Saturday, 14 January 2017

6GB RAM वाला ‘Samsung Galaxy C9 Pro’ भारत में ’18 जनवरी’ तक हो सकता है लॉन्च

Samsung अपने नए आगामी स्मार्टफ़ोन, Galaxy C9 Pro को 18 जनवरी तक भारत में लॉन्च कर सकता है | C9 Pro Samsung का mi-रेंज स्मार्टफोन है, जो अक्टूबर 2016 को 3,199 CNY (लगभग 31,700 रुपये) की कीमत के साथ चीन में लॉन्च हुआ था | लेकिन भारत में यह फ़ोन कंपनी के Galaxy A9 Pro (जिसकी कीमत 32,490 रुपये है) से अधिक मूल्य का हो सकता है |
हार्डवेयर क्षमताओं के मामले में यह फ़ोन कहीं आगे नज़र आता है | 6 इंच 1080p AMOLDED डिस्प्ले के साथ यह फ़ोन Qualcomm Snapdragon 653 प्रोसेसर से लैस है | साथ ही इसमें 6GB की RAM भी प्रदान की गई है |
इसके साथ ही यह 64GB की इंटरनल मैमोरी से भी लैस है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से बढ़ाया भी जा सकता है |
यह dualSIM फ़ोन Android Marshmallow आधारित TouchWiz UI और 4G LTE कनेक्टिविटी से भी लैस है | इस फ़ोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध करवाया गया है |
C9 Pro में आगे की तरफ़ फिंगरप्रिंट स्कैनर और चार्जिंग व अन्य डेटा सुविधाओं के लिए USB Type-C पोर्ट भी प्रदान किया गया है | इसके साथ ही यह फ़ोन 4,000mAh की तेज चार्ज होने वाली बैटरी से लैस है |
इन सभी विशेषताओं के चलते, यह फ़ोन शायद भारतीय बाज़ार में अपनी पहचान छोड़ने में कामयाब रहे | खैर ! Samsung के लिए भारतीय बाज़ार में फिर से अपनी छाप छोड़ने का यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है |

No comments:

Post a Comment