Thursday, 22 December 2016

इस तरह बढ़ाएं रिलायंस जियो 4जी की इंटरनेट स्पीड, बेहद आसान है तरीका

अपनाएं यह ट्रिक:यूजर रिलायंस जिओ 4G की स्पीड बढ़ाने के लिए APN (एक्सेस प्वाइंट नेम्स) सेटिंग्स में बदलाव कर सकता है।इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं>सेटिंग में मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन में जाएं>यहां पर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में सेट करें।

अब वापस जाकर एपीएन (एक्सेस पॉइंट नेम्स) सेलेक्ट करें और स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं व APN Protocol विकल्प चुनें। इस विकल्प में lpv4/lpv6 भर दें। इसके बाद बेयरर विकल्प में जाकर LTE सेलेक्ट और सभी सेटिंग्स को सेव कर दें। यदि आपके पास रूट हुआ एंड्रायड फोन है तो 3जी/4जी स्पीड ऑप्टिमाइजर एपीके अपने फोन में डाउनलोड करें, और नेटवर्क स्पीड सेलेक्ट करें। वहां आपको 12/28/7 चुनना है। इसके बाद अप्लाई पर क्लिक कर फोन को रीस्टार्ट कर दें।

LTE बैंड बदलें :
बैंड 40 बेहतर स्पीड ऑफर करता है, जबकि बैंड 3 और 5 बेहतर कवरेज देता है। बैंड 40 में आपको 50 mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है। आप LTE बैंड को अपने आप से बदल सकते हैं, यदि आपका फोन क्वालकॉम या मीडियाटेक चिपसेट वाला है।

No comments:

Post a Comment