Monday, 2 January 2017

अब हर कोई खरीद सकेगा आईफोन, भारत में प्लांट लगाएगी एप्पल

जल्द ही आम आदमी भी एप्पल के आईफोन रखने के सपने को पूरा कर सकेगा. जी हां एप्पल जल्द ही भारत में अपना प्लांट लगाएगी और आईफोन अब यही बनेंगे. एप्पल ने प्लांट लगाने के लिए बेंगलुरु को चुना है.
अंतरराष्ट्रीय पटल पर बेंगलुरु तेजी से भारत की 'सिलिकॉन वैली' के रूप में उभर रहा है. 'मेक इन इंडिया' अभियान से जुड़ने वाली दुनिया की मेजर टेक कंपनियां दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और चेन्नई जैसे भारतीय आईटी हब छोड़ बेंगलुरु का रुख कर रही हैं.बेंगलुरु साल 2016 की ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में जगह बनाने वाला एकमात्र भारतीय और सिंगापुर के बाद दूसरा एशियाई शहर है.
अगर ऐसा होता है तो प्पल भारत में आईफोन की असेंबलिंग शुरू कर देगा तो लोकल असेंबलिंग से एप्पल के भारत में अपने स्टोर्स खोलने का रास्ता साफ होगा। इसके साथ, उसे 10 पर्सेंट का टैक्स फायदा भी मिलेगा. इससे एप्पल के फोनों के रेटों में भी कमी आएगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक एप्पल के लिए भारत में असेंबलिंग ऑपरेशन शुरू करने वाली है. दुनिया में स्मार्टफोन का मार्केट सबसे तेजी से भारत में बढ़ रहा है.

No comments:

Post a Comment