Tuesday, 3 January 2017

कोई और भी चला सकता है आपका वाट्सएप अकाउंट, हो जाएं सावधान

वाट्स्कैन ऐप क्या आप वॉट्सएप यूजर हैं, क्या आप अपना स्मार्टफोन दोस्तों या परिचितों से शेयर करते हैं या आपका इंटरनेट हर समय ऑन रहता है, यदि हां तो आपको सावधान होने की सख्त जरूरत है।
क्योंकि आपकी एक चूक चंद सेकंड में आपकी सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है। वजह, गूगल प्ले स्टोर पर धड़ल्ले से डाउनलोड किया जा रहा ‘वाट्स्कैन’ ऐप है। इस फ्री एप को डाउनलोड कर खुराफाती प्रवृत्ति के लोग धोखे से आपका मोबाइल लेकर आपके वाट्सएप अकाउंट को अपने मोबाइल से हैंडल कर सकते हैं।
ऐसे काम करता है वाट्स्कैन ऐप
यदि किसी यूजर ने वाट्स्कैन नामक ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया है, तो वह अपने साथी या अन्य का स्मार्टफोन लेकर क्यूआर कोड के जरिए नंबर स्कैन कर सकता है। सरल शब्दों में इसके लिए बस कुछ पल के लिए आपको वह मोबाइल लेना होगा, जिसका अकाउंट आप अपने मोबाइल में ओपन करना चाह रहे हैं।
इसके बाद जो अकाउंट ओपन होगा उसके मैसेज आप आसानी से पढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं, अन्य व्यक्ति आपके वाट्सअप से किसी से भी चैटिंग कर सकते हैं। संभव है कि आपके अकाउंट से अन्य द्वारा यदि किसी को आपत्तिजनक मैसेज कर दिया तो तात्कालिक रूप से फसेंगे आप ही।
गूगल प्ले स्टोर वाट्स्कैन ऐप फॉर वॉट्सअप फ्री में उपलब्ध है।
ऐप ओपन होने पर भाषा चुनने का ऑप्शन आता है।
इसके बाद पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन आता है।
इसके बाद क्यूआर कोड मोबाइल की स्क्रीन पर नजर आएगा। जिससे दूसरा अकाउंट ओपन होता है।
क्यूआर कोड किसी भी वाट्सएप अकाउंट से स्कैन करने पर वह अकाउंट वाट्स्कैन ऐप पर भी चालू हो जाता है।
इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर दूसरे के वॉट्सएप के मैसेज और फोटो शो होने लगते है।

ये है बचने के उपाय
जब भी अपना मोबाइल किसी से शेयर करें तो मोबाइल लेने वाले की गतिविधि पर नजर रखें।
मोबाइल शेयरिंग के वक्त अपना इंटरनेट बंद कर दें।
वाट्सएप ओपन करने के लिए अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड डालकर रखें।
मोबाइल वापस मिलने पर सबसे पहले चेक करें कि आपके वाट्सएप का यूज तो नहीं हुआ।
आशंका होने पर तत्काल अपना स्मार्टफोन री-स्टार्ट करें या पासवर्ड री-सेट करें।

No comments:

Post a Comment