Wednesday, 28 December 2016

ATM-Paytm की नहीं अब आधार कार्ड वालों के आएंगे अच्छे दिन, मोदी सरकार जल्द कर सकती है बड़ी घोषणा

नोटबंदी के बाद सरकार लगातार लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में सरकार एक 'आधार पेमेंट एप्प' लाने वाली है जिससे डिजिटल पेमेंट आसान हो जाएगा।
25 दिसंबर को लांच होने वाले इस नए एप्प से प्लास्टिक कार्डों और पॉइंट ऑफ सेल मशीनों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी जिन्हें कैशलेस समाज के लिए जरूरी माना जाता है। इस एप्प का निर्माण आईडीएफसी बैंक ने UIDAI और नैशनल पेमेंट डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर किया है।
इस एप्प का फायदा
इस एप्प से कार्ड सर्विस प्रवाइडर कंपनियों जैसे मास्टरकार्ड और वीजा को दी जाने वाली फी भी नहीं देनी होगी। इसके जरिए दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी व्यापारी डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे।
इसके लिए करना होगा बस ये
इसके लिए सिर्फ एक एंड्रॉयड फोन की जरूरत होगी। व्यापारी को आधार कैशलेस मर्चेंट एप्प डाउनलोड करना होगा और स्मार्टफोन को एक बायोमेट्रिक रीडर से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद कस्टमर को एप्प में अपना आधार नंबर डालकर बैंक का चुनाव करना होगा जिससे पेमेंट किया जाना है। इस एप्प में बायोमेट्रिक स्कैन पासवर्ड की तरह काम करेगा।
यह एप एक बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ेगी। जिस भी व्यक्ति के पास आधार नंबर है वह इस एप्प के द्वारा मर्चेंट को पेमेंट कर सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि व्यक्ति के पास कोई क्रैडिट या डैबिट कार्ड या कोई मोबाइल फोन है या नहीं।

No comments:

Post a Comment