भारत में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर वाट्सएप के जरिए करीब 14 अरब संदेशों के आदान-प्रदान किए गए। इनमें से 32 फीसदी मीडिया के स्वरूप में थे। वाट्स एप ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर इस एप पर साझा किए गए संदेशों की संख्या अंतिम बार दिवाली के दौरान दर्ज संख्या से अधिक है। दिवाली पर एक दिन में 8 अरब संदेश भेजे गए थे।
इस अवसर पर कुल 3.1 अरब तस्वीरें, 70 करोड़ जीआईएफ और 61 करोड़ वीडियो वाट्स एप पर भेजे गए थे। भारत में वाट्सएप के पास 16 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
हालमें ही वॉट्सऐप ने जीआईएएफ इमेज शेयर करने का भी विकल्प लॉन्च किया था, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। नवंबर में यह फीचर आईफोन में तो दिसंबर में ऐंड्रॉयड में आ गया था।
कंपनी ने कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर इस एप पर साझा किए गए संदेशों की संख्या अंतिम बार दिवाली के दौरान दर्ज संख्या से अधिक है। दिवाली पर एक दिन में 8 अरब संदेश भेजे गए थे।
इस अवसर पर कुल 3.1 अरब तस्वीरें, 70 करोड़ जीआईएफ और 61 करोड़ वीडियो वाट्स एप पर भेजे गए थे। भारत में वाट्सएप के पास 16 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
हालमें ही वॉट्सऐप ने जीआईएएफ इमेज शेयर करने का भी विकल्प लॉन्च किया था, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। नवंबर में यह फीचर आईफोन में तो दिसंबर में ऐंड्रॉयड में आ गया था।
No comments:
Post a Comment