नोकिया के 'एंड्रॉइड स्मार्टफ़ोन' का इंतज़ार करने वालों के लिए ये खुशखबरी है, कि नोकिया के नए डिवाइस 'TA-1000' ने हाल ही में चीन का कम्पल्सरी सर्टिफ़िकेशन (3C) पास किया है। सर्टिफ़िकेशन के अनुसार यह 5V/2A चार्जिंग को सपोर्ट कर रहा है। इसका मतलब है कि यह फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता, इसलिए यह एक बजट स्मार्टफ़ोन होगा। इस स्मार्टफ़ोन के बारे में फिलहाल इतनी ही इन्फॉर्मेशन लोगों के बीच आ पाई है।
फरवरी में आ सकता है मार्केट में
फरवरी में यह फ़ोन मार्केट में आ सकता है। इस फ़ोन में 1 GB रैम, 5.5 इंच डिस्प्ले और एंड्राइड N होने की सम्भावना है।
फरवरी में आ सकता है मार्केट में
फरवरी में यह फ़ोन मार्केट में आ सकता है। इस फ़ोन में 1 GB रैम, 5.5 इंच डिस्प्ले और एंड्राइड N होने की सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment