नौटबैन के बाद मोबाइल वॉलेट कंपनियों की बहार है। इसमें भी सबसे ज्यादा फायदा Paytm को हो रहा है। पेटीएम के चलते लोगों को पेमेंट करने में बेहद आसानी हो रही है। बस एकक्लिक और हो गई पेमेंट। हालांकि Paytm को इस्तेमाल करने की एक सीमा है। अगर आपकेपास इंटरनेट नहीं है तो आप Paytm का यूज नहीं कर सकते हैं।हालांकि कंपनी ने अब इसकातोड़ निकाल लिया है। कंपनी ने बिना इंटरनेट के भी लोगों को अपनी सर्विस देने की योजनाबनाई है। जल्द ही आपको Paytm यूज करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत नहींहोगी। बस आपका पुराना फीचर फोन ही आपका Paytm ऑपरेट करने के लिए काफी होगा।
आइए जानते हैं क्या है इसका पूरा प्रॉसेस :-
कंपनी ने लॉन्च किया टोल फ्री नंबर Paytm ने फ्री इंटरनेट सर्विसदेने के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 जारी किया है।
इसके जरिए कस्टमर से लेकर दुकानदार तक बिना इंटरनेट के ही तुरंत पेमेंटकरने के साथ पेमेंट रिसीव करने के साथ फोन भी रिचार्ज कर सकते हैं।
इस सर्विस का लाभ लेने के लिए कस्टमर्स या मर्चेंट को टोल फ्री नंबर केजरिए सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को Paytm के साथ रजिस्टर्ड करनाहोगा।
इसके बाद 4 डिजिट का एक पिन नंबर रजिस्टर करना होगा।
पिन जनरेट होने के बाद आप किसी को भी पैसे भेजने और लेने के लिएइलिजिबल हो जाएंगे।
ऐसे ट्रांसफर करें पैसा :-
अगर आपने किसी मर्चेंट से सामान खरीदा है तो पेमेंट करने के लिए सबसेपहले आपको जिसे पेमेंट करना है उसका मोबाइल नंबर डालना होगा।
पिन नंबर एंटर करने के बाद पेमेंट का आप्शन आएगा, जिसे आपको ओकेकरना होगा।
इसके बाद पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। याद रखें कि यह पैसा Paytm ये Paytm ही ट्रांसफर होता है।
No comments:
Post a Comment