Thursday, 29 December 2016

कूलपैड की प्रीमियम स्मार्टफोन खंड पर निगाह, 40,000 रुपए कीमत वाला फोन लाएगी

हैंडसेट कंपनी कूलपैड की प्रीमियम स्मार्टफोन खंड पर निगाह है और वह आने वाले दिनों में लगभग 40,000 रुपए की कीमत वाला स्मार्टफोन पेश करेगी। कूलपैड इंडिया के सीईओ सैयद ताजुद्दीन ने कहा,' हम सभी कीमत श्रेणियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हम लगभग 40,000 रुपए की कीमत वाला स्मार्टफोन लाने की सोच रहे हैं। इसमें अपनी तरह के श्रेष्ठ फीचर होंगे। इस इस (प्रीमियम) श्रेणी को छोड़ेंगे नहीं।‘

कूलपैड ने अपना नया स्मार्टफोन कूलपैड 1 डुअल भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी शुरआती कीमत 13,999 रुपए रखी गई। यह फोन दो संस्करणों में पांच जनवरी से अमेजन डाट इन पर उपलब्ध होगा।
कूलपैड कूल 1 में 1.8 गीगाहट्र्ज ओक्टाकोर प्रोसेसर, 3 व 4 जीबी रैम, 32 जीबी मैमोरी, 13 एमपी का कैमरा, डुअल सिम व 4000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि इस फोन में कूलपैड व लेइको, दो कंपनियों की हार्डवेयर व साफ्टवेयर विशेषताओं को शामिल किया गया है।

ताजुद्दीन ने कहा कि कंपनी के लिए भारत बहुत महत्वपूर्ण बाजार रहा है और उसे यहां 'योजना से अधिक अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।‘ उन्होंने कहा- साल 2017 कंपनी के लिए पासा पलटने वाला साबित होगा जिसमें वह चार प्रतिशत बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रही है।

No comments:

Post a Comment