Sunday, 1 January 2017

मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिये 5 बढ़िया एंड्राइड apps

Android मोबाइल आज हमारे लिये एक तरह का कंप्यूटर बन गया है मार्किट में ऐसे बहुत से ऐप्प आ गये है जो smartphone aaplication है उनकी मदद से हम अपने Android मोबाइल में वो सारा काम कर सकते है जो आज कंप्यूटर से हो रहा है। कई बार हमें स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्ड करने की जरुरत पड़ती है लेकिन हम अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्ड नहीं कर पाते है इस वजह से मैं आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे ही android apps के बारे में बता रहा हूँ जिनसे आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है।

दरअसल मार्किट में इतने ज्यादा application आ गये है जिनसे हम अपनी हर च्वाइस पूरी कर सकते है और अपनी मन पसंद जानकारी हासील कर सकते है। इन ऐप्प में से बहुत से application ऐसे है जिनसे हम अपने स्मार्टफोन से कंप्यूटर के बराबर काम कर सकते है। इसलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे ही बढ़िया स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप्प के बारे में बता रहा हूँ जिन ऐप्प की मदद से आप भी अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हो।

इन्टरनेट पर आपको बहुत से ऐसे ऐप्प मिल जायंगे जो स्मार्टफोन स्क्रीन रिकॉर्डर है मगर उन सभी ऐप्प में से टॉप स्मार्टफोन स्क्रीन रिकॉर्डर ढूँढना बड़ा मुश्किल हो जाता है इस वजह से मैं आपको 5 बढ़िया ऐप्प बता रहा हूँ जिनसे आपका काम आसान हो जायेगा। चलिये पढ़ते है स्मार्टफोन स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप्प के बारे में जिनकी मदद से आप भी अपने मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है।

मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाले 5 बढ़िया एंड्राइड apps?
जिन मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप्प के बारे में मैं आपको बता रहा हूँ उन ऐप्प की मदद से आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के अलावा और भी बहुत से काम कर सकते है। ये 5 ऐप्प बिल्कुल फ्री है आप इन ऐप्प को बिना पैसा खर्च किये इस्तेमाल कर सकते हो और अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए आप इन ऐप्प को फ्री डाउनलोड भी कर सकते है।

1. AZ Screen Recorder 

AZ Screen Recorder ऐप्प आपके लिये बहुत फायेदमंद है अक्सर ऐप्प ऐसे होते है जिन्हें इस्तेमाल करने के लिये आपको अपना स्मार्टफोन रूट करना पड़ता है लेकीन इस ऐप्प को इस्तेमाल करने के लिये आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्युकी इस ऐप्प को आप बिना रूट किये मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते हो। इस ऐप्प को specialy लोलीपोप के लिए बनाया गया है। इस ऐप्प में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के बहुत से features होते है जिनसे आप ये जान सकते है की क्या रिकॉर्ड करना है बस आपके फोन का कैमरा बढ़िया होना चाहिये। ये स्क्रीन रिकॉर्डर आपके लिए मददगार साबित होगा।

2. SCR Screen Recorder

SCR Screen Recorder एक बहुत बढ़िया स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप्प है जो बिल्कुल सिंपल है इस ऐप्प की मदद से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है इस ऐप्प रिकॉर्डर से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन 3 मिनट तक रिकॉर्ड कर सकते हो। यानि ये ऐप्प आपको 3 मिनट का विडियो बना सकता है।

आपने अभी ऊपर वाले ऐप्प रिकॉर्डर के बारे में पढ़ा होगा जिसका इस्तेमाल हम अपने फोन को बिना रूट किये कर सकते है लेकिन ये ऐप्प ऐसा नहीं है इसका इस्तेमाल आप केवल रूट किये हुये मोबाइल से ही कर सकते है। इस स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप्प के लिये आपका मोबाइल रूट किया हुआ होना चाहिये और साथ में आपका स्मार्टफोन kitkit 4.4 से ज्यादा सपोर्ट version होना जरुरी है।

3. Mobizen Screen Recorder

Mobizen Screen Recorder ये बहुत अच्छा ऐप्प है इस ऐप्प से आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन भी रिकॉर्ड कर सकते हो। मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के साथ साथ आप इस ऐप्प से अपने स्मार्टफोन की डाटा कंप्यूटर में डाल सकते है। यानि आप अपने मोबाइल की फाइल कंप्यूटर में ट्रान्सफर कर सकते है। इस ऐप्प को आप अपने कंप्यूटर से जोड़कर अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है।

Mobizen ऐप्प को पहले गेम रिकॉर्डिंग के लिये बनाया गया था लेकिन अब आप इस ऐप्प से अन्य रिकॉर्डिंग भी की कर सकते हो। अगर आप इस स्क्रीन रिकॉर्डर को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर कोई भी गेम स्टार्ट करोंगे तो आपके कंप्यूटर में आपके गेम की रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जायेगी।

इस स्क्रीन रिकॉर्डिंग applications को आप बिना रूट किये मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इस ऐप्प को इस्तेमाल करने के लिये आपका स्मार्टफोन 4.2 android version सपोर्ट करना चाहिये।

4. REC Screen Recorder

इस ऐप्प से आप अपने मोबाइल में विडियो और ऑडियो दोनों रिकॉर्ड कर सकते है। जब आप इस ऐप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करोंगे तो आपके मोबाइल पर रिकॉर्ड का एक बटन show होगा आप इस बटन से जब चाहे अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग स्टार्ट कर सकते है और विडियो भी बना सकते है। ये स्क्रीन रिकॉर्डर स्टार्ट होने के बाद आपको 10 सेकंड का समय देगा आप इन 10 सेकंड में अपने स्मार्टफोन को अच्छी तरह सेट कर सकते है।

इस ऐप्प को आप बिना रूट किये मोबाइल से भी इस्तेमाल कर सकते है इस ऐप्प के लिये आपका स्मार्टफोन 4.2 एंड्राइड support होना जरुरी है।

5. Telecine

Telecine applications मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिये बहुत बढ़िया apps है इस apps को आप google play store से बिल्कुल free dawnload कर सकते है। इस apps का इस्तेमाल करने के लिये आपको कोई पेय नहीं करना है। ये ऐप्प 5 स्टार rating ऐप्प में से ही है जिसकी rating high है स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिये ये apps आपके लिए No. 1 रहेगा। साथ ही इसका इस्तेमाल करने के लिये आपका android मोबाइल रूट किया हुआ होना जरुरी नहीं है।

इन 5 applications से आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्ड जरुर कर सकते है आप ये apps आप google play store से बिल्कुल free Download कर सकते है।

No comments:

Post a Comment