Wednesday, 28 December 2016

2017 में Apple का iPhone 8 आपको कर सकता है हैरान :

iPhone के लिए 2017 काफ़ी उत्साही साबित हो सकता है, क्योंकि इस साल iPhone अपनी 10वीं सालगिरह मनायेंगें | जी हाँ ! सही सुना आपने, और Apple इस मौके को और भी अधिक शानदार बनाने को तैयार है | Apple आगामी 2017 में अपने नए और बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन, iPhone 8 को लॉन्च कर सकता है |
चूँकि iPhone 8 का जिक्र कंपनी की तरफ से भी किया जाता रहा है, ऐसे में बाज़ार में iPhone 8 को लेकर कई अफ़वाहें भी विद्यमान हैं |
कुछ अफ़वाहों के मुताबिक Apple क़रीबन 10 प्रोटोटाइप मॉडलों का परीक्षण कर रहा है | अतः इसको लेकर कोई भी पुख्ता बात करना, बेईमानी ही होगी |
हालाँकि कई खबरों के मुताबिक, यह फ़ोन Touch ID फिंगरप्रिंट सेंसर और जाहिर तौर पर फ्रंट कैमरा से लैस होगा | लेकिन इसकी ख़ासियत यह हो सकती है कि Touch ID और कैमरा सीधे डिस्प्ले में ही निहित हों | जिसका साफ़ सा मतलब है कि शायद इस फोन से आपको होम बटन नदारद दिखे |
शायद यह फ़ोन एक ग्लास शीट की तर्ज़ पर नज़र आये, और इसके चलते इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी जाए |
इसी तर्ज़ पर शायद इसमें flexible plastic OLED डिस्प्ले मुहैया करवाया जा सकता है | इसके चलते डिवाइस और पतली और कम पॉवर इस्तेमाल करने वाली साबित हो सकती है |
इसके साथ ही इस नए iPhone में 10-nanometer A11 chip का इस्तेमाल किया जा सकता है और साथ ही इसमें लंबे रेंज की वायरलेस चार्जिंग सुविधा और iris या facial scanning की तरह बायोमेट्रिक सुविधाएं भी दी जा सकती हैं |
इन सब के बीच, 2017 में जहाँ Apple अपने iPhone 8 से शानदार प्रतिक्रियाएं हासिल करना चाहेगी, वहीं कंपनी द्वारा और भी कई नई चीज़ों का समावेश देखने को मिल सकता है |
2016 में भी कंपनी हार्डवेयर क्षेत्र में कई नई तकनीकों के साथ अपनी मौजूदी पर मोहर लगवाने में सफ़ल रही है और यही और इससे बेहतर परिणामों की उम्मीद कंपनी 2017 में भी ज़ारी रखेगी |

No comments:

Post a Comment