Thursday, 29 December 2016

स्वाइप टेक्नोलॉजी का ये फोन बदल देगा आपका स्मार्टफोन एक्सपिरिएंस

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजी ने अपनी इलीट सीरीज को एकसपेंड करते हुए अपना नया हैंडसेट स्मार्टफ़ोन इलीट मैक्स पेश किया है. कंपनी ने इसे 10,999 रुपए की कीमत में उतारा है.
कस्टमर्स इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिप्कार्ट से 16 दिसम्बर से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे बेहतरीन ओनिक्स ब्लैक शेड में पेश किया है.
स्पेशिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की एफएचडी डिस्प्ले दी गई है. जो यूजर्स को मूवीज देखने का एक अलग एहसास कराएगी. इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है.कंपनी ने इसे स्नेपड्रैगन ओक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम से लैस किया है ताकि यूजर्स बिना किसी रुकावट के तेजी से अप्लाकेशंस एक्सेस कर सकें.
अगर आप म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं तो फोन के स्टीरियो मैक्स स्पीकर्स आपको पसंद आएंगे.इसके अलावा मोमोरी की बात करें तो इसे 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और ये 32 जीबी तक और बढ़ाई जा सकती है. तो आपको स्टोरेज की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
एंड्रॉएड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला ये फोन 3000एमएएच बैटरी से पैक्ड है जो इसे बेहतरीन पावर बैकअप देती है. अब बारी आता है कैमरे की तो बता दें कि इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जो एलईडी फ्लैश से लैस है.
कनेक्टिविटी के लिए इस ड्यूल सिम फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, जापीएस, ब्लूटूथ, एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

No comments:

Post a Comment