Samsung अपने नए आगामी स्मार्टफ़ोन, Galaxy C9 Pro को 18 जनवरी तक भारत में लॉन्च कर सकता है | C9 Pro Samsung का mi-रेंज स्मार्टफोन है, जो अक्टूबर 2016 को 3,199 CNY (लगभग 31,700 रुपये) की कीमत के साथ चीन में लॉन्च हुआ था | लेकिन भारत में यह फ़ोन कंपनी के Galaxy A9 Pro (जिसकी कीमत 32,490 रुपये है) से अधिक मूल्य का हो सकता है |
हार्डवेयर क्षमताओं के मामले में यह फ़ोन कहीं आगे नज़र आता है | 6 इंच 1080p AMOLDED डिस्प्ले के साथ यह फ़ोन Qualcomm Snapdragon 653 प्रोसेसर से लैस है | साथ ही इसमें 6GB की RAM भी प्रदान की गई है |
इसके साथ ही यह 64GB की इंटरनल मैमोरी से भी लैस है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से बढ़ाया भी जा सकता है |
यह dualSIM फ़ोन Android Marshmallow आधारित TouchWiz UI और 4G LTE कनेक्टिविटी से भी लैस है | इस फ़ोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध करवाया गया है |
C9 Pro में आगे की तरफ़ फिंगरप्रिंट स्कैनर और चार्जिंग व अन्य डेटा सुविधाओं के लिए USB Type-C पोर्ट भी प्रदान किया गया है | इसके साथ ही यह फ़ोन 4,000mAh की तेज चार्ज होने वाली बैटरी से लैस है |
इन सभी विशेषताओं के चलते, यह फ़ोन शायद भारतीय बाज़ार में अपनी पहचान छोड़ने में कामयाब रहे | खैर ! Samsung के लिए भारतीय बाज़ार में फिर से अपनी छाप छोड़ने का यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है |
हार्डवेयर क्षमताओं के मामले में यह फ़ोन कहीं आगे नज़र आता है | 6 इंच 1080p AMOLDED डिस्प्ले के साथ यह फ़ोन Qualcomm Snapdragon 653 प्रोसेसर से लैस है | साथ ही इसमें 6GB की RAM भी प्रदान की गई है |
इसके साथ ही यह 64GB की इंटरनल मैमोरी से भी लैस है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से बढ़ाया भी जा सकता है |
यह dualSIM फ़ोन Android Marshmallow आधारित TouchWiz UI और 4G LTE कनेक्टिविटी से भी लैस है | इस फ़ोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध करवाया गया है |
C9 Pro में आगे की तरफ़ फिंगरप्रिंट स्कैनर और चार्जिंग व अन्य डेटा सुविधाओं के लिए USB Type-C पोर्ट भी प्रदान किया गया है | इसके साथ ही यह फ़ोन 4,000mAh की तेज चार्ज होने वाली बैटरी से लैस है |
इन सभी विशेषताओं के चलते, यह फ़ोन शायद भारतीय बाज़ार में अपनी पहचान छोड़ने में कामयाब रहे | खैर ! Samsung के लिए भारतीय बाज़ार में फिर से अपनी छाप छोड़ने का यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है |
No comments:
Post a Comment