Thursday, 29 December 2016

घर पर लगे इन्वर्टर की बैटरी को सोलर पावर पैक से करवाएं चार्ज, होगी ~900 की बचत

जिलेमें घरेलू इन्वर्टर की बैटरी को सौर ऊर्जा से चार्ज करने के लिए सोलर पावर पैक लगाए जाएंगे। इससे दिनभर इन्वर्टर पर चलने वाले उपकरण बिना बिजली खर्च किए चल सकेंगे। जिले का जो भी उपभोक्ता सोलर पावर पैक लगवाना चाहता है, वह 6 जनवरी तक इसके लिए आवेदन कर सकता है।
एडीसी राजेश जोगपाल ने बताया कि 150 एएच 12 वोल्ट की बैटरी पूर्ण चार्ज होने में लगभग 3-4 यूनिट प्रतिदिन लेती है। महीने में लगभग 100 यूनिट इन्वर्टर की बैटरी चार्ज होने में खर्च होती हैं। यदि इन्वर्टर की बैटरी को सोलर ऊर्जा से चार्ज किया जाए तो हम महीने में 100 यूनिट अर्थात लगभग 800-900 रुपए प्रति माह की बचत कर सकते है तथा सोलर ऊर्जा से बैटरी चार्ज होगी तो बैटरी की लाइफ भी बढ़ जाती है।
आमजन की मांग को देखते हुए जिले में लगभग 100 लोगों को अनुदान पर सोलर पावर पैक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। जिनके पास 2 बैटरी का इन्वर्टर है, उनके लिए 500 वाट का सोलर पावर पैक एक बैटरी के लिए 300 वाट का सोलर पावर पैक उपलब्ध होगा। 500 वाट के सोलर पावर पैक की कीमत 28 हजार 500 रुपए निर्धारित की गई है तथा 300 वाट के सोलर पावर पैक की कुल कीमत 19 हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि अक्षय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं नवी एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय सोलर इन्वर्टर 500 वाट के सिस्टम पर 10000 रुपए तथा 300 वाट के सिस्टम पर 6000 रुपए का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। ये सिस्टम पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिनके पास पहले से इन्वर्टर उपलब्ध हैं और वे अपने इन्वर्टर की बैटरी को सोलर पावर पैक से चार्ज करना चाहते हैं, वे उपभोक्ता 6 जनवरी 2017 तक अपना हिस्सा यानी अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि जमा करवा सकते हैं।
 यूनिट पर प्रति माह की होगी बचत

No comments:

Post a Comment