Wednesday, 4 January 2017

हॉनर 6X और V8 स्मार्टफ़ोन जल्द होगा भारत में लॉन्च

भारतीय बाज़ार में हॉनर जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है. बाज़ार में हॉनर 6x और V8 दस्तक दे सकते हैं. वैसे बता दें कि, अभी हाल ही में हॉनर मैजिक को चीन में उतारा गया है.
हॉनर V8 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर अगर नज़र डालें तो इसमें एक ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जो इस स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात है. इस स्मार्टफ़ोन में दो 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिया गए हैं, रियर कैमरे ड्यूल LED फ़्लैश, लेज़र ऑटोफोकस, BSI सेंसर, और f/2.2 अपर्चर से लैस है. इसके आलावा इस स्मार्टफ़ोन में एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन दो डिस्प्ले ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसके 32GB इंटरनल स्टोरेज वर्जन में 5.7-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है और यह एक 386ppi डिस्प्ले है, वहीँ इसके 64GB इंटरनल स्टोरेज वर्जन में 5.7-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है, और यह एक 515ppi वाली डिस्प्ले है.

No comments:

Post a Comment