Thursday, 29 December 2016

जल्द Oneplus 3T का सॉफ्ट गोल्ड वैरिएंट

Oneplus 3T का सॉफ्ट गोल्ड वैरिएंट अगले हफ्ते 5 जनवरी से भारत में मिलने लगेगा। इससे पहले इस फोन के दूसरे मॉडल गनमेटल वैरिएंट की बिक्री इसी महीने शुरू हुई थी। 64GB वाले फोन की कीमत जहां 29,999 रुपये है वहीं, 128 जीबी वाले फोन 34,999 रुपए में मिल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में सॉफ्ट गोल्ड फोन सिर्फ 64GB वैरिएंट में मिलेगा। 128GB स्टोरेज चाहने वालों को गनमेटल वैरिएंट ही लेना होगा।
इस स्मार्टफोन में नया प्रोसेसर है जिसकी स्पीड 2.35Ghz की है और इसकी बैटरी भी बड़ी है। इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट के साथ 3,400mah की बैटरी दी गई है।
फुल मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन में फ्रंट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले लगी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी और डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम है। इसमें आपको माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट है। इसके अलावा इससे टाइम लैप्स और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया जा सकता है। सेल्फी के लिए भी इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा है।

No comments:

Post a Comment