Saturday, 31 December 2016

अब मोबाइल से भी निकलेंगे ATM से पैसे

आप बगैर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के भी अपने मोबाइल फोन के जरिए एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। यह नीयर फील्ड कम्युनिकेशन तकनीक से संभव हो सकेगा। एटीएम में छह माह के भीतर यह सुविधा मिलने लगेगी। आरबीआइ ने इसका सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है।

यूरोपीय देशों के साथ ही अमेरिका, ऑस्ट्रलिया, सिंगापुर और चीन जैसे दशों में यह तकनीक पहले से काम कर रही है। इसके लिए मोबाइल फोन में आपको अपने बैंक का संबंधित ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने खाते व कार्ड की जानकारी भरनी होगी।

एटीएम के बारकोड निशान पर मोबाइल फोन लगाते ही मशीन आपकी मांग के हिसाब से पैसे दे देगी। इस तकनीक में एटीएम मशीन में किसी तरह का कार्ड नहीं डालना पड़ता।

ऐसे में ग्राहक के कार्ड की  क्लोनिंग या उसके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की किसी तरह की जानकारी चोरी होने की संभावना नहीं है।

ऐप में आपकी जरूरत के हिसाब से विकल्प भी दिए होंगे। एटीएम से कितना पैसा निकालना है, लेन-देन की रसीद लेनी है या नहीं, इस तरह की जानकारी आप अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित रख सकते हैं।

यदि आप अपने फोन के ऐप में पहले से यह जानकारी डाल देते है कि आपको दस हजार रुपए अपने खाते से निकालते हैं तो बारकोड रीडर पर फोन लगाते ही एटीएम अंतिम स्वीकृति मांगेगा और 10 हजार रु. एटीएम से निकाल आएंगे।

No comments:

Post a Comment