Wednesday, 25 January 2017

जियो सिम के ये तीन प्रॉब्लम चुटकियों में करें सॉल्व

रिलायंस जिओ सिम हर कोई इस्तेमाल करना चाहता है, लेकिन कई लोगों को अब तक सिम नहीं मिल पाई है। इसके लिए कंपनी ने ऑफलाइन स्टोर्स के साथ ऑनलाइन सिम देने की सुविधा शुरू कर दी है। वहीं, जिन यूजर्स को सिम मिल गई है, उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार फोन में सिम लगाते ही यूजर्स को कई परेशानियां आती हैं। यूजर रिव्यू और खबरों के मुताबिक, जिओ सिम से जुड़ी ऐसी कई प्रॉब्लम्स हैं, जो स्मार्टफोन में लगाने के बाद शुरू हो जाती हैं। हालांकि, यह बिल्कुल भी जरुरी नहीं कि यह परेशानियां सभी यूजर्स के साथ आएं। ऐसे में हम यूजर्स की 3 बड़ी प्रॉब्लम्स का हल लेकर आए हैं।
सिम स्लॉट प्रॉब्लम:
स्मार्टफोन में जिओ सिम लगाने पर सबसे पहली परेशानी सिम स्लॉट की आती है। यह परेशानी सबसे ज्यादा डुअल सिम यूजर्स के साथ आती है। जिओ सिम को स्मार्टफोन के पहले सिम स्लॉट में इंसर्ट करना है। ऐसे में अगर आपका पहला स्लॉट माइक्रो और दूसरा मिनी है, तब पहली सिम को दूसरे स्लॉट में लगाने की प्रॉब्लम आएगी।
सॉल्यूशन:
अगर यूजर्स के साथ मिनी और माइक्रो सिम स्लॉट की प्रॉब्लम आती है, तब उसे सिम एडॉप्टर लेकर रखना होगा। यदि एडॉप्टर के साथ सिम सही तरह से काम नहीं करती, तब उसे नई सिम लेना पड़ेगी।
नेटवर्क प्रॉब्लम:
जिओ यूजर्स को नेटवर्क की बहुत परेशानी आती है। ऐसे कई यूजर्स रहे हैं जिनके मोबाइल पर सिम लगाने के बाद कई दिनों तक नेटवर्क नहीं आए। इस मामले पर कंपनी ने साफ कहा है कि इस बार महज 5 मिनट में ही सिम एक्टिवेशन प्रॉसेस पूरा कर दिया जाएगा।
सॉल्यूशन:
इसके लिए यूजर्स को Settings > Mobile Networks > Preferred Network Type > LTE सेलेक्ट करना है। अगर आपका फोन डुअल सिम है, तो हो सकता है एक स्लॉट 4G को सपोर्ट न करता हो। ऐसे में जिओ सिम को पहले स्लॉट में लगाएं।
सेटिंग प्रॉब्लम:
डुअल सिम स्मार्टफोन में सिम स्लॉट करने पर सारी सेटिंग बदल जाती है। इसका मतलब अगर आपके फोन के पहले स्लॉट में कोई और सिम लगी हुई है, और उसी स्लॉट में आप जिओ सिम लगाते हैं, तो स्मार्टफोन की कई सेटिंग चेंज हो जाती हैं। इस वजह से इंटरनेट और कॉलिंग की प्रॉब्लम आ सकती है।
सॉल्यूशन:
इसके लिए सिम कार्ड सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद कनेक्टिविटी, कॉल्स, मैसेज और डाटा की सेटिंग को बदलना होगा। यूजर यहां पर जिस सिम को प्रिफर्ड रखना चाहते हैं रख सकता हैं।

Tuesday, 24 January 2017

सावधान! कहीं आप भी तो नहीं करते मोबाइल की बैटरी को फुल चार्ज

क्या  आपके स्मार्टफोन में भी बैटरी ड्रेन की समस्या आती है?  चाहे  आपने अपना फोन 100% क्यों ना चार्ज किया हो. अगर आप ऐसा करते हैं तो तुरंत बंद कर दें.
बैटरी कमजोर होने का सबसे बड़ा कारण गलत तरीके से स्मार्टफोन को चार्ज करना.
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं किस तरह से फोन चार्ज करने से बढ़ जाएगी आपकी बैटरी की उम्र :
* जब आपके स्मार्टफोन की बैट्री फुल चार्ज हो जाए तो चार्जर से फोन को अलग कर दें क्योंकि 100% चार्ज होने के बाद भी चार्ज होते रहने पर बैट्री की लाइफ जल्द खत्म हो जाती है यानी बैटरी ज्यादा दिन नहीं चलती.
* फोन को 100 फीसदी चार्ज करने से बचें. हमें फोन की बैटरी को सुरक्षित रखना है, तो फोन की बैटरी को 100 फीसदी चार्ज होने से पहले पॉवर प्लग से अलग कर दें. लिथियम ऑयन बैटरी बिना पूरी तरह से चार्ज हुए बगैर ज्यादा बेहतर तरीके से काम करती है. उस पर ज्यादा भार नहीं पड़ता.
* जब जरूरत हो, तभी चार्ज मोबाइल करें. मोबाइल की बैटरी जब 10 फीसदी तक पहुंच जाए, तभी चार्जिंग पर लगा दें. पूरी तरह से बैटरी के खत्म होने का इंतजार न करें.
* जीपीएस आधारित ऐप को बंद कर के रखें. जब जरूरत हो, तभी ऐसे फीचर्ज का इस्तेमाल करें. ये फीचर्स बैटरी बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
* स्मार्टफोन को गर्म जगह पर न रखें. आपने नोटिस किया होगा कि चार्ज होने के बाद आपकी बैटरी गरम हो जाती है. ऐसे में अपने फोन को गरम जगहों या किसी डिवाइस के ऊपर रखकर चार्ज करने से बचना होगा.

  • * फोन को कूल रखें. स्मार्टफोन के जैकेट पर भी ध्यान रखें ताकि फोन गर्म न हो सके. अगर आप गर्मी या धूप में निकलते हैं तो फोन को कवर में रखें. इससे फोन की बैट्री की उम्र बढ़ेगी.

Thursday, 19 January 2017

बड़ी खबरः 30 जून तक बढ़ेगा रिलायंस जियो का ऑफर!

रिलायंस जियो यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. खबरें हैं कि 31 मार्च 2017 को समाप्त हो रहे रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में थोड़ा सा हेरफेर करके नया ऑफर पेश किया जा सकता है जिसकी वैधता 30 जून 2017 तक होगी. संभवता जियो इस दौरान बेहद मामूली कीमत लेकर यूजर्स को तमाम फायदे देगा.
विश्लेषकों की मानें तो रिलायंस जियो फिलहाल अपने नेटवर्क को और मजबूत करने के अलावा यूजर्स को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने की तैयारी में जुटा है. इसके चलते वो लगातार कुछ न कुछ नए अपग्रेड कर रहा है.
इसी कड़ी में वो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के बाद एक नया प्लान पेश कर सकता है. बताया जा रहा है कि जियो फिलहाल नए टैरिफ प्लान को बनाने में जुटा हुआ है, जो 30 जून 2017 तक वैध रहेगा.
उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस जियो द्वारा हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के बाद हैप्पी होली ऑफर पेश किया जाएगा. इस ऑफर के अंतर्गत यूजर्स को एक प्लान दिया जाएगा. हालांकि जहां पहले रिलायंस जियो की सभी सेवाएं बिल्कुल मुफ्त थी, इस नए प्लान के अंतर्गत यूजर्स से कुछ मामूली शुल्क वसूला जाएगा.
संभवता रिलायंस जियो अपने यूजर्स से 100 रुपये मासिक शुल्क लेगा जिसमें वो 4G इंटरनेट डाटा पैक मुहैया कराएगा और बाकी कॉलिंग-एसएमएस-रोमिंग सर्विस मुफ्त ही होगी.
रिलायंस जियो द्वारा अपने यूजर्स को दिए जा रहे एक के बाद एक नए ऑफर्स के चलते इसके ग्राहकों का आंकड़ा 7.2 करोड़ के पार पहुंच चुका है. 5 सितंबर 2016 से आधिकारिक रूप से लॉन्च हुए जियो के साथ यूजर्स के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है.
जहां पहले रिलायंस जियो सिम लेने के लिए लोग रात-रातभर लाइन में लगे रहते थे, अब जियो प्रतिनिधि लोगों के घर-कार्यालय में जाकर मुफ्त सिम बांट रहे हैं. आलम यह है कि एक आधार कार्ड से यूजर्स आठ-आठ सिम कार्ड ले रहे हैं.

Tuesday, 17 January 2017

Jio ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, मार्च के बाद भी फ्री इन्टरनेट!

जबसे रिलायंस के मालिक मुकेश अम्बानी ने Jio लांच किया है तभी से बाकी सारी दूरसंचार कंपनियों के चेहरे उतरे हुए है| चाहे वो Airtel हो या Idea, सभी दूरसंचार ऑपरेटर ग्राहकों को अनेक-अनेक प्रकार के ऑफर देकर लुभाने की कोशिश में लगे हुए है| इस तीव्र प्रतिस्पर्धा से उपयोगकर्ताओं के चेहरे खिले हुए है और इसके सबसे प्रमुख लाभकारी देश का युवा वर्ग है|


प्रतिस्पर्धी कंपनियों द्वारा काउंटर ऑफर के बावजूद भी रिलायंस के मालिक मुकेश झुकने के मूड में नहीं है|Jio इस्तेमाल करने वालो के लिए अच्छी खबर यह है की अब Jio का फ्री इन्टरनेट ऑफर मार्च के बाद भी लागू रहेगा वो भी नए ऑफर्स के साथ|

इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का मानना है कि फ्री ऑफर्स को मार्च के बाद भी जारी रखने के लिए  रिलायंस अभी आर्थिक रूप से काफी मजबूत हैं|

हाल-फिलहाल बाकी दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस के मुकाबले आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं जिसका फायदा रिलायंस फ्री इन्टरनेट देकर अपने ग्राहक बढ़ने के लिए कर सकता है|

बहुत कुछ इस पर भी निर्भर करता है की मार्च के बाद कितनी ग्राहक रिलायंस के साथ जुड़े रहना चाहते है और फ्री इन्टरनेट देने के बाद रिलायंस कितना मुनाफा ग्राहकों से जुटा पाती है|
अगर मेरी बात करे तोह मै तोह जियो के साथ ही रहने वाला हु। क्योंकि जियो ही फ्यूचर है।

Monday, 16 January 2017

अगर आपका बेंक में खाता है तो ये पोस्ट आपके लिए है ..बाद में पछताने से अच्छा है जान ले ये बात

अप अपने  बैंक खाते की सुरक्षा में सावधानी न बरतेंगे तो आप अपने खाते के बलेंस से भी हाथ धो सकते हैं !!!


आइये जानते हैं कैसे


अभी कुछ दीन पहले की बात है |

मैं अपने भाई सोहन जो उस समय  किसी  कर्ज (LOAN) देने वाली कम्पनी में कार्यरत थे के साथ उनकी कंपनी के किसी कर्जदार रमेश  के घर गया था | हम वहां केवल वेरेफेई करने के उदेसय से गये थे |

जब हम उनके यहाँ पहुंचे तो उस परिवार के लगभग सभी सदस्य हमारे आस-पास खड़े हो गये जब तक हमे माजरा समझ आता उससे पहले सोहन ने अपना परिचय उन्हें दिया | तभी मैंने फुसर - फुसर ( जैसे वो लोग हमे बिना सुनाये कुछ बात कर रहे थे ) का अहसास हुआ |उनके चेहरे भी कुछ उतर से गये थे |

मुझे उनका व्यवहार अजीब सा लगा लेकिन अगले ही पल दो सदस्यों रमेश और एक अन्य  को छोडकर बाकि अपने - अपने काम में लग गये | अब सोहन भैया ने अपने आने का कारन उन्हें बताया | मैंने भी सोहन की तरफ इशारा किया की आखिर माजरा क्या था तो भैया समझ गये और उन्होंने पूछ ही लिया की आप सभी  लोग एकदम से निराश से क्यों हो गये |


तो उस परिवार के एक सदस्य विनोद ने हमे आपबीती सुनाइ | उसने  बताया की अभी कुछ दिन पहले उनके मोबाइल फ़ोन पर कोई कॉल आई थी | जिसमे उनके बैंक अकाउंट से सम्बन्धित जानकारी मांगी गयी | उनके कार्ड का नम्बर तथा गुप्त कोड यानि PIN जिसमे शामिल थे | एक बार तो मैंने मना कर  दिया था लेकिन कॉल करने वाले ने जब ये कहा की अगर वो मांगी गयी जानकारी नहीं देंगे तो कार्ड को BLOCK कर  दिया जायेगा | इसलिए  हमने वो जानकारी उसे देदी लेकिन हुआ वाही जिसका मुझे डर  था |

अगले ही दिन मुझे पैसों की जरूरत पड़ गयी तो मैं पैसे निकलवाने गया लेकिन हमारे अकाउंट में केवल कुछ ही रूपये बचे हुए थे | तभी मैंने बैंक शाखा से सम्पर्क किया उन्होंने मुझे कोई संतोषजनक जवाब न देते हुए पुलिस रिपोर्ट करने की सलाह दी तब तक मैं भी समझ गया था की हो न हो ये उस फोन कॉल करने वाले की महरबानी है | लेकिन अब क्या होने वाला था |

मैंने भी रिपोर्ट करने में ही भलाई समझी तो FIR दर्ज करवा के जब मने पूछा के साहब क्या कोई उमीद है पैसे वापिस आने की तो पुलिस ऑफिसर ने मुझे जवाब में कहा था | देखिये आपकी शिकायत पर हमने FIR दर्ज कर ली है और आपका पूरा सहयोग करेंगे तथा जैसे ही पैसे मिल जाते हैं | या कोई अन्य समाधान हुआ तो हम आपके ऐड्रेस पर सम्पर्क कर लेंगे |

जब तक विनोद अपनी बात पूरी करता माजरा मेरी भी समझ में आ चूका था |
और विनोद ने भी यही बताया की सारे सदस्यों को एक बार तो लगा की शायद आप लोग हमारे चोरी यानि बैंक खाते से गायब हुई रकम लोटने आये हैं .... बाते जरी रही जो लिखनी आवश्यक न होने के कारण आगे नहीं लिख रहा |

तो मित्रों रमेश के परिवार की आपबीती सुनने के बाद मुझे लगा की ये घटना तो किसी के साथ भी हो सकती है | क्यों न अपने मित्रों को सचेत किया जाये |

JIO यूज़र्स के लिए FREE हुई एक और सेवा, जानिए क्या

रिलायंस जियो ने सितम्बर से ही अपने ऑफर की धमाकेदार शुरुआत करते हुए जहा अपने यूज़र्स के लिए फ्री वॉइस कालिंग और इन्टरनेट की पेशकश की थी। वही इसके बाद भी जियो द्वारा अपने यूज़र्स के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लाये गए है।
वही हाल में जियो द्वारा खास तौर पर अपने यूज़र्स के लिए एक शानदार तोहफा लाया गया है, जिसमे यूज़र्स फ्री में कॉलर ट्यून को एक्टिवेट कर सकेंगे। आपको बता दे की सारी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा कॉलर ट्यून को एक्टिवेट करने के लिए चार्ज लिया जाता है। जिसमे आपको सर्विस और सॉन्ग दोनों का चार्ज देना पड़ता है। किन्तु जियो के द्वारा यह सेवा बिलकुल फ्री है।
जियो की कॉलर ट्यून सेवा का लाभ लेने के लिए आपको अपने फोन में Jio4GVoice एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। जिसके बाद आपको फोनबुक, मैसेज और कॉलिंग के ऑप्शन मिलेंगे।
इसमें आप मैसेज पर जाकर JT टाइप कर 56789 पर सेंड कर दें। जिसके बाद आपके पास एक मेसेज आएगा जिसमे आप अपने पसंदीदा एल्बम सांग या फिल्म से कोई भी गाना चुन सकते है। जिसे आपको 56789 पर सेंड करना होगा। इसके बाद आपके पास कंफर्मेशन आदि के लिए मेसेज आएगा जिसमे आप दिए हुए नियमो के अनुसार रिप्लाई करे।
इस प्रक्रिया के बाद आपके नम्बर पर कॉलर ट्यून शुरू हो जाएगी। वही इसे बंद करने के लिए आप STOP लिखकर 56789 पर भेज दे। जिससे यह बंद हो जाएगी।

Saturday, 14 January 2017

MWC 2017: 26 फरवरी को लॉन्च होगा मोटोरोला का मोटो G5 और मोटो G5 प्लस स्मार्टफोन!

नोकिया और हुआवे के बाद मोटोरोला ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए इवेंट का ऐलान कर दिया है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान 2017 26 फरवरी को कंपनी का इंवेंट होगा. इस इनवाइट में डिवाइस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में मोटो G5 और मोटो G5 प्लस लॉन्च कर सकती है.

इस अपकमिंग डिवाइस को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिसके मुताबिक मोटो G5 प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन होगी साथ 1080 पिक्सल की रिजॉल्यूशन हो सकती है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 और 4 जीबी रैम हो सकती है. खबर है कि मोटो G5 प्लस 32जीबी और 16 जीबी मॉडल में आएंगे.

फोटोग्राफी फ्रंट को लेकर खबर है कि इस नए मोटो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा वहीं 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. इस फोन में 3,080mAh की बैटरी हो सकती है साथ ही एँड्रॉयड नॉगट ओएस हो सकता है.

इसके साथ ही मोटो G5 भी लॉन्च हो सकता है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. इसके 16 जीबी मॉडल डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया. आपको बता दें कि पिछले साल ही कंपनी मोटो G4 और G4 प्लस लॉन्च किया था. नया डिवाइस इसका सक्सेसर डिवाइस होगा.

القديم لديها 4G 5G، سيارات يقودها النفس، الواقع الافتراضي: أحدث التكنولوجيا 2017


لا الهواتف الذكية فقط، Knhwartivl أو الكاميرا، ولكن الآن هو الوقت المناسب لتكنولوجيا 5G، سيارات يقودها النفس والصحة الرقمية، واقع مصطنع (AR)، الواقع الافتراضي (VR)، والروبوتات وآلة التعلم في مجال المنتجات المتميزة التي في العالم من حيث وقد تجلى هذا الحدث السنوي في مجال الالكترونيات كبيرة.

SIIS عام 2017. وفي هذا العام، تم الاحتفال بالذكرى ال50. وحضر هذا الحدث الضخم في محترفي صناعة الإلكترونيات من 175،000 هذا العام وقبل بدء سجل 600، أكثر من 55،000 منهم من خارج الولايات المتحدة.
وقال المستهلك تقنية جمعية (CTA) الرئيس والمدير التنفيذي غاري شابيرو، "إن الصناعة من خلال الابتكار والاتصال المتقدمة للعالم وهي تحاول أن تجعل، الذي يمس حرفيا كل جانب من جوانب حياتنا. متصلة العالم SIIS قدم وساق اليوم في عام 2017، والذي كان لدينا أكبر وأكثر المتحمسين المعرض هو التاريخ ".

متصلة وقد تجلى في هذا الحدث، الذي حضره أكثر من 3800 شركة و 26 مليون قدم مربع من فضاء الحدث مستقبل التكنولوجيا على.
وقال نائب الرئيس الأول للاستراتيجية الشركات ورجال الأعمال SIIS البكم كاران، "معرض هذا العام كان على وشك الاتصال، قد كشفت عن العديد من التقنيات الجديدة، فضلا عن المشاركين والشركات الخاصة التواصل مع بعضهم البعض وقال ".

إنتل في مجال السيارات متصلة وضعت Maikrosoft Hololens (سماعة الواقع الاصطناعي) نظام مع سحابة ويرسل إشارة إلى 5 غرام من الذكاء الاصطناعي يأخذ الأوامر من القرارات ذات الصلة القيادة الأوتوماتيكية.
وقالت انتل في كشك أحد العارضين في "كل ما تراه هنا، في حاجة إلى هزة لهم جميعا معا بحيث تصبح القيادة واقعا يلقاها السيارات."

إنتل العضو المنتدب (إنترنت الأشياء)، وقال بريدجيت كارلي "، وكان SIIS 2017 حدثا عالميا والذي فقد تبين أننا في حقبة جديدة من الابتكار، حيث يتم الحكم على التكنولوجيا من خلال حقيقة أن الجهاز الذي Prcas غير. ولكن كما أنها تستخدم لقياس مدى تقدم تجربة من الممكن ".
في هذا الحدث، كما عرضت فورد، هوندا، Hundei، وبلاك بيري وأنظمة التشغيل QNX، ميتسوبيشي ومرسيدس السيارات الكهربائية والهجينة لها.

4G हुआ पुराना आ गया है 5G, खुद से चलने वाली कारें, वर्चुअल रियलिटी: जाने 2017 की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी


न सिर्फ स्मार्टफोन, कन्वर्टिवल या कैमरा बल्कि अब वक्त है 5जी प्रौद्योगिकी, खुद से चलने वाली कारें, डिजिटल स्वास्थ्य, कृत्रिम वास्तविकता (एआर), आभासी वास्तविकता (वीआर), रोबोटिक्स और मशीन लर्निग के क्षेत्र में बेमिसाल उत्पादों का जिसका यहां दुनिया के सबसे बड़े सालाना इलेक्ट्रॉनिक्स आयोजन में प्रदर्शित किया गया।

सीइएस 2017 का इस साल 50वीं वर्षगांठ मनाया गया। इस मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स आयोजन में इस साल रिकार्ड 600 स्टार्टअप और 1,75,000 से उद्योग पेशेवरों ने भाग लिया, जिसमें से 55,000 से ज्यादा अमेरिका से बाहर रहने वाले थे।
कंज्यूमर टेक्नॉलजी एसोसिएशन (सीटीए) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेरी शापिरो ने बताया, “हमारा उद्योग दुनिया को कनेक्टिविटी और नवाचार के माध्यम से उन्नत बनाने का प्रयास कर रहा है, जो सचमुच हमारे जीवन के हर पहलू को छूता है। आज की यह कनेक्टेड दुनिया सीइएस 2017 में पूर्ण शबाब पर थी जो इतिहास का हमारा सबसे बड़ा और सबसे उत्साही शो रहा है।”

इस आयोजन में भविष्य की कनेक्टेड प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया गया, जिसमें 3,800 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और यह आयोजन 26 लाख वर्गफुट जगह पर किया गया।
सीइएस और कॉरपोरेट व्यापार रणनीति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष करन चुपका ने बताया, “इस साल का शो कनेक्टिविटी के बारे में था, जिसमें कई नई तकनीकों का अनावरण किया गया, साथ ही साथ इसमें भाग लेने वाले लोगों-कंपनियों ने एक दूसरे से निजी संपर्क स्थापित किए।”

कनेक्टेड कारों के क्षेत्र में इंटेल ने माइक्रोसॉफट होलोलेंस (कृत्रिम वास्तविकता हेडसेट) के साथ मिलकर एक प्रणाली का विकास किया है जो क्लाऊड को 5जी के माध्यम से संकेत भेजता है और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के कमांड से ऑटोमेटिक ड्राइविंग संबंधित फैसले लेता है।
इंटेल के एक प्रदर्शक ने अपने बूथ पर बताया, “आप जो भी यहां देख रहे हैं, उन सबको एक साथ मिलाने की जरूरत है ताकि ऑटो मेटेड ड्राइविंग एक हकीकत बन सके।”

इंटेल के प्रबंध निदेशक (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) ब्रिजेट कार्लि ने कहा, “सीइएस 2017 एक वैश्विक आयोजन था, जिसमें यह प्रदर्शित किया गया कि हम नवाचार के नए युग में हैं, जहां प्रौद्योगिकी को इस बात से नहीं आंका जाता कि किस प्रकास का डिवाइस है। बल्कि इससे भी नापा जाता है कि किस तरह का अनुभव इसने संभव बनाया।”
इस आयोजन में फोर्ड, होंडा, हुंडेई, ब्लैकबेरी और क्यूएनएक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, मित्सुबिशी और मर्सीडीज ने भी अपनी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों का प्रदर्शन किया।

OMG: नोकिया 6 एक दिन में 2 लाख लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन


नोकिया ने हाल ही मे अपना एंड्राइड स्मार्टफोन नोकिया 6 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 19 जनवरी से ग्राहको के लिए उपलब्ध होने वाला हैं। लेकिन बिक्री से पहले गुरुवार को कंपनी ने नोकिया 6 के लिए प्री- रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी। रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होते ही महज 24 घंटे के अंतराल में 2 लाख 50 हजार लोगों ने इस स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया हैं।

इन तरीकों से बढ़ाए फोन की इंटरनल मेमोरी, नहीं करनी पड़ेगी एप्स डिलीट

आमतौर पर देखा गया है कि लोग अपने स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी कम होने के कारण अपनी मनपसंद ऐप डॉउनलोड नहीं कर पाते है । इस सरखपाऊ मुसीबत से बचने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एप्स का कैच हमेशा डीलीट करते रहें। अपने फोन की सेटिंग्स में जायें, एप्लीकेशंस के अंदर मैनेज एप्लीकेशन पर क्लिक करें और सीलेक्ट करें ऑल टैब। एक-एक करके एप्लीकेशंस को सीलेक्ट करें और अनवॉंटेड एप्स का कैच डीलीट या क्लियर करें।
जितनी भी एप्स आप यूज करते हैं उनके अप्डेट्स की जरूरत आपको पड़ेगी इसलिए उन्हे अनइनस्टॉल ना करें। अगर फिर भी आप असंतुष्ट हैं तो आपको फैक्टरी सेटिंग रिसेट करना पडेगी। फोन की सेटिंग्स में जाए, क्लिक करें प्राइवसी उसमे पर्सनल डाटा और करें फैक्टरी रिसेट। फैक्टरी रिसेट से पहले कॉन्टेक्ट्स और जरूरी डाटा का बैकप लेना ना भूलें।

6GB RAM वाला ‘Samsung Galaxy C9 Pro’ भारत में ’18 जनवरी’ तक हो सकता है लॉन्च

Samsung अपने नए आगामी स्मार्टफ़ोन, Galaxy C9 Pro को 18 जनवरी तक भारत में लॉन्च कर सकता है | C9 Pro Samsung का mi-रेंज स्मार्टफोन है, जो अक्टूबर 2016 को 3,199 CNY (लगभग 31,700 रुपये) की कीमत के साथ चीन में लॉन्च हुआ था | लेकिन भारत में यह फ़ोन कंपनी के Galaxy A9 Pro (जिसकी कीमत 32,490 रुपये है) से अधिक मूल्य का हो सकता है |
हार्डवेयर क्षमताओं के मामले में यह फ़ोन कहीं आगे नज़र आता है | 6 इंच 1080p AMOLDED डिस्प्ले के साथ यह फ़ोन Qualcomm Snapdragon 653 प्रोसेसर से लैस है | साथ ही इसमें 6GB की RAM भी प्रदान की गई है |
इसके साथ ही यह 64GB की इंटरनल मैमोरी से भी लैस है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से बढ़ाया भी जा सकता है |
यह dualSIM फ़ोन Android Marshmallow आधारित TouchWiz UI और 4G LTE कनेक्टिविटी से भी लैस है | इस फ़ोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध करवाया गया है |
C9 Pro में आगे की तरफ़ फिंगरप्रिंट स्कैनर और चार्जिंग व अन्य डेटा सुविधाओं के लिए USB Type-C पोर्ट भी प्रदान किया गया है | इसके साथ ही यह फ़ोन 4,000mAh की तेज चार्ज होने वाली बैटरी से लैस है |
इन सभी विशेषताओं के चलते, यह फ़ोन शायद भारतीय बाज़ार में अपनी पहचान छोड़ने में कामयाब रहे | खैर ! Samsung के लिए भारतीय बाज़ार में फिर से अपनी छाप छोड़ने का यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है |

RELIANCE Jio BROADBAND: पलक झपकते ही पूरी फिल्म डाउनलोड

रिलायंस जियो इंफोकॉम ने अपनी जियो फाइबर सर्विस या कहें तो फाइबर टू द होम (FTTH) सर्विस को रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में शुरू कर दिया है। इसमें फिलहाल 70 से 100 mbps तक स्पीड मिल रही है याने पूरे 3 घंटे की फिल्म क्लिक करते ही डाउनलोड हो जाएगी। अब इंटरनेट स्पीड नहीं बल्कि आपके कम्प्यूटर की तकनीकी ताकत जरूरी रह गई है। नवंबर में कंपनी ने कहा था कि उनका लक्ष्य जल्द ही ब्रॉडबैंड मार्केट में तहलका मचाना है।

मुंबई के वाल्केशवर रोड पर स्थित बिल्डिंग में रहने वाले ऋषभ बोरा ने बताया कि जियो ने अपनी जियो फाइबर कनेक्टिविटी को बिल्डिंग में लगाया है और लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। मुंबई की Nepeansea रोड इलाके में भी इसकी शुरुआत हो गई है। जियो फाइबर सर्विस 3 महीनों के लिए मुफ्त है, लेकिन इसमें FUP (फेयर यूजेज पॉलिसी) लागू होती है। हर महीने यूजर्स को 100 जीबी की तक की डाउनलोडिंग पर फुल स्पीड दी जाएगी। डेटा लिमिट पूरी हो जाने के बाद सर्विस की स्पीड 1 mbps हो जाएगी।

शुरुआत में जियो ने दावा किया था कि कंपनी FTTH सर्विस के जरिए 1gbps तक की स्पीड मुहैया कराएगा। हालांकि यूजर्स के मुताबिक फिलहाल उन्हें 70 से 100 mbps तक की स्पीड मिल रही है। ऐसा हो सकता है कि सर्विस फिलहाल अपने शुरुआती दौर में है इसलिए स्पीड कम हो और आने वाले दिनों में स्पीड बढ़ाई जाए।

जैसा कि हम बता चुके हैं कि यूजर्स के लिए जियो फाइबर सर्विस मुफ्त है, लेकिन लोगों से 4500 रुपए का वन टाइम चार्ज लिया जा रहा है जोकि घर में लगाए जाने वाले रूटर की कीमत है। अगर जियो प्लान में बदलाव नहीं करता है तो सर्विस तीन महीने के लिए फ्री होगी और उसके बाद कोई एक प्लान चुनना होगा। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से किसी भी प्लान की घोषणा नहीं की गई है।

अपने कोई भी सिम को जिओ नंबर में पोर्ट कैसे करे ? पूरा पढ़े -

अगर आप सोच रहे है की मेरा जिओ सिम नही है काश जिओ  सिम रहता तो मै फ्री में इन्टरनेट , कालिंग का लाभ लेता तो हम आपके लिए खुशखबरी लाये है , खुशखबरी ये है कि आप लोग कोई भी सिम को जिओ नंबर में पोर्ट कर सकते है |

जिओ नंबर में पोर्ट कैसे करे ?

स्टेप १ -  जिस नंबर को जिओ नंबर बनाना चाहते है उस नंबर से ये  मैसेज करे - PORT <space>अपना मोबाइल नंबर और भेज दे 1900 पर |

स्टेप २ - कुछ समय बाद आपको मैसेज आएगी उसमे porting ID होगा ,इस मैसेज को सेव कर दे|

स्टेप ३ -  अब playstore से myjio app इनस्टॉल कर ले फिर offer code generate कर ले |

अब offer code,porting ID, ID proof और  पासपोर्ट साइज़ फोटो लेकर रिलायंस डिजिटल स्टोर जाकर वही नंबर का जिओ सिम ले सकते है |

NEW HIGHLY SECURE PAN CARD जारी, OLD CARD ऐसे बदलें

सरकार ने नए डिजाइन वाला पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। इसमें सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त खूबियां जोड़ी गई हैं ताकि इससे किसी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सके। इसमें सामग्री हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लिखी है। यह जानकारी आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने दी है।अब नए आवेदकों को दिया जा रहा है
यह नए रूप वाले पैन कार्ड को एनएसडीएल और यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड ने विकसित किया है। एक जनवरी से इसका वितरण शुरू कर दिया गया है। ये कार्ड नए आवेदकों को जारी किए जा रहे हैं।
QR CODE के साथ जुड़े कई सिक्योरिटी फीचर्स
सरकार ने इस कार्ड में नया फीचर क्विक रेस्पॉन्स (क्यूआर) कोड जोड़ा है, जिससे सत्यापन की प्रक्रिया में मदद मिलेगी। सरकार के अनुमान के अनुसार देशभर में हर साल ढाई करोड़ लोग पैनकार्ड के लिए आवेदन करते हैं।
HOW TO CHANGE OLD PAN CARD
अगर किसी व्यक्ति के पास पहले पैन कार्ड है और वो नया वाला पैन लेना चाहता है, तो वो 107 रुपये की फीस भरकर आवेदन कर सकता है।
नया पेनकार्ड इश्यू करवाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.htmlऊपर दी गयी लिंक पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
यहां पर नए पैन कार्ड के लिए यह विकल्‍प चुनें
पैन कार्ड को दोबारा जारी करवाने के लिए विकल्‍प चुनें
सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट का बटन दबांए।
यहां आपको एक संदेश दिखाई देगा जिसके नीचे एक बटन पर Continue with PAN Application Form लिखा होगा। इस पर क्लिक करें। अब वेबसाइट आपसे तीन विकल्‍प पूछेगी।
पहला : पेपरलेस प्रक्रिया से आवेदन करें। (ई-केवाईसी और ई-साइन)
दूसरा : आवेदन प्रक्रिया के बाद आवश्‍यक दस्‍तावेजों को स्‍कैन करके अपलोड करना
तीसरा : आवदेन फॉर्म को भरकर डाक से भेजने का विकल्‍प
अगर आप पहला विकल्‍प चुनते हैं तो आपको अपनी कुछ निजी जानकारियों के साथ आधार कार्ड का नंबर देना होगा।
दूसरी प्रक्रिया में निजी जानकारियां भरने के बाद एक ऑनलाइन रसीद जनरेट होगी, जिसका प्रिंट निकालकर उसे संबंध‍ित दस्‍तावेजों के साथ इस पते पर भेजना होगा:
इनकम टैक्स पैन सर्विस यूनिट
5वां फ्लोर, मंत्री स्टर्लिंग
प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8
मॉडल कॉलोनी दीप बंगला चौक के पास
पुणे-16
तीसरे विकल्‍प में आपको पैन कार्ड का आवेदन पत्र भरकर उसे आवश्‍यक दस्‍तावेज के साथ इस पते पर भेजना होगा:
5th Floor, Mantri Sterling
Plot No. 341, Survey No. 997 /8,
Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk,
Pune - 411 016.
Tel020 - 2721 8080
Fax020 - 2721 8081
पैन कार्ड की फीस नया पैन कार्ड बनवाने या फिर उसे री-इश्‍यू करवाने की फीस 107 रुपए है।
यदि पैन कार्ड बनवाने वाला व्‍यक्ति एनआरआई है तो यह फीस 994 रुपए है।

अब सिर्फ 2000 में खरीदिए Google का स्मार्टफोन

गूगल भी ला रही 2 हजार का फोन

गौरतलब है कि गूगल भी सिर्फ 2000 रुपए का स्‍मार्टफोन लाने की तैयारी में है। यह जानकारी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद दी है। हाल में आईआईटी खडगपुर में छात्रों से बातचीत के दौरान उन्‍होंने गूगल की कुछ योजनाओं का भी खुलासा किया। पिचाई ने बताया कि वह भारत के लिए 30 डॉलर (करीब 2 हजार रुपए) का एंट्री लेवल का स्‍मार्टफोन बनाने पर फोकस कर रहे हैं। पिचाई के मुताबिक, गूगल जिस फोन पर काम कर रही है, इसमें स्‍मार्टाफोन के सभी बेसिक फीचर होंगे।

सरकार भी है गंभीर 

डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने एक और अहम् फैसले के तहत स्मार्टफोन कपनियों के साथ मिलाकर सस्ते स्मार्टफोन लाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। सरकार ने लोकल हैंडसेट वेंडर्स को फाइनैंशल ट्रांजैक्शंस की सुविधा देने वाले 2,000 रुपये से कम कॉस्ट के स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कहा है। सरकार का मानना है कि कैशलस इकॉनमी की उसकी योजना तब तक सफल नहीं हो सकती, जब तक ग्रामीण इलाकों तक सस्ते हैंडसेट उपलब्ध न करा दिए जाएं।

गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में एक मीटिंग बुलाई थी जिसमें स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों माइक्रोमैक्स, इंटेक्स, लावा और कार्बन ने भाग लिया था। सरकार ने इस मीटिंग में डोमेस्टिक हैंडसेट मेकर्स को ऐसे फोन बनाने के लिए कहा था जिनकी कीमत 2000 रुपए से कम हो।

जियो का एक और धमाका, अब 999 में मिलेगा 4G फोन...

रिलायंस ने जियो का ऐलान करके डाटा की दुनिया में कोहराम मचा दिया है तो वहीं एक बार फिर जियो हंगामा मचाने के लिए तैयार है। खबरों की मानें तो रिलायंस जियो अब सस्ते कीमत वाले ऐसे फोन को लॉन्च करने वाला है जो 4G VoLTE तकनीक पर काम करेगा।
आपको बता दें कि जियो अपने सभी प्लान्स में वॉयस कॉल फ्री रखेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि जियो का यह फ्री कॉल वाला स्मार्टफोन बेहद पॉपुलर होगा।
इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) और काउंटरप्वाइंट का अनुमान है कि नोटबंदी की वजह से 2017 के पहले क्वॉर्टर में स्मार्टफोन मार्केट सेल्स में पिछले साल की तुलना में 40 फीसद तक की कमी आ सकती है। हालांकि बाद में इसकी रिकवरी हो सकती है।

कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी 999 और 1500 रुपए के बीच का फीचर फोन लॉन्च कर सकते हैं। मार्केट के जानकारों का मानना है कि इस फोन की वजह से स्मार्टफोन मार्केट को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में जाहिर है कि टेलिकॉम सेक्टर के साथ स्मार्टफोन मार्केट में भी जियो तहलका मचा सकता है।
इसमें रियर और फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ जियो चैट, लाइव टीवी और विडियो ऑन डिमांड जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल्ड हो सकते हैं। साथ ही जियो मनी वॉलेट भी इन फीचर फोन्स में इंस्टॉल्ड हो सकते हैं। इसके अलावा इनमें दो सिम सपोर्ट और बड़ी बैटरी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

Friday, 13 January 2017

1 सेकेंड से भी कम में डाउनलोड होगी मूवी, जियो ने शुरू की नई सेवा

अब आपको इंटरनेट से फिल्म डाउनलोड करने में सिर्फ 1 सेकेंड लगेंगे। रिलायंस जियो ने ‘फाइबर टू द होम’ (एफटीटीएच) सेवा शुरू कर दी है।
- रिपोर्ट के मुताबिक मुबंई की कुछ जगहों पर इस सर्विस को शुरू कर दिया गया है और कुछ बिल्डिंगों में जियो फाइबर के लिए केबल इंस्टॉल किए जा रहे हैं।
- आपको बता दें मुकेश अंबानी ने 5 सितंबर को जियो की 4G सेवा लॉन्च करते वक्त बताया था कि रिलायंस जियो एफटीटीएच नेटवर्क से उपभोक्ताओं को 1 गीगाबाइट प्रति सेकंड (gbps) तक की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध हो सकेगी।
- इस स्पीड का मतलब ये है कि उपभोक्ता 1 जीबी का कोई वीडियो करीब 1 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे
- मुंबई की नेपियन सी रोड इलाके में इसकी शुरुआत की गई है।
- जियो फाइबर सर्विस 3 महीनों के लिए मुफ्त है, लेकिन इसमें FUP (फेयर यूजेज पॉलिसी) लागू होती है।
- हर महीने यूजर्स को 100 जीबी की तक की डाउनलोडिंग पर फुल स्पीड दी जाएगी।
- डेटा लिमिट पूरी हो जाने के बाद सर्विस की स्पीड 1 mbps हो जाएगी।

Thursday, 12 January 2017

OMG: आईफोन-6 मात्र 9,990 रुपये में हो सकता है आपकी जेब में, पढें कैसे

अगर आप आईफोन-6 खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. 'जी हां' नए साल के मौके पर ऑन लाइन कंपनी फ्लिपकार्ट एक बड़ा डिस्काउंट ऑफर लेकर आयी है जिसके तहत आप आईफोन-6 का स्पेस ग्रे 16 जीबी मॉडल एक्सचेंज ऑफर के साथ महज 9,990 रुपये में अपना बना सकते हैं.

ऑफर की खास बात यह है कि आईफोन-6 के साथ 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी है कि वह आईफोन-6 के स्पेस ग्रे 16 जीबी मॉडल पर एक्सचेंज ऑफर के तहत अधिकतम 22 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट ग्राहकों को देगी. इसका अर्थ यह है कि 5000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट और 22,000 के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ 36,990 रुपये का यह फोन केवल 9,990 रुपये में आपको उपलब्ध हो जाएगा. यही नहीं एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल यदि आप करते हैं तो 5 फीसदी तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी आपको मिलेगा.

यहां उल्लेख कर दें कि आईफोन-6 की कीमत फिलहाल 36,990 रुपये है. 5000 की फ्लैट छूट के साथ ये फ्लिपकार्ट पर 31,990 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके ग्राहक अधिकतम 22,000 रुपये की छूट का आनंद ले सकते हैं लेकिन यहां जरा इस ऑफर पर गौर करें तो देखते हैं. 22,000 रुपये की अधिकतम छूट पाने के लिए आपको इस ऑफर में आईफोन-6s एक्सचेंज करना होगा.

जानकारी दे दें कि आईफोन-6s आईफोन-6 के बाद आया हुआ फोन है, ऐसे में इसकी संभावना ज्यादा नहीं कि आप आईफोन-6s के बदले पुराना मॉडल अपनायेंगे. एपल ने आईफोन-6 साल 2015 में लॉन्च किया था. इसके बाद आईफोन 6s, 6s प्लस और सबसे लेटेस्ट आईफोन-7 कंपनी बाजार में उतार चुकी है.

ऑफर के तहत आपको मोटो एक्स प्ले, श्याओमी रेडमी एमआई-4, वनप्लस वन, आसुस जेनफोन 2 के एक्सचेंज पर 4000 रुपयेसे 6000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. यदि आप ऐसा करते हैं तो आईफोन-6 आपको 26,000 रुपये से 28,000 रुपये के बीच उपलब्ध होगा.

Wednesday, 11 January 2017

Coolpad note 5

Check latest Coolpad note 5 below

Coolpad note 5 simpaly click here to check

5G स्पीड के साथ 3 सेकेंड में डाउनलोड होगी 1जीबी फाइल

हाल में क्वालकॉम के सीईओ स्टीव मोलेनकोप्फ ने अपनी नयी स्नैपड्रैगन 835 चिप को CES 2017 में लांच किया है. वही इसकी खास बाते भी शेयर करने के साथ उन्होंने इन्टरनेट के बारे में भी बात की है. उन्होंने बताया है कि लांच की गयी इस स्नैपड्रैगन 835 चिप में स्नैपड्रैगन 820/821 के मुकाबले इसमें ऑक्टा-कोर क्रयो 280 प्रोसेसर लगा होगा. वही यह चिप स्नैपड्रैगन 820 के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगी. इसे पावर सेवर के रूप में महत्वपूर्ण बताया गया है, जिसमे यह 40 फीसदी कम पावर की खपत करेगा.

क्वालकॉम के सीईओ स्टीव मोलेनकोप्फ ने अपनी नयी स्नैपड्रैगन 835 चिप को लांच करने के मोके पर कहा है कि इन्टरनेट की दुनिया का सफर जहा 4G तक आ गया है, वही इसमें अब 5G की तैयारी की जा रही है. जिसमे बेहतरीन इन्टरनेट स्पीड के साथ एक नया अनुभव होगा. उन्होंने कहा 5Gयूजर्स को 1जीबी की फाइल 3 सेकेंड में डाउनलोड करने की क्षमता देने के साथ ही 4K मूवी को 18 सेकेंड में डाउनलोड कर देगा.

स्नैपड्रैगन 835 चिप के फीचर्स के बारे में जानकारी दी है कि इसमें एड्रेनो 540 ग्राफिक्स के साथ चिप में क्विक चार्ज 4.0 फीचर, फिंगरप्रिंट स्कैनर, रेटीना और फेस बेस्ड जैसे प्लेटफॉर्म दिए जायेगे. बताया गया है कि यह 32 एमपी सिंगल और 16 एमपी डुअल रियर कैमरा को सपोर्ट करेगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्नैपड्रैगन एक्स16 एलटीई मॉडम दिया जायेगा.

जियो ने इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में किया सबको पीछे, 18.16 Mbps औसत डाउनलोड स्पीड

नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने इंटरनेट की औसत डाउनलोड स्पीड के मामले में बाकी टेलीकॉम कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है. दिसंबर महीने में जियो नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 18.16 मेगा बाईट प्रति सेकंड (Mbps) रही.

टेलीकॉम रेग्यूलेटर ट्राई के ताजे आंकड़ों के में यह जानकारी दी गई है. रिलायंस जियो ने सितंबर 2016 में अपनी 4G सेवाओं की औपचारिक शुरआत की. सितंबर में उसके नेववर्क पर अधिकतम स्पीड 7.26 Mbps रही थी जो नंवबर में घटकर 5.85 Mbps रही थी.

ट्राई के महीने के आधार पर जारी किए जाने वाले औसत मोबाइल डाटा के आंकड़ों में दी गई. जहां तक अन्य सर्विसप्रोवाइडरों में वोडाफोन के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड नवंबर के 4.9 Mbps से बढ़कर दिसंबर में 6.7Mbps हो गई है.

वहीं आइडिया सेल्यूलर के नेटवर्क पर औसत इंटरनेट डाउनलोड स्पीड दिसंबर में 5.03 Mbps, भारती एयरटेल के नेटवर्क पर 4.68 Mbps, एयरसेल के नेटवर्क पर 3Mbps और रिलायंस कम्युनिकेशंस के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 2.6Mbps रही.

ट्राई अपने मायस्पीड एप के जरिए देश भर के ग्राहकों के ग्राहकों के मोबाइल डेटा संबंधी आंकड़ों के आधार पर औसत स्पीड की गणना करता है.

प्रभु ने नया आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप लांच किया

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और रेल टिकट पाने में आसानी के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को नया यात्री मोबाइल एप ‘आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट’ लांच किया। प्रभु ने इस बारे में कहा, “वर्तमान में ई-टिकटिंग प्रणाली से रोजाना 10 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो रहे हैं जोकि कुल बुकिंग का 58 फीसदी है। इसे बढ़ावा देने के लिए और प्रयोक्ताओं को आसानी के लिए एक नया एंड्रायड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन ‘आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट’ विकसित किया गया है।”
उन्होंने कहा, “रेल कनेक्ट को अगली पीढ़ी की टिकटिंग प्रणाली के रूप में विकसित किया गया है जो उच्च प्रदर्शन क्षमता और उच्च सुरक्षा से लैस है।”

नया एप पहले से ज्यादा सुरक्षित है और इसमें पिन आधारित लॉग इन प्रणाली है, जिसमें बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होती।
मंत्री ने कहा कि नया एप आईआरसीटीसी की ई-वॉलेट के साथ काम करेगा ताकि तेजी से और आसानी से भुगतान हो सके।
प्रभु ने बताया, “नए एप में 40 से ज्यादा बैंकों से नेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, पेयू, मोबिक्विक आदि से भुगतान की सुविधा है।”

फ्लिपकार्ट एप्पल फेस्ट शुरू, आईफोन समेत कई प्रोडेक्ट्स पर मिल रही है भारी छूट

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आपको एक शानदार ऑफर इन दिनों मिल सकता है। आपको फ्लिपकार्ट से एप्पल का फओन खरीदने पर भारी छूट मिल सकती है। दोनों कंपनिय ने सांझेदारी की है जिसके तहत 9 जनवरी से 13 जनवरी तक फ्लिपकार्ट एप्पल फेस्ट चल रहा है। अगर आप इस वक्त फोन खरीदते हैं तो आपको इस ऑफर का लाभ मिल सकता है।
फोन के अलावा आपको एप्पल वॉच और अन्य एक्सेसरी प्रोडेक्ट खरीदने पर भी लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं क्या-क्या ऑफर आपको फ्लिपकार्ट एप्पल फेस्ट में मिल रहा है।
1. आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट 55,000 रुपये, 128 जीबी वेरिएंट 65,000 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट 75,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत ग्राहक 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की मौजूदा हालत पर निर्भर करेगी।
2. आईफोन 7 प्लस और आईफोन 6एस की खरीददारी पर कोई छूट नहीं है हालांकि, इन दोनों फोन्स पर 23,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
3-आईफोन 6 के 16 जीबी स्पेस ग्रे वेरिएंट पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 24,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
4. इसके साथ ही अगर ग्राहक को पुराना 6एस प्लस देकर सार्वाधिक एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है, तो वो आईफोन 6 मात्रा 7,990 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 31,990 रुपये है।
5.आईफोन 5एस 16 जीबी वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
6.सीरीज 2 स्मार्टवॉच खरीदने पर अगर पेमेंट कार्ड से की जाती है, तो ग्राहकों को डिस्काउंट मिल सकता है।

WhatsApp यूजर्स के लिए आया नया मजेदार फीचर

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने पिछले साल नवंबर में GIF सपोर्ट शुरू किया था. ये पहले iphone यूजर्स को मिला उसके बाद दिसंबर में एंड्राइड यूजर्स को. अब व्हाट्सऐप ने GIF सर्च का ऑप्शन दिया है. साथ ही मीडिया भेजने की लिमिट भी 10 से बढ़ाकर 30 कर दी है.
इमोजी वाले बटन से मिलेगा
GIF इमेज सर्च ऑप्शन अभी एंड्राइड बीटा वर्जन 2.17.6 यूजर्स के लिए है. GIF चैट के दौरान मनचाहे की वर्ड पर सर्च किए जा सकते हैं और साथ ही उसे चैट पर उपयोग भी किया जा सकता है. ये GIF आइकन आपको तब नजर आअगा जब आप इमोजी वाले बटन को क्लिक करेंगे.
चोरी हुआ दुनिया का पहला तीन स्क्रीन वाला लैपटॉप

GIF सेक्सन में जाते ही आपको ढेर सारे पॉपुलर GIF इमेज अपने आप ही नजर आ जाएंगे. बाकी आप अपनी जरूरत के मुताबिक की वर्ड डाल कर सर्च कर सकते हैं. ये ऑप्शन और भी ज्यादा बेहतर है क्योंकि इसके लिए आपको एक बार भी ऐप को बंद करने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि जब सबसे पहले GIF इमेज शेयरिंग इंट्रोड्यूस किया गया था तब यूजर्स लाइव वीडियो और इमेज को ही छोटे GIF फाइल में बदल कर भेज सकते थे. बाद में इसे फोन में सेव करके भेजने का ऑप्शन दिया गया और अब GIFHY का इंटिग्रेशन GIF फाइल शेयर करना बेहद आसान बना देगा.
अब भेज सकेंगे 30 फोटो एक साथ
इसके साथ ही जो मीडिया फाइल भेजने की लीमिट 10 से बढ़ाकर 30 की गई है . यह एक महत्वपूर्ण कदम है. अब ज्यादा फोटोज एक साथ भेजना बेहद आसान हो जाएगा. पहले इसकी संख्या कम होने से यूजर्स को तकलीफ होती थी जो अब से नहीं होगी. जल्द ही ये एंड्राइड बीटा वर्जन 2.17.6 से स्टेबल वर्जन में आने वाला है.

Tuesday, 10 January 2017

अगर बेहद कम पैसों में चाहते हैं महंगा स्मार्टफोन, पढ़े ये खबर

आज के दौर में स्मार्टफोन इंसान के शौक के साथ उसकी जरूरत भी बन चुका है। आजकल लगभग हर इंसान इसकी चाहत रखता है। लेकिन पैसे के चलते महंगा स्मार्ट फोन रखना हर किसी के बस की बात नहीं है। अगर आप के साथ भी ऐसा है तो हम आज आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आये हैं, क्योकि अब महंगे से महंगा स्मार्ट फोन को आप बेहद कम दामों में खरीद कर अपने शौक पूरे सकेंगे।


बांग्लादेश में कम कीमत में मिलते हैं महंगे स्मार्टफोन
स्मार्टफोन का एक बड़ा बाजार बांग्लादेश में लगता है। जहां शानदार स्मार्ट फोन काफी कम दामों में मिल जाते हैं । इस बाजार में बांग्लादेश मुद्रा के हिसाब से कोई भी स्मार्ट फोन लगभग 100 टका में खरीद सकते है।
जिसकी भारतीय कीमत है मात्र 84 रुपए। वहीं आपको ये भी बता दें कि इस बाजार में स्मार्टफोन के साथ ही साथ मोबाइल एक्सेसरीज भी मिलती है जैसे कि बैटरी, हेडफोन्स, चार्जर और कवर। यह एक्सेसरीज काफी कम कीमत में मिलती है। ज्यादातर आइटम मेड इन चाइना के होते है। यहां बड़े ब्रांड के स्मार्ट फोन भी काफी कम कीमत में मिलते है।

ये गलतियां करती हैं आपके स्‍मार्टफोन को स्‍लो चार्ज

कई बार हम अपने फोन स्‍लो चार्ज होने पर उल्‍टा फोन का ही कसूर निकाल कर ब्रैंड को कोसने लगते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। इसका कारण कहीं न कहीं हम खुद होते हैं। ऐसे में हमें लगता है कि हमारा फोन या फोन की बैटरी खराब है। हो सकता है कि हमारी गलतियों की वजह से ऐसा हो रहा हो।
1. हम अपने फोन में Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ एक साथ यूज करते हैं। ये सभी चीजें एक साथ ऑन होने के कारण फोन स्लो चार्ज होता है। ऐसे में फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए इन सभी सेटिंग व सर्विसेस को ऑफ कर दें।
2. स्मार्टफोन को पर्सनल कम्प्यूटर से चार्ज करते समय उसकी चार्जिंग स्पीड बहुत स्लो होती है। साथ ही, अगर आप अपने फोन को वायरलेस चार्ज कर रहे हैं तब भी यह बहुत स्लो चार्ज होता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि फोन को चार्जर से ही चार्ज करें। अगर फोन की बैटरी एकदम लो हो गई हो, तभी किसी दूसरे मीडियम का उपयोग करना चाहिए।
3. स्‍मार्टफोन में बहुत सारी ऐप्स जैसे कि मेल, फेसबुक, टि्वटर चलते रहते हैं जो कि लगातार बैटरी कंज्यूम करते हैं। इससे आपका फोन स्लो चार्ज होता है। इसलिए फोन को चार्ज करते वक्त इन सभी बैकग्राउंड ऐप्स को टर्न ऑफ कर दें। तभी फोन चार्ज करें।
4. फोन को यूनिवर्सल चार्जर और लोकल एडॉप्टर से चार्ज करने से चार्जिंग बहुत स्लो होती है। इसलिए फास्ट चार्जिंग के लिए उसी एडॉप्टर का उपयोग करें जो आपके फोन के साथ आया है।
5. कई बार हमें फोन में गलत बैटरी मिल जाती है। कई मोबाइल कंपनियां बैड बैटरीज के स्लॉट वापस भी बुलवाती हैं।ऐसे में ऑनलाइन सर्च करें कि कहीं आपके फोन के साथ भी गलत बैटरी तो नहीं आ गई है जिससे फोन चार्ज नहीं हो रहा है। ऐसा होने पर मॉडल को प्रोवाइडर के पास जाकर रिप्लेस करें। कई बार बैटरी पुरानी होने पर भी फोन स्लो चार्ज होता है।
6. चार्जिंग के वक्त स्मार्टफोन का उपयोग करने से भी यह बहुत स्लो चार्ज होता है। फोन चार्ज करते वक्त उसका यूज कम से कम करें।

सिर्फ 2000 में मिलेगा स्मार्टफोन

डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने एक और अहम् फैसले के तहत स्मार्टफोन कपनियों के साथ मिलाकर सस्ते स्मार्टफोन लाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। सरकार ने लोकल हैंडसेट वेंडर्स को फाइनैंशल ट्रांजेक्शंस की सुविधा देने वाले 2,000 रुपए से कम कॉस्ट के स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कहा है। सरकार का मानना है कि कैशलस इकॉनमी की उसकी योजना तब तक सफल नहीं हो सकती, जब तक ग्रामीण इलाकों तक सस्ते हैंडसेट उपलब्ध न करा दिए जाएं।
गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में एक मीटिंग बुलाई थी जिसमें स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों माइक्रोमैक्स, इंटेक्स, लावा और कार्बन ने भाग लिया था। सरकार ने इस मीटिंग में डोमेस्टिक हैंडसेट मेकर्स को ऐसे फोन बनाने के लिए कहा था जिनकी कीमत 2000 रुपए से कम हो।
सरकार का कहना है कि जब तक लोगों के पास ऐसे हैंडसेट नहीं होंगे जिनसे डिजिटल ट्रांजेक्शन किए जा सकें उनकी कैशलेस इकॉनमी की योजना में मुश्किलें आती रहेंगी। सरकार का कहना है कि मार्केट में ऐसे समार्टफोन की कमी है जो कि लो बजट हैं और जिन्हें खरीदने और समझने में ग्रामीण भारत के लोग सक्षम नहीं हैं।
क्या है दिक्कत
उधर मार्केट के जानकारों का कहना है कि सरकार हैंडसेट कंपनियों को सस्ते 2-2.5 करोड़ हैंडसेट पेश करने के लिए जोर तो डाल रही है, लेकिन इसके लिए सब्सिडी नहीं देना चाहती। सरकार ने हैंडसेट कंपनियों को डिजिटल ट्रांजैक्शंस की सुविधा देने वाले फोन की कॉस्ट कम करने के लिए समाधान लाने को कहा है। फिलहाल सरकार का लक्ष्य किसी भी स्थान से फाइनैंशल ट्रांजैक्शंस की सुविधा देना है।
इसके लिए भविष्य में डिवाइसेज में आधार-बेस्ड फाइनैंशल ट्रांजैक्शंस की स्कैभनग की क्षमता भी होनी चाहिए। बता दें कि इस प्रॉजेक्ट के लिए कई बड़ी चुनौतियों से निपटना होगा। फिंगर प्रिंट स्कैनर, हाई-क्वॉलिटी प्रसेसर्स जैसे फीचर्स के साथ फोन की कॉस्ट कम रखने सबसे बड़ी चुनौती है। बता दें कि ऐपल और सैमसंग जैसी कई बड़ी कंपनियों ने इस मीभटग में हिस्सा लेने से ही इनकार कर दिया था।
अभी क्या है स्थिति
गौरतलब है कि फिलहाल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सबसे सस्ते 3जी स्मार्टफोन्स कीमत 2,500 रुपए आस-पास है जबकि अगर आप 4जी फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको कम से कम इसका दोगुना पैसा खर्च करना होगा. भारत के ग्रामीण इलाके इस योजना में सबसे बड़े बाधक बने हुए हैं।
इन इलाकों में अभी भी बड़ी मात्रा में फीचर फोन का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि देश में लगभग एक अरब मोबाइल फोन यूजर्स हैं और इनमें से सिर्फ 30 करोड़ के पास ही स्मार्टफोन हैं।

इंतजार खत्म…19 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा रेडमी नोट4

भारतीय फैंस के लिए 2017 की शुरुआत में शाओमी बड़ा तोहफा देने जा रही है. लंबे इंतजार के बाद कंपनी का बेहतरीन बजट स्मार्टफोन रेडमी नोट4 19 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा. कंपनी ने नई दिल्ली में होने वाले अपने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरु कर दिए हैं. हालांकि इस इनवाइट में ये साफ तौर पर नहीं बताया गया है लेकिन कयास लगए जा रहे हैं कि इसमें रेडमी नोट4 लॉन्च हो सकता है.

इस डिवाइस को चीन में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था.

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी मेटल फिनिश. रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. 2.5D कर्व्ड ग्लास वाले इस फोन की डेन्सिटी 401ppi है. फोन का प्रोसेसर भी बेहद जबरदस्त है. इसमें डेका कोर मीडियाटेक हेलियो X20 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन के दोनो ही वैरिएँट 128 जीबी तक बढ़ाए जा सकेंगे.

रेडमी नोट 4 6.0 मार्शमैलो और कंपनी के नए इंटरफेज MIUI 8 पर चलेगा. फोन में दो हाइब्रिट सिम स्लॉट दिए गए हैं. जिसे आप डुअल सिम और एसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. नया स्मार्टफोन बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा.

कंपनी के इस फोन में f/2.0 अपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है साथ ही डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. वहीं इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें जीपीआरएस, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं. फोन को पावर देने के लिए 4100mAh की बैटरी दी गई है.

कीमत

चीनी बाजारों में रेडमी नोट 4 के 2जीबी रैम और 16 जीबी मैमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 899 युआन (9999 रुपये) और 3 जीबी रैम 64 जीबी मैमोरी की कीमत 1,199 रुपये (12,000 रुपये लगभग) है.

Welcome 2017 सेल में स्मार्टफोन्स 70 फीसदी तक की भारी छूट

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी स्नैपडील ने इस साल की शुरूआत में सबसे बडी सेल शुरू की है। कंपनी ने इसे वेलकम 2017 नाम से शुरू किया है। स्नैपडील की इस डिस्काउंट सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, होम एप्लायंसेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर 70 फीसदी तक की भारी छूट दी जा रही है। ऐसे में इस सेल के तहत स्मार्टफोन लेना बहुत ही फायदे का सौदा साबित हो सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं उन हैंडसेट्स, लैपटॉप्स और टीवी के बारे में जिन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट आॅफर है।
— रेडमी नोट 3 को 11,999 रुपए में बेचा जा रहा है
— सैमसंग J2 प्रो (16 GB) की कीमत 9,490 रुपए रखी गई है
— आईफोन 5S (16 GB) को महज 17,499 रुपए में उपलब्ध कराया गया है
— आईफोन 7 (32 GB) अब 52,999 रुपए में मिल रहा है
— आईफोन 6S (32 GB) को 43,999 रुपए की कीमत में बेचा जा रहा है
— मोटो जी टर्बो को 9,299 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है
— एपल मैकबुक प्रो (13.3 इंच) को 49,999 रुपए में बेचा जा रहा है
— माइक्रोमैक्स स्पार्क 3 को मात्र 3,899 रुपए में बिक्री के लिए जारी किया गया है
— माइक्रोमैक्स कैनवास 5 (16 GB) की कीमत 7,499 रुपए रखी गई है— माइक्रोमैक्स 50 इंच स्मार्ट अल्ट्रा एचडी 4K एलईडी टीवी 59 फीसदी तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
अतिरिक्त डिस्काउंट भी हैस्नैपडील पर बेचे जा रहे उपरोक्त प्रोडक्ट्स पर डायरेक्ट डिस्काउंट के अलावा क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीददारी करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर यूजर्स को 15 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि स्नैपडील पर सभी प्रमुख क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के ईएमआई के तहत खरीदारी का भी आॅप्शन दे रही है।

Jio यूजर्स के लिए नईं खबर, नहीं पढ़ी तो..

जियो की फ्री सेवा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। रिलायंस जियो को लेकर चल रहे लगातार गतिरोध के बाद जहा टेलीकॉम कंपनियों द्वारा जियो की फ्री सेवा का विरोध किया जा रहा है। वही टेलीकॉम कंपनियों द्वारा इस पर ट्राई द्वारा एक्शन लेने को कहा जा रहा है। ऐसे में हाल ही में टेलीकॉम ट्रिब्यूनल टीडीसैट यानि TDSAT ने टेलिकॉम रेग्यूलेटरी यानि TRAI को रिलायंस जियो के फ्री ऑफर पर जल्दी ही फैसला लेने को कहा है।
पिछले दिनों रिलायंस जियो की सेवा के विरोध में एयरटेल और वोडाफोन ने ट्राई से शिकायत की थी। जिसके बाद रिलायंस जियो और टाटा ने हाई कोर्ट में एयरटेल और वोडाफोन द्वारा दायर याचिका पर आपत्ति जताई है। साथ ही इन दूरसंचार कंपनियों ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के इंटरकनेक्ट प्रयोग पर लगाए गए शुल्क नियमनो को चुनोती दी है।
इस मामले को लेकर टेलीकॉम ट्रिब्यूनल टीडीसैट ने कहा है कि ट्राई द्वारा इसे जल्दी सुलझाया जाये, इस पर उचित निर्णय लिया जाये। इस मामले की अगली सुनवाई 1 फरवरी को होना है। जिसमे कुछ अहम निर्णय लिया जा सकता है। वही TDSAT के सामने एयरटेल ने 25 पेजों की याचिका दायर की है, जिसमें ट्राई को यह निश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया कि जिओ 31 दिसंबर के बाद मुफ्त वॉयस और डाटा योजना उपलब्ध नहीं करा सकता।
एयरटेल ने इससे पहले जियो द्वारा दी जा रही फ्री सेवा को लेकर ट्राई के ऊपर भी सवाल उठाया है, वही इस सम्बन्ध में रिलायंस जियो पहले ही अपनी सफाई दे चुकी है, जिसमे उसके द्वारा दी जाने फ्री इन्टरनेट और वॉइस कालिंग सुविधा को सही बताया है।

" jio भविष्य में क्या करने वाले है " जानकर हो जायेगे हैरान


रिलायंस जिओ के  द्वारा  सितम्बर 2016 से फ्री में सिम और साथ ही फ्री इन्टरनेट, कॉल, मेसेज, अपने जिओ सिम यूजर को दे रहा है,और इसी के वजह आज रिलायंस जिओ भारत के नंबर वन टेलिकॉम कंपनी बन गया है, लेकिन आप सोच रहे होंगे की रिलायंस जिओ सिर्फ जिओ सिम बेचकर संतुष्ट हो जायेगे तो ये गलत है, रिलायंस जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अम्बानी जिओ सिम कार्ड के अलावा रिलायंस जिओ को हर भारतीय नागरिक की जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए यह 5 चीजे भविष्य के लिए सोच कर रखा है,


भविष्य के लिए 5 नया सोच -

01 भारत के सभी ग्रामीण / शहरी एरिया में रिलायंस जिओ पहुचाने के लिए सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन बनाना,

02 एक सस्ती ब्राडबैंड सर्विस शुरू करने के लिए पुरे भारत में फाइबर तारो का जाल बिछाना,

03 एंटरटेनमेंट से सम्बंधित एवम स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए APPS तैयार करना,

04 आईटी के दुवारा सभी उपकरणों के साथ आपका संवाद आसान बनाना,
05 सॉफ्टवेर और हार्डवेर का एक पूरा पारिस्थिक तंत्र तैयार करना,



रिलायंस जिओ भारत के सभी नागरिको के लाइफ में बदलाव लाने वाले है

Monday, 9 January 2017

बुधवार को लांच होने वाला है Lenovo का यह स्मार्टफोन

लेनोवो भारत में अपनी शानदार पेशकश के साथ लेनोवो पी2 स्मार्टफोन को भारत में लांच करने वाली है. बताया गया है कि लेनोवो द्वारा लेनोवो पी2 स्मार्टफोन को 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसे बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया जायेगा. लेनोवो इंडिया ने इसके बारे में जानकारी दी है कि इसे बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे भारत में लांच किया जायेगा. लेनोवो पी2 की कीमत 249 यूरो (करीब 18,500 रुपये) बताई गयी है.
लेनोवो के इस पी2 स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. इसके साथ ही 3 जीबी या 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट में भी उपलब्ध करवाया जा सकता है. इसमें एंड्रॉ़यड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर आदि भी दिए जायेगे.
फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ तथा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर सिस्टम के लिए 5100 एमएएच की बैटरी दी गयी है.ह

रविवार को चीन में लॉन्च हुआ नोकिया -6


लंबे समय से भारतीय मोबाइल बाजार से लगभर गायब हो चुके नोकिया कंपनी ने स्मार्टफोन मार्केट में जोरदार वापसी की है। रविवार को कंपनी ने नोकिया-6 स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर चीन मैं लॉन्च किया। इसकी कीमत 16,749 रुपये रखी है।
शानदार लुक्स वाला नोकिया का यह फोन गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर चलेगा। हालांकि, चीन में भी लोग इस फोन को केवल ऑनलाइन ही खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी।
इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट मेमोरी दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। 3000 एमएएच बैटरी वाले इस फोन में यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का रियर और आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। एंड्रायड वर्जन की बात करें तो यह फोन एंड्रायड 7.0 पर चलेगा।
चीन में अपना फोन लॉन्च करने के मुद्दे पर नोकिया ब्रांड के मोबाइल बनाने वाली एचएमडी कंपनी ने चीन की बाजार को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकैम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले नोकिया-6 फोन में साउंड का भी काफी ध्यान रखा गया है। कंपनी ने इसमें डॉल्बी एट्मस तकनीक का प्रयोग किया है।

हाईटेक फीसर्च से लैस इस फोन को देखकर आपके उड़ जाएगें होश, जानें कीमत


लंबे समय से भारतीय मोबाइल बाजार से लगभर गायब हो चुके नोकिया कंपनी ने स्मार्टफोन मार्केट में जोरदार वापसी की है। रविवार को कंपनी ने नोकिया-6 स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया। हालांकि, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को चीन के बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 16,749 रुपये रखी है।
शानदार लुक्स वाला नोकिया का यह फोन गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर चलेगा। हालांकि, चीन में भी लोग इस फोन को केवल ऑनलाइन ही खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी।
इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट मेमोरी दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। 3000 एमएएच बैटरी वाले इस फोन में यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का रियर और आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। एंड्रायड वर्जन की बात करें तो यह फोन एंड्रायड 7.0 पर चलेगा।
चीन में अपना फोन लॉन्च करने के मुद्दे पर नोकिया ब्रांड के मोबाइल बनाने वाली एचएमडी कंपनी ने चीन की बाजार को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकैम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले नोकिया-6 फोन में साउंड का भी काफी ध्यान रखा गया है। कंपनी ने इसमें डॉल्बी एट्मस तकनीक का प्रयोग किया है।

Best Macbook ever I using

Friends this is best Macbook ever I purchased from Amazon. U want to check check it now!!!!@@@@thanks.
Apple MacBook Pro MLH32HN/A Laptop 2016 (Core i7-2.6GHz/16GB/256GB/MacOS Sierra/2GB Graphic/Touch Bar), Space Grey
  •  
  •  
  •  
  •  

199,921
 FREE Delivery.
Best Macbook ever I use simpaly click here and check

यहां लोग पिछले एक साल से पैट्रोल की जगह नारियल तेल से चला रहे हैं गाड़ियां

केरल में कुछ वैज्ञानिक ने हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है। डीजल इंजन वाले छोटे से ट्रक को पिछले एक साल से वे डीजल की जगह नारियल तेल से चला रहे हैं और उन्होंने इस जैवईंधन को व्यावसायिक करने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क किया है। ये वैज्ञानिक कोच्चि के SCMS इंस्टीट्यूट ऑफ बायोसाइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च एंड डेवलपमेंट और SCMS स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं।

वैज्ञानिकों ने कहा कि टाटा ACE ट्रक बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह वाहन एक लीटर डीजल में 16 किलोमीटर का माइलेज देता है, जबकि जैव ईंधन से यह प्रति लीटर 22.5 किलोमीटर का माइलेज दे रहा है। छह वैज्ञानिकों के इस दल का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिक सी.मोहनकुमार ने कहा कि इस वाहन को हमने एक साल पहले खरीदा था। अब तक यह 20 हजार किलोमीटर चल चुका है और इसने साबित कर दिखाया है कि नारियल तेल डीजल की जगह ले सकता है।

मोहनकुमार ने कहा कि अमेरिकी पेटेंट के लिए उन्होंने पहले ही आवेदन कर रखा है साथ ही जैव ईंधन के रूप में इसका व्यवसायीकरण करने के लिए केंद्र सरकार से भी संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि जैव डीजल के अन्य रूपों की तुलना में इससे उत्सर्जन काफी कम होता है, जो प्रकृति के अनुकूल है। प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 10 हजार लीटर नारियल तेल से 760 लीटर जैव ईंधन तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ईंधन बनाने के दौरान पांच गौण उत्पादों का भी निर्माण होता है।
इसमें पांच हजार किलोग्राम भूसी, 2500 किलोग्राम नारियल का छिलका, 1250 किलोग्राम नारियल पानी और लगभग 1200 किलोग्राम केक और 70 लीटर ग्लिसरॉल शामिल है।
मोहनकुमार ने कहा कि प्रत्येक गौण उत्पाद की बिक्री हो सकती है, जिसके बाद हम इस जैवईंधन को 40 रुपए प्रतिलीटर की दर से बेच सकते हैं। नारियल विकास समिति (CDB) के अध्यक्ष Y.K.जोस ने कहा कि उन्होंने वाहन के प्रदर्शन का अध्ययन किया है जिसका इस्तेमाल वैज्ञानिक कर रहे हैं। जोस ने कहा कि उनके इस नए अविष्कार को आगे ले जाने के लिए हमारे (CDB) के पास फंड नहीं है और इसी कारण से उन्होंने केंद्र सरकार से संपर्क किया है।

इन तरीकों से फास्‍ट हो सकता है आपका एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन

हम सभी की इच्‍छा रहती है कि हमारा एंड्रॉयड फोन तेज काम करे। लेकिन कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनका फोन ठीक से या फिर तेज काम नहीं कर रहा है। तो आइए, हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बताते हैं, जिससे आपका एंड्रॉयड फोन तेज चल सकता है।

होम स्‍क्रीन क्‍लीन रखें
अगर आपका फोन स्‍लो काम कर रहा है तो इसका मतलब है कि उसका प्रोसेसर या रैम कम क्षमता की हो सकती है। ऐसे में होम स्‍क्रीन क्‍लीयर रहने से उसकी परफॉर्मेंस बढ़ सकती है। यानी आपको अपने होम स्‍क्रीन से लाइव वॉलपेपर और विगेट्स को कम करना चाहिए।

ब्राउजर बदलें
एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन में डिफाल्‍ट वेब ब्राउजर के रूप में क्रोम मिलता है। यह काफी हैवी ब्राउजर है, क्‍योंकि यह फोन का काफी रिसोर्स उपयोग कर लेता है। इस वजह से फोन की बैटरी और परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। हो सके तो पफिन या ऑपेरा ब्राउजर का उपयोग करिए। यह एंड्रॉयड पर काम करने वाले फास्‍ट तथा कम रिसोर्स उपयोग करने वाले ब्राउजर्स हैं।

बेकार ऐप्‍स हटा दें
कुछ ऐप्‍स ऐसे होते हैं, जो आपके फोन की परफॉर्मेंस पर असर डालते हैं। ऐसा ही एक ऐप है स्‍नैपचैट। फेसबुक भी ऐसा ही ऐप है। अगर आप फेसबुक को अपने मोबाइल से हटा देंगे तो आपके फोन की स्‍पीड 15 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।

एंटी वायरस सॉफ्टवेयर हटा दें
एंटी वायरस प्रोग्राम कई बार एंड्रॉयड मोबाइल के लिए जरूरी तो लग सकते हैं, लेकिन इनसे आपका फोन स्‍लो हो जाता है।

ऐप्‍स की ऑटो सिकिंग को बंद कर दें
सोशल मीडिया ऐप्‍स, वेदर ऐप्‍स तथा कई ऐसे ऐप्‍स जो रिमोट सर्वर से कनेक्‍ट होकर ऑटो सिंक होते हैं। उनसे भी फोन की परफॉर्मेंस कम होती है। ऐसे ऐप्‍स हर 15 मिनट में अपडेट होते हैं।

नियमित रूप से रिबूट करते रहिए
अगर आप कुछ दिनों के अंतर पर अपने फोन को रिबूट करते रहेंगे तो यह तुलनात्‍मक रूप से तेज काम करेगा।

जिओ के ग्राहकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी

रिलायंस जिओ ने अपने ग्राहकों को नया साल का एक और बड़ा तोहफा दे दिया है, जिओ कंपनी ने इंटरनेशनल कालिंग और समझ के लिए दो प्लान जारी कर दिया है, नया साल के बाद जिओ ने अन्य टेलिकॉम कंपनी को झटका देने के लिए इस आईएसडी कॉम्बो पैक के दुवारा 501 रुपया के रिचार्ज में जिओ दुवारा 435 रुपया का मेन बैलेंस दिया जावेगा,

इस प्लान के बारे में जाने -
501 रुपया के रिचार्ज में सभी जिओ यूजर को 435 रुपया का मेन बैलेंस दिया जावेगा, ये आईएसडी कॉम्बो पैक है, इसकी वेलिडीटी 28 दिनों की है, और इसके साथ ही जिओ यूजर 1101 रुपया का रिचार्ज करायेगे जिसके तहत जिओ सिम यूजर को 957 रुपया का मेन बैलेंस मिलेंगे, ये प्लान भी इंटरनेशनल कालिंग पैक है इसकी वैधता भी 28 दिन की है,
रिलायंस कपनी ने एक और प्लान लंच किया है जिसके दुवारा जिओ यूजर को SMS बैलेंस दिया जावेगा,वैसे तो जिओ यूजर को एक दिन में 100 SMS फ्री में दिए जाते है लेकिन यूजर 100 SMS से ज्यादा SMS भेजना चाहते है तो उसे 201 रुपया की रिचार्ज करवाना होगा, इसमें जिओ यूजर को 157 SMS भेजने के लिए बैलेंस दिया जावेगा और इस बैलेंस में लोकल/नेशनल में 85 पैसा और इंटनेशनल में 5 रुपया कट जायेगा,

रिचार्ज करने का तरीका जाने -
अगर आप अपने जिओ सिम में रिचार्ज करना चाहते है तो अपने स्मार्टफोन में " MYJIO " ऐप में जाना होगा उसके बाद अपने जिओ ID से लोग इन होना होगा, फिर रिचार्ज ऑप्शन पर जावे,यहां पर आपको BROWSE PLAN सेक्शन में बूस्टर टेब मिलेगा यहां से आप अपना प्लान की चयन कर सकते है, उसके बाद आप जिओ मनी या अन्य पेमेंट ऐप के दुवारा पेमेंट कर सकते है 

Jio ने अपडेट की Myjio App, अब मिलेंगे ये नए फीचर्स

रिलायंस जियो ने 5 महीने पहले हमारे बीच एंट्री ली थी। तबसे यह अब तक कंपनी का दावा 50 मिलियन यूजर बना लेने का है। जियो की फ्री सर्विसेस के साथ ही यूजर उसकी ऐप्स को बेहद पंसद कर रहे हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यूजर 15 हजार रुपए की फ्री ऐप्स यूज कर रहे हैं। अपडेट हुई Myjio App...
जियो अपने कस्टमर्स का टारगेट बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। कंपनी इस ऐप को अपडेट कर दिया है। जिससे कुछ नए फीचर्स इसमें जुड गए हैं। जिसमें यूजर को यह पता लग पाएगा कि उसने पूरे दिन में कितना डाटा कंज्यूम किया है। इसके साथ ही यह ऐप आपको बूस्टर पैक रिचार्ज करने का मौका भी देगी। जिसमें 301 और 51 रुपए का रिचार्ज एक टैप पर कर पाएंगे।
पर जानिए क्या नए फीचर्स जुड़े हैं इस ऐप में...

जान सकेंगे सिम मिलने का टाइम
इसके साथ ही अब आप इस ऐप से 4G सिम कार्ड आपको कब मिलेगा और आपके घर पर कब डिलिवर होगा इसकी जानकारी भी मिल जाएगी।

नया बैलेंस टैब
अब होमस्क्रीन पर नया बैलेंस टैब आ गया है। जो आपको पूरे दिन में आपने कितना डाटा यूज किया और यह रिन्यू कब तक होगा इसका पता चल जाएगा। 

आपका Paytm वॉलेट 15 जनवरी को हो जाएगा बंद, जानें इसके पीछे की वजह

अगर आप भी पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है। आपको बता दें कि पेटीएम वॉलेट 15 जनवरी को बंद हो जाएगा। इस बात की जानकारी वन97 कम्यूनिकेशन ने नोटिस जारी कर दी है। दरअसल, पेटीएम को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि आरबीआई ने पेमेंट बैंक शुरू करने का लाइसेंस दे दिया है। नोटिस के मुताबिक, अब पेटीएम वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा और इसके लिए 15 जनवरी तय की गई है। आरबीआई ने यह लाइसेंस पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा को एक सामन्य भारतीय नागरिक के तौर पर जारी किया है।

पेमेंट बैंक के लिए जरुरी होगी ई-केवाईसी:
कंपनी ने नोटिस जारी किया है कि सिर्फ वहीं पेटीएम वॉलेट पेमेंट बैंक में बदले जाएंगे, जो ई-वाइसी के नियमों को पूरा करेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि अगर कोई यूजर ई-केवाईसी के निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसका वॉलेट बंद कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही अगर कोई यूजर पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल नहीं करना चाहता है, तो उसे 15 जनवरी तक ई-मेल कर जानकारी देनी होगी। अगर यूजर के वॉलेट में बैलेंस है, तो उसको लेने के लिए भी आपको कंपनी की मेल आईडी care@paytm.com पर बैंक अकाउंट की डिटेल्स भेजनी होगी। डिटेल्स में अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड भेजना होगा। इसके अलावा आप ये सभी डिटेल्स अपने अकाउंट में जाकर भी ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसा करने से 15 दिनों के अंदर आपका पैसे आपके अकाउंट में आ जाएगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका वॉलेट में बचा हुआ पैसा पेटीएम पेमेंट बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा, लेकिन आप इस पैसे का तब तक इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, जब तक आप अपनी बैंक डिटेल्स सबमिट नहीं करेंगे।

जीरो बैलेंस वॉलेट नहीं होगा पेमेंट बैंक में ट्रांसफर:
अगर यूजर के अकाउंट में 0 बैलेंस है, तो उसका वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अगर यूजर ने पिछले 6 महीने से वॉलेट का इस्तेमाल नहीं किया है, तो भी वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। इसके लिए यूजर को अपनी तरफ से पेटीएम को अनुमति देनी होगी।