Saturday, 14 January 2017

अब सिर्फ 2000 में खरीदिए Google का स्मार्टफोन

गूगल भी ला रही 2 हजार का फोन

गौरतलब है कि गूगल भी सिर्फ 2000 रुपए का स्‍मार्टफोन लाने की तैयारी में है। यह जानकारी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद दी है। हाल में आईआईटी खडगपुर में छात्रों से बातचीत के दौरान उन्‍होंने गूगल की कुछ योजनाओं का भी खुलासा किया। पिचाई ने बताया कि वह भारत के लिए 30 डॉलर (करीब 2 हजार रुपए) का एंट्री लेवल का स्‍मार्टफोन बनाने पर फोकस कर रहे हैं। पिचाई के मुताबिक, गूगल जिस फोन पर काम कर रही है, इसमें स्‍मार्टाफोन के सभी बेसिक फीचर होंगे।

सरकार भी है गंभीर 

डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने एक और अहम् फैसले के तहत स्मार्टफोन कपनियों के साथ मिलाकर सस्ते स्मार्टफोन लाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। सरकार ने लोकल हैंडसेट वेंडर्स को फाइनैंशल ट्रांजैक्शंस की सुविधा देने वाले 2,000 रुपये से कम कॉस्ट के स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कहा है। सरकार का मानना है कि कैशलस इकॉनमी की उसकी योजना तब तक सफल नहीं हो सकती, जब तक ग्रामीण इलाकों तक सस्ते हैंडसेट उपलब्ध न करा दिए जाएं।

गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में एक मीटिंग बुलाई थी जिसमें स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों माइक्रोमैक्स, इंटेक्स, लावा और कार्बन ने भाग लिया था। सरकार ने इस मीटिंग में डोमेस्टिक हैंडसेट मेकर्स को ऐसे फोन बनाने के लिए कहा था जिनकी कीमत 2000 रुपए से कम हो।

No comments:

Post a Comment