Saturday, 31 December 2016

बैटरी प्रॉब्लम से जूझ रहे यूजर्स को फ्री में नया फोन देगी ये कंपनी!

एपल कंपनी ने फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट और फोन बदलने का ऐलान किया है। ऐसे में बैटरी प्रॉब्लम से जूझ रहे आईफोन यूजर्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। पिछले महीने बहुत से लोगों ने यह सूचना दी थी कि उनका आईफोन 6 एस अचानक बैटरी होने के बावजूद भी बंद हो जाता है। ऐसी ढेर सारी शिकायतों के बाद एपल कंपनी ने फोन शटडाउन की प्रॉब्लम फेस करने वाले यूजर के फोन रिप्लेस करने की बात कही है।
बैटरी में ही है गड़बड़एपल ने एक चाइनीज वेवसाइट पर इस बारे में एक स्टेटमेंट दिया है। कंपनी के अनुसार आईफोन 6 एस के कुछ फोन्स में ऐसी प्रॉब्लम्स आ रही थी। कंपनी का यह भी कहना है कि ये समस्याएं आईओएस नहीं बल्कि हार्डवेयर रिलेटेड थी। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि ये समस्या ऑपरेटिंग सिस्टम में आए बग की वजह से हो रही है।
इस वजह से आई बैटरी में खामीकंपनी का कहना है कि सितंबर और अक्टूबर 2015 में बने आईफोन में बैटरीज खुली रहने की वजह से वो एयर के संपर्क में आ गई थी। इसी के चलते बैटरी प्रॉब्लम्स इन फोन्स में आ गई। अपने स्टेटमेंट में एपल ने यह भी कहा कि एपल सिक्योरिटी फीचर्स का खास खयाल रखता है। आईफोन 6एस के अलावा भी अन्य मॉडल्स में बैटरी इश्यूज है, तो यूजर अपना सीरियल नंबर बताकर आईफोन ऑफिशियल आउटलेट से फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं।
अगले साल आएगा आईफोन 8गौरतलब है कि एपल ने अपने लॉन्च के तौर पर आईफोन 7 और 7Plus को लॉन्च किया है। इन दोनों ही हैंडसेट्स को यूएस, चीन और भारत समेत दुनिया कई देशों में बेचा जा रहा है। खबरें हैं कि एपल अब साल 2017 में अपना आईफोन 8 लॉन्च करेगी। इसके बारे में अटकलें हैं आईफोन 8 बैजल लैस होगा यानी डिस्पले के चारों और बॉर्डर नहीं होगी। इसके अलावा यह हैंडसेट एपल आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन के साथ जाएगा।

No comments:

Post a Comment