मोबाइल जगत के लिए साल 2016 बेहद ही रोमांचक और दिलचस्प रहा, क्योंकि इस साल कई दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए और वो भी कम दामों में । अब साल 2017 शुरू हो चुका है और इसके साथ ही स्मार्टफोन और भी इंटेलिजेंट होने वाले हैं।
इन स्मार्टफोन्स के फीचर सिर्फ सॉफ्टवेयर के लेवल पर ही नहीं हार्डवेयर के लेवल पर भी बेहद स्मार्टली काम करेंगे। अगले साल आने वाले दमदार स्मार्टफोन्स की लिस्ट में कई नाम शामिल हैं। एक नजर उन स्मार्टफोन्स पर...
iPhone 8:
एप्पल आईफोन की 10वीं सालगिरह इसी साल है और इस अवसर पर कंपनी आईफोन- 8 लॉन्च कर सकती है। इसमें ओलेड डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग, मल्टी सेंसर कैमरा और एक मॉडल में बेजेल लैस स्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है। इसके सितम्बर या अक्टूबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है है।
सैमसंग गैलेक्सी X
सैमसंग गैलेक्सी X फोन का भी लोगों बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फोन की बड़ी खासियत ये है इसकी स्क्रीन को फोल्ड किया जा सकता है। यह फोन इस कदर फोल्ड हो सकेगा कि आप इसे अपनी कलाई पर भी बांध पाएंगे।
नोकिया D1C
नोकिया, स्मार्टफोन की दुनिया में वापसी कर रहा है। नोकिया ने अपने अगल साल आने वाले हैंडसेट D1C की घोषणा कर दी है। इसमें होम, पावर और वॉल्यूम जैसा कोई बटन नहीं होगा। इसके अलावा इसमें सैमसंग एज 7 की कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी।
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस फ़ोन
इस फोन के साथ काफी उम्मीद लगाई जा रही हैं। यह सिर्फ एक फोन ही नहीं, बल्कि अपने आप में एक पूरे कंप्यूटर का काम करने वाला होगा। यह माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे बड़ा फ्लैगशिप डिवाइस होने वाला है। इसमें 21 मेगापिक्सल का दमदार रियर कैमरा और 18 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी S8
सैमसंग गैलेक्सी एस 8 का सभी को इंतजार है। गैलेक्सी एस 8 में बेजेल लैस स्क्रीन और उसी में फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की भी उम्मीद है। इसके अलावा इसमें 4K स्क्रीन और पर्सनल असिस्टेंट के दिए जाने की भी उम्मीद है।
इन स्मार्टफोन्स के फीचर सिर्फ सॉफ्टवेयर के लेवल पर ही नहीं हार्डवेयर के लेवल पर भी बेहद स्मार्टली काम करेंगे। अगले साल आने वाले दमदार स्मार्टफोन्स की लिस्ट में कई नाम शामिल हैं। एक नजर उन स्मार्टफोन्स पर...
iPhone 8:
एप्पल आईफोन की 10वीं सालगिरह इसी साल है और इस अवसर पर कंपनी आईफोन- 8 लॉन्च कर सकती है। इसमें ओलेड डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग, मल्टी सेंसर कैमरा और एक मॉडल में बेजेल लैस स्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है। इसके सितम्बर या अक्टूबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है है।
सैमसंग गैलेक्सी X
सैमसंग गैलेक्सी X फोन का भी लोगों बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फोन की बड़ी खासियत ये है इसकी स्क्रीन को फोल्ड किया जा सकता है। यह फोन इस कदर फोल्ड हो सकेगा कि आप इसे अपनी कलाई पर भी बांध पाएंगे।
नोकिया D1C
नोकिया, स्मार्टफोन की दुनिया में वापसी कर रहा है। नोकिया ने अपने अगल साल आने वाले हैंडसेट D1C की घोषणा कर दी है। इसमें होम, पावर और वॉल्यूम जैसा कोई बटन नहीं होगा। इसके अलावा इसमें सैमसंग एज 7 की कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी।
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस फ़ोन
इस फोन के साथ काफी उम्मीद लगाई जा रही हैं। यह सिर्फ एक फोन ही नहीं, बल्कि अपने आप में एक पूरे कंप्यूटर का काम करने वाला होगा। यह माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे बड़ा फ्लैगशिप डिवाइस होने वाला है। इसमें 21 मेगापिक्सल का दमदार रियर कैमरा और 18 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी S8
सैमसंग गैलेक्सी एस 8 का सभी को इंतजार है। गैलेक्सी एस 8 में बेजेल लैस स्क्रीन और उसी में फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की भी उम्मीद है। इसके अलावा इसमें 4K स्क्रीन और पर्सनल असिस्टेंट के दिए जाने की भी उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment