तकनिकी की दुनिया में हैं रोज रोज नए आयाम देखने को मिलते है. ऐसे में जहा स्मार्टफोन की दुनिया में भी नए नए प्रयोग किये जा रहे है. वही यह लोगो के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहे है. हाल में स्मार्टफोन से जुडी एक और तकनिकी सामने आयी है. जिसमे अब आपकी आँखों में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नही होगी. वही आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा घर पर ही अपनी आँखों की जाँच कर सकेंगे. यह सब कुछ संभव होगा आईक्यू (EyeQue) नामक पर्सनल विजन ट्रैकर की मदद से.
आईक्यू (EyeQue) में हार्डवेयर (डिवाइस) और सॉफ्टवेयर (एप) साथ में काम करते है. इसमें आईक्यू डिवाइस को स्मार्टफोन से अटैच करने के बाद एप को ओपन कर आईक्यू में से स्मार्टफोन की स्क्रीन पर देखना पड़ेगा. इसमें प्लस और माइनस साइन की मदद से लाल और हरे बार को मिलाने से आँखों की जाँच आसानी से की जा सकती है. वही आपको चश्मा लगने की दशा में यह चश्मे का नंबर भी बता देगा. यह एप एंड्रॉयड और आई.ओ.एस. स्मार्टफोन्स के लिए फ्री में उपलब्ध है.
आपको बता दे कि आईक्यू (EyeQue) ट्रैकर को हाल ही में फिटनैस, स्पोट्र, और बायोटैक कैटेगरी में 2017 सी.ई.एस. इनोवेशन अवार्ड में भी शामिल किया गया था.
आईक्यू (EyeQue) में हार्डवेयर (डिवाइस) और सॉफ्टवेयर (एप) साथ में काम करते है. इसमें आईक्यू डिवाइस को स्मार्टफोन से अटैच करने के बाद एप को ओपन कर आईक्यू में से स्मार्टफोन की स्क्रीन पर देखना पड़ेगा. इसमें प्लस और माइनस साइन की मदद से लाल और हरे बार को मिलाने से आँखों की जाँच आसानी से की जा सकती है. वही आपको चश्मा लगने की दशा में यह चश्मे का नंबर भी बता देगा. यह एप एंड्रॉयड और आई.ओ.एस. स्मार्टफोन्स के लिए फ्री में उपलब्ध है.
आपको बता दे कि आईक्यू (EyeQue) ट्रैकर को हाल ही में फिटनैस, स्पोट्र, और बायोटैक कैटेगरी में 2017 सी.ई.एस. इनोवेशन अवार्ड में भी शामिल किया गया था.
No comments:
Post a Comment