Tuesday, 3 January 2017

jio सिम का किया ऐसा इस्तेमाल, जानकर चौंक जाएंगे आप

पीएम नरेंद्र मोदी देश को डिजिटल बनाने पर जोर दे रहे हैं। इस सपने को पूरा करने के लिए देश के सभी युवा अपना-अपना प्रयास भी कर रहे हैं। ऐसे ही वाराणसी के दसवीं क्लास के तीन दोस्तों ने खराब पड़े जियो सिम का उपयोग कर मात्र 80 रुपए में डिजिटल लॉक बनाया है।
क्या कहा इन धुरंधरों ने
हमसे बात करने पर अतुल, प्रियांशु और उज्ज्वल ने बताया- हमने खराब जियो सिम का प्रयोग एक्सपेरिमेंट के तौर पर किया है, जिसमें इंटरनेट का कोई भी इस्तेमाल नहीं होगा और ना ही किसी तरह की कॉल चार्ज की आवश्यकता है। इस सिम कार्ड की कोडिंग बदलकर इसे डिवाइस के रूप में इस्तेमाल किया गया है।
यह जियो डिजिटल लॉक बनाना बेहद ही सस्ता है और इस अविष्कार से मार्केट में डिजिटल के नाम पर हो रही मंहगी कमाई पर रोक लग सकेगी।
प्रोफेसर ने भी की तारीफ
बच्चों ने बताया कि इसे बनाने में खराब JIO 4G सिम के साथ ही गेयर सर्किट, सिम स्लॉट और बैटरी के माध्यम से ये लॉक बनाया है, जिसे बनाने में महज 7 दिनों का समय लगा है। बीएचयू आइआइटी के प्रोफेसर पी के मिश्रा भी छात्रों के इस कोशिश को सराह रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे लॉक तो बाजार में हैं पर बहुत महंगे हैं। ये कोशिश अच्छी और सस्ती है।
ऐसे होगा इस्तेमाल
1- जैसे होटलों में लॉक चाभी डालने पर बत्ती जलती है या दरवाजे खुलते है ऐसे ही इस लॉक को लगाए जाने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।
2- सिम स्लॉट डिवाइस में सिर्फ सिम को टच करने पर ही आप आपके घर का दरवाजा भी लॉक कर सकते हैं और फिर उसी सिम से ही दोबारा खोल भी सकते हैं।

No comments:

Post a Comment