीबी है. लैपटॉप इतना बेहतरीन बताया जा रहा है कि वह पलक झपकते ही काम करता है. साथ ही साथ इस लैपटॉप पर काम करना भी ख़ास है. आप चाहें तो इसकी एचडी स्क्रीन पर फिल्म का मजा भी शानदार तरीके से ले सकते हैं. अभी तक जो खबरें आ रही हैं उसके अनुसार इस लैपटॉप की कीमत कुछ 1 लाख के आसपास बताइ जा रही है.
लेनोवो योगा 700-एक शानदार लैपटॉप अगर आपको 50 हजार के अंदर मिल जाये तो इससे अच्छे बात और तो कुछ हो ही नहीं सकती है. छठी जनरेशन का यह लैपटॉप टच भी है और यह 360 डिग्री पर घूमता भी है. 8 जीबी का यह लैपटॉप शानदार तरीके से काम करता है. आपको बता दें कि 50 हजार की कीमत पर यह एक अच्छा लैपटॉप है.
लेनोवो योगा बुक- आप अगर और भी सस्ता कोई लैपटॉप या लैपटॉप बुक लेने की सोच रहे हो तो आपके लिए लेनोवो और भी एक अच्छा ऑप्शन लेकर आने वाला है. यह भी नई सदी की लैपटॉप बुक होगी. आप अगर इसको लेना चाहते हो तो यह कुछ 30 हजार के अंदर आपको मिल सकती है.
Dell inspiron- Dell inspiron की सीरीज वैसे इस साल भी नंबर वन पर रही है. 3 जनरेशन से लेकर 7 जनरेशन तक में इसके मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं. साल 2017 में भी Dell inspiron अपने कई मॉडल लेकर आने वाला है. आपको इसके नये मॉडल में कुछ तो गेमिंग मॉडल मिलने वाले हैं और कुछ सामान्य लोगों के लिए भी मॉडल इस साल आने वाले हैं. कीमत की बात करें तो इनकी कीमत 50 हजार से 35 हजार तक होगी. कम्पनी अपने कई मॉडल इस साल वापस भी लेने वाली है.
एसर स्पिन 7- यह लैपटॉप 7 वी जनरेशन का लैपटॉप बताया जा रहा है. इसका प्रोशेसर आई-7 है और रैम की बता की जाये तो वह 8 जीबी है. लैपटॉप इतना बेहतरीन बताया जा रहा है कि वह पलक झपकते ही काम करता है. साथ ही साथ इस लैपटॉप पर काम करना भी ख़ास है. आप चाहें तो इसकी एचडी स्क्रीन पर फिल्म का मजा भी शानदार तरीके से ले सकते हैं. अभी तक जो खबरें आ रही हैं उसके अनुसार इस लैपटॉप की कीमत कुछ 1 लाख के आसपास बताइ जा रही है.
लेनोवो योगा 700-एक शानदार लैपटॉप अगर आपको 50 हजार के अंदर मिल जाये तो इससे अच्छे बात और तो कुछ हो ही नहीं सकती है. छठी जनरेशन का यह लैपटॉप टच भी है और यह 360 डिग्री पर घूमता भी है. 8 जीबी का यह लैपटॉप शानदार तरीके से काम करता है. आपको बता दें कि 50 हजार की कीमत पर यह एक अच्छा लैपटॉप है.
लेनोवो योगा बुक- आप अगर और भी सस्ता कोई लैपटॉप या लैपटॉप बुक लेने की सोच रहे हो तो आपके लिए लेनोवो और भी एक अच्छा ऑप्शन लेकर आने वाला है. यह भी नई सदी की लैपटॉप बुक होगी. आप अगर इसको लेना चाहते हो तो यह कुछ 30 हजार के अंदर आपको मिल सकती है.
Dell inspiron- Dell inspiron की सीरीज वैसे इस साल भी नंबर वन पर रही है. 3 जनरेशन से लेकर 7 जनरेशन तक में इसके मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं. साल 2017 में भी Dell inspiron अपने कई मॉडल लेकर आने वाला है. आपको इसके नये मॉडल में कुछ तो गेमिंग मॉडल मिलने वाले हैं और कुछ सामान्य लोगों के लिए भी मॉडल इस साल आने वाले हैं. कीमत की बात करें तो इनकी कीमत 50 हजार से 35 हजार तक होगी. कम्पनी अपने कई मॉडल इस साल वापस भी लेने वाली है.
No comments:
Post a Comment