स्मार्टफोन बाजार में हर दिन अलग-अलग कंपनियों के नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। कूलपैड कंपनी ने भी अपना नया स्मार्टफोन Cool 1 Dual को लॉन्च किया है इस स्मार्टफोन को ल ईको और कूलपैड ने मिलकर बनाया है। इस स्मार्टफोन में कम बेजल का इस्तेमाल किया गया है। दरअसल ल ईको ने पहले भी कम डेजल वाले कई स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।
2 वैरियंट में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन-
कंपनी ने Cool 1 Dual स्मार्टफोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया है पहले वेरियंट में 3 जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी दी गई है वहीं दूसरे वैरियंट में 4जीबी रैम के साथ 32 जीबी रैम दी गई है। कूल पैड के cool 1dual की शुरुआती कीमत 13999 रुपए रखी गई है और यह स्मार्टफोन ग्राहकों को 5 जनवरी से अमेजॉन पर उपलब्ध होगा।
Cool 1 Dual की खासियत-
कूलपैड कंपनी के Cool 1 Dual स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस स्मार्टफोन की स्क्रीन में दोनों तरफ बॉडर नहीं हैं। इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर लईको का EUI 5.6 ओएस दिया गया है जिसे एंड्रॉयड मार्शमैलो पर बनाया गया है। इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है जिसका रिजोलुएश1080X1920 है।
Cool 1 Dual के फीचर्स-
कैमरा-
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें दो 13 मेगापिक्सल सेंसर लगा हुआ है साथ ही इसका और अपर्चर F/2.0 है। कंपनी का कहना है कि एक सेंसर कल हैंडल करेगा जबकि दूसरा लेंस डेप्थ ऑफ फील्ड, डीटेल्स और ब्राइटनेस के लिए दिया गया है।
बैटरी-
इस स्मार्टफोन में दमदार 4,000mAh की बैटरी दी गई है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
कनेक्टीविटी-
Coolpad Cool 1 Dual में कनेक्टीविटी के लिए 64 बिट का क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर लगाया गया है जिसकी स्पीड 1.4GHz है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए भी इसमें Adreno 510 GPU लगाया गया है।
2 वैरियंट में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन-
कंपनी ने Cool 1 Dual स्मार्टफोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया है पहले वेरियंट में 3 जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी दी गई है वहीं दूसरे वैरियंट में 4जीबी रैम के साथ 32 जीबी रैम दी गई है। कूल पैड के cool 1dual की शुरुआती कीमत 13999 रुपए रखी गई है और यह स्मार्टफोन ग्राहकों को 5 जनवरी से अमेजॉन पर उपलब्ध होगा।
Cool 1 Dual की खासियत-
कूलपैड कंपनी के Cool 1 Dual स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस स्मार्टफोन की स्क्रीन में दोनों तरफ बॉडर नहीं हैं। इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर लईको का EUI 5.6 ओएस दिया गया है जिसे एंड्रॉयड मार्शमैलो पर बनाया गया है। इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है जिसका रिजोलुएश1080X1920 है।
Cool 1 Dual के फीचर्स-
कैमरा-
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें दो 13 मेगापिक्सल सेंसर लगा हुआ है साथ ही इसका और अपर्चर F/2.0 है। कंपनी का कहना है कि एक सेंसर कल हैंडल करेगा जबकि दूसरा लेंस डेप्थ ऑफ फील्ड, डीटेल्स और ब्राइटनेस के लिए दिया गया है।
बैटरी-
इस स्मार्टफोन में दमदार 4,000mAh की बैटरी दी गई है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
कनेक्टीविटी-
Coolpad Cool 1 Dual में कनेक्टीविटी के लिए 64 बिट का क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर लगाया गया है जिसकी स्पीड 1.4GHz है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए भी इसमें Adreno 510 GPU लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment