Wednesday, 28 December 2016

इन आसान तरीकों से करिए, स्मार्टफोन को Android 7.0 से अपडेट

स्मार्टफोन को ऐसे करें Android 7.0 से अपडेट, 10 स्टेप में हो जाएगा काम जी हां, इन आसान तरीकों आप स्मार्टफोन को Android 7.0 से अपडेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले स्मार्टफोन की Settings में जाए।
- फिर आप About Phone पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको अपने पुराने फोन के OS (Operating System) की जानकारी मिलेगी।
- अब आपने सबसे ऊपर System Updates पर क्लिक करें।
- क्लिक के बाद आपको नया Update Available नहीं हैं तो Software का up to date मैसेज आएगा।
- साथ हीं ये Process चलेगा।
- और Available हैं तो आपके लिए Download का ऑप्शन शूरू होगा।
- जी हां, अब Download होने के बाद Process शूरू हो जाएगा।
- ध्यान रखें अपने का इस्तेमाल Process खत्म होने तक न करें।
- Process खत्म होते हीं आपका फोन Restart होगा।
- अब Restart के बाद आपके फोन पर Update Complete का मैसेज आएगा।
बता दें कि google का लेटेस्ट OS Android 7.0 Nougat है। फिलहाल गूगल नेक्सेस और गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में ये लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आ रहा है। कंपनी Nougat 7.0 का अपडेट कई स्मार्टफोन में धीरे-धीरे दे रही है। इसमें सोनी, सैमसंग, मोटो, माइक्रोमैक्स, LG, HTC, हुआवई, OnePlus, Xiaomi समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन मॉडल शामिल हैं। हालांकि, कई यूजर्स ये नहीं जानते कि कैसे Nougat 7.0 को चेक किया जाए और कैसे इसे Updade किया जाए।

No comments:

Post a Comment