Wednesday, 28 December 2016

7000mAh बैटरी, 6GB RAM के साथ लांच हुआ ये शानदार स्मार्टफोन

अपने स्टाईलिश हैंडसेट के लिए मशहूर कंपनी जियोनी नए साल पर एडवांस फीचर्स के साथ नया स्मार्टफोन M2017 लॉन्च कर दिया। फिलहाल ये फोन चिन के बजारों में लांच किया गया है। इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है। 7000mAh की बैटरी होगी जो 25 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 915 घंटे तक स्टैंडबाई टाइम देता है।


स्मार्टफोन M2017 में 6 जीबी रैम से लैस है

बताया जा रहा है कि यह जियोनी का सबसे महंगा फोन होगा। इस डिवाइस की कीमत 6,999 (लगभग68,000 रुपये) है। वहीं इसके इटैलियन एलिगेटर लेदर बैक पैनल वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 युआन ( लगभग1,66,000 रुपये) है। फिलहाल ये फोन प्रीआर्डर के लिए उपलब्ध हैं लेकिन इसकी वेबसाइट पर ये फुल बुक हो चुका है।
अब बात करतें हैं इस फोन के फीचर्स की तो, अब इसके बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस M2017 में 5.7 की डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440×2560 होगी। कर्व्ड एज वाला ये फोन सफायर ग्लास के साथ आता है। प्रोसेससर की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 और 6 जीबी रैम दी गई है। ये फ्लैगशिप जियोनी के एमिगो ओएस पर चलता है जो एंड्रॉयड 6. 0 मार्शमैलो पर बेस्ड होगा।

No comments:

Post a Comment