Wednesday, 28 December 2016

Jio सिम से नहीं लग रहा कॉल तो अपनाएं ये तरीका

रिलायंस जियो सिम के यूजरों के लिए फिलहाल जियो सिम से कॉलिंग की समस्या बढ़ते जा रही है। जियो सिम के सभी यूजरों की एक ही समस्या है वो ये कि किसी को भी कॉल करते वक्त कॉल कनेक्ट नहीं होता है। दरअसल, फ्री इंटरनेट की वजह से जियो सिम अधिकांश लोगों के पास मौजूद है। इस सिम से लोग फ्री वीडियो कॉलिंग तो कर लेते हैं लेकिन कॉल नहीं कर पाते हैं। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिसकी हेल्प से आप जियो सिम से आसानी से कॉल कर पाएंगा। इन स्टेप्स की मदद से आसानी से जियो सिम से कॉलिंग कर पाएंगे आप..
- सबसे पहले अपने फोन से जियो4जी वॉइस ऐप को अनइंस्टॉल कर लें।
- अब मोबाइल की सेटिंग में जाकर mobile network APN में जाकर jionet की सेटिंग्स को RESET कर दें।
- अब अपने स्मार्टफोन को बंद करके दोबारा चालू कर लें।
- फोन ऑन होने के बाद सबसे पहले Jio4Gvoice ऐप को दोबारा इंस्टॉल करें।
- अब ऐप की सेटिंग में जाकर फोन डायलर को ऐड कर लें।
- आपकी जियो सिम पर कॉलिंग शुरू हो जाएगी।
- अगर इसके बाद भी जियो सिम से कॉलिंग शुरू नहीं होती है तो जियो सर्विस सेंटर पर जाएं।

No comments:

Post a Comment