Wednesday, 28 December 2016

3 TRICK: Jio 4G सिम से लैपटॉप पर भी चलाएं हाई स्पीड इंटरनेट

ऐसे यूजर्स जिनके पास रिलायंस Jio 4G सिम है वो इंटरनेट सिर्फ अपने स्मार्टफोन पर ही चला रहे होंगे। हालांकि, इस सिम की मदद से कम्प्यूटर या लैपटॉप पर हाई स्पीड इंटरनेट का मजा लिया जा सकता है। जिन यूजर्स को मूवी, सीरियल या अन्य वीडियो देखने का शौक है, वो अपने एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं। हालांकि, सिम से पीसी या लैपटॉप पर इंटरनेट चलाने की ट्रिक कई यूजर्स नहीं जानते। सिम से पीसी पर इंटरनेट चलाने की 3 ट्रिक हैं। पर जानिए ये ट्रिक...

TRICK-1
हॉटस्पॉट का यूज

स्मार्टफोन में हॉटस्पॉट का फीचर है तो उसकी मदद से वाईफाई नेटवर्क पर लैपटॉप को कनेक्ट किया जा सकता है। ऐसे में आप लैपटॉप पर 4G इंटरनेट स्पीड का मजा ले सकते हैं। ये ट्रिक कम्प्यूटर में काम नहीं करेगी, क्योंकि उसमें वाईफाई का फीचर नहीं होता।

ऐसे करें हॉटस्पॉट कनेक्ट :

स्मार्टफोन में हॉटस्पॉट का फीचर सेटिंग्स के मोर ऑप्शन में होता है। यहां पर यूजर वाईफाई नेटवर्क का नाम और पासवर्ड सेट करे। बाद में लैपटॉप को सेट किए गए वाईफाई नेटवर्क पर पासवर्ड की मदद से कनेक्ट कर लें।

TRICK-2
USB टीथरिंग का यूज

स्मार्टफोन की मदद से लैपटॉप या कम्प्यूटर पर इंटरनेट चलाने का ये पुराना तरीका भी है। लगभग सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में USB टीथरिंग का फीचर होता है। इसके लिए सिर्फ यूजर को इस ऑप्शन को अनेबल करना होता है।
ऐसे करें USB टीथरिंग कनेक्ट :

सबसे पहले स्मार्टफोन को कम्प्यूटर या लैपटॉप से USB केबल की मदद से कनेक्ट करें। इसके बाद, स्मार्टफोन की सेटिंग्स के मोर ऑप्शन में जाकर USB टीथरिंग के फीचर को अनेबल करें।
TRICK-3
डॉन्गल का यूज

कम्प्यूटर और लैपटॉप में जिओ 4G सिम की मदद से इंटरनेट चलाने की आखिरी ट्रिक का नाम है डॉन्गल। डॉन्गल पीसी और लैपटॉप दोनों के साथ काम करता है।

No comments:

Post a Comment