Wednesday, 4 January 2017

पैनासोनिक ने लॉन्च किया 3GB रैम वाला फोन, कीमत बेहद कम


जापान की मोबाइल फोन और अन्य कंज्यूमर प्रोडटक्स बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक ने भारत में अपनी एलुगा सीरीज के तहत नया दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Eluga Prim मॉडल ने से पेश किया है। इस फोन की सबसे खास बात इसमें दी गई 3GB की पावरफुल रैम और 13 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा है। कंपनी ने इसे 10,290 रुपए की बजट रेंज में उतारा है। यह फोन 4G सपोर्ट करता है इसलिए इसमें Reliance jio सिम भी यूज कर सकते हैं।एलुगा प्रिम की सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें 4G नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है जिससें इसमें आप रिलायंस जिओ सिम यूज कर सकते हैं। इसके आलावा यह हैंडसेट 4जी एलटीई के अलावा वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) भी सपोर्ट करता है। एलुगा प्रिम में दो सिम लगती है। भारत में फिलहाल इसे गोल्ड कलर में ही उतारा गया है। इस फोन में व्हाइट डिस्प्ले पैनल दिया गया है जबकि इसका दूसरा वर्जन ब्लैक डिस्प्ले पैनल और गल मेटल सिल्वर कलर वाला है।
बडा डिस्पले और पावरफुल हार्डवेयरपैनासोनिक एलुगा प्रिम में 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है यानी इसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है। अच्छी परफॉर्मेंश के लिए कंपनी ने इस हैंडसेट में 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है। इस फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
पावरफुल कैमरा और बैटरीपैनासोनिक ने प्रिम में ट्रिपल एलईडी फ्लैश 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया है। इसमें सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने इसमें 2500 एमएएच पावरफुल बैटरी दी है। 4जी के अलाव यह फोन 3जी एचएसपीए+, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.0 समेत अन्य स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।

  • यहां मिलेगा कंपनी के मुताबिक पैनासोनिक एलुगा प्रिम स्मार्टफोन को फिलहाल ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए देशभर में उपलब्ध कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment