Thursday, 29 December 2016

4000 mAh की पावरफुल बैट्री के साथ लॉन्च हुआ यह बजट स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

चाइनीज स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी LeEco और Coolpad ने साझा तौर पर भारत में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। भारत से पहले इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। चीन में इस फोन की लॉन्चिंग अगस्त महीने में हुई थी। Coolpad Cool 1 नाम के इस फोन में 4000 mAh की जबर्दस्त बैट्री है। आपको बता दें कि LeEco ने Coolpad का अधिग्रहण कर लिया था। अधिग्रहण के बाद यह पहला स्मार्टफोन है।

इस फोन में सिम के लिए 2 स्लॉट हैं। साथ ही यह JIO सिम भी सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है। इसके अलावा यह फोन क्वालकैम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर 652 से लैस है। इस फोन में f/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 13MP + 13MP वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन सेल्फी के लिए भी अच्छा है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। साथ इस फोन में क्विक चार्जिंग की सुविधा है।

इस फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 13999 रुपए रखी है। इस फोन का 4 GB रैम वाला वैरिएंट ही ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा जबकि 3 जीबी वाला वैरिएंट वाला फोन ऑफलाइन भी खरीदा जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment