Xiaomi ने पिछले साल के अंत में तथा इस साल में बहुत सारे स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है जैसे कि Xiaomi Mi5, Xiaomi Mi 5S तथा Xiaomi Mi 5S Plus. लेकिन ऐसा लगता है Xiaomi के पास अभी और भी फोंस लाइन में है. चीन से आई एक रिपोर्ट ने यह खुलासा किया है कि कंपनी अभी एक और नए फ़ोन पर काम कर रही है जिसका नाम होगा Xiaomi Mi S. इस फ़ोन की खासियत यह है कि इसमें फ्लैगशिप स्तर के स्पेसिफिकेशन होंगे तथा यह फ़ोन लम्बाई-चौडाई में ज्यादा बड़ा नहीं होगा.
चीन के सोशल मीडिया Weibo पर आई इस रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi Mi S में 4.6 इंच का 2.5D Curved डिस्प्ले लगा हुआ होगा जिसमें फुल एचडी रेसोल्यूशन तथा 600-nit ब्राइटनेस है. फ़ोन के अन्दर स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट को 4GB रैम के साथ लगाया गया है. साथ ही साथ फ़ोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी है. फ़ोन की बैटरी 2600mAh की है तथा इसमें क्वालकॉम का Quick Charge 3.0 टेक्नोलॉजी है.
फ़ोन का कैमरा डिपार्टमेंट मध्यम स्तर के फ़ोन जैसा है. फ़ोन के पीछे 12 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है जो कि ड्यूल LED फ़्लैश, 4K विडियो रिकॉर्डिंग, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस तथा सोनी की IMX378 सेंसर से लैश है. फ़ोन का फ्रंट कैमरा 4 मेगापिक्सल का जिसमें f2.0 aperture है तथा यह फुल एचडी विडियो रिकॉर्ड कर सकता है. फ़ोन के फ्रंट पर “Home Key” होगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ होगा.
Xiaomi Mi S की लम्बाई-चौड़ाई तथा वजन क्रमशः 128.3X64.2X8.2 तथा 138 ग्राम है. रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन में सारी स्टैण्डर्ड कनेक्टिविटी सुविधाएं होगी लेकिन सबसे ख़ास है इसका USB Type-C कनेक्टर. इसके अलावा फ़ोन के बारे में कोई और जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
खुशख़बर !! अमेजन पर सेल माइक्रोमैक्स का 12249 रुपये का फोन मिल रहा मात्र 5799 रुपये मै
चीन के सोशल मीडिया Weibo पर आई इस रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi Mi S में 4.6 इंच का 2.5D Curved डिस्प्ले लगा हुआ होगा जिसमें फुल एचडी रेसोल्यूशन तथा 600-nit ब्राइटनेस है. फ़ोन के अन्दर स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट को 4GB रैम के साथ लगाया गया है. साथ ही साथ फ़ोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी है. फ़ोन की बैटरी 2600mAh की है तथा इसमें क्वालकॉम का Quick Charge 3.0 टेक्नोलॉजी है.
फ़ोन का कैमरा डिपार्टमेंट मध्यम स्तर के फ़ोन जैसा है. फ़ोन के पीछे 12 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है जो कि ड्यूल LED फ़्लैश, 4K विडियो रिकॉर्डिंग, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस तथा सोनी की IMX378 सेंसर से लैश है. फ़ोन का फ्रंट कैमरा 4 मेगापिक्सल का जिसमें f2.0 aperture है तथा यह फुल एचडी विडियो रिकॉर्ड कर सकता है. फ़ोन के फ्रंट पर “Home Key” होगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ होगा.
Xiaomi Mi S की लम्बाई-चौड़ाई तथा वजन क्रमशः 128.3X64.2X8.2 तथा 138 ग्राम है. रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन में सारी स्टैण्डर्ड कनेक्टिविटी सुविधाएं होगी लेकिन सबसे ख़ास है इसका USB Type-C कनेक्टर. इसके अलावा फ़ोन के बारे में कोई और जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
खुशख़बर !! अमेजन पर सेल माइक्रोमैक्स का 12249 रुपये का फोन मिल रहा मात्र 5799 रुपये मै
No comments:
Post a Comment