इन्टरनेट के बिना 21 वीं सदी में जीना अब मुश्किल होता जा रहा है।
क्योंकि लगभग हमारी जिंदगी पूरी तरह से इन्टरनेट पर निर्भर होती जा रही है आज हर काम के लिए इन्टरनेट की जरूरत पड़ती है। वैसे दुनिया भर में इंटरनेट यूजर बहुत ही तेजी से बढ़ रहे है उसी के साथ-साथ इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ती जा रही है।
शायद आप सोचते होंगे कि सभी देशों में इंटरनेट स्पीड एक सामान है, लेकिन हम आपको बता दे कि अलग-अलग देशों में इंटरनेट की स्पीड भी अलग-अलग है। यहाँ हम आपको बताने जा रहे है दुनिया के उन 10 टॉप इन्टरनेट स्पीड वाले देशों के बारे में।
वैसे आपको जानकर हैरानी होगी की इसमें यूएस शामिल नहीं है वहीं इंडिया के बारे में तो हम सोच भी नही सकते।
तो ये है दुनिया के वो देश जहाँ इन्टरनेट स्पीड वर्ल्ड में सबसे ज्यादा है –
1. साउथ कोरिया-
एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे तेज स्पीड में इन्टनेट यूज़ करने में साउथ कोरिया के लोग सबसे आगे है। यहाँ पर इन्टरनेट की औसत स्पीड 29 एमबीपीएस है। जो कि ग्लोबल इन्टरनेट की स्पीड से 4.6 गुना ज्यादा है, हालाँकि साउथ कोरिया के 80 फीसदी लोगो के पास दुनिया के सबसे तेज इन्टरनेट कनेक्शन है।
2. यूरोपियन देश नार्वे-
नार्वे में पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष इन्टरनेट की स्पीड में 68 फीसदी की जबरदस्त ग्रौथ देखने को मिली है। उस हिसाब से नार्वे में फ़िलहाल 21.3 एमबीपीएस की औसत स्पीड है।
3. स्वीडन-
यूरोप के इस देश में इन्टरनेट की स्पीड पिछले साल की तुलना में 32 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है। इस देश में इन्टरनेट की औसत स्पीड 20.6 एमबीपीएस है।
4. जापान-
जापान में हाई स्पीड फाइबर ओप्टिकल (केवल से जुड़ी फ़ास्ट इंटरनेट) होने के कारण यूज़र को औसत इंटरनेट स्पीड 18.2 एमबीपीएस मिलती है। वही जापान उन देशों में भी शुमार है, जो सुपर फ़ास्ट स्पीड 100 जीबीपीएस इन्टरनेट पर काम कर रहा है।
5. हांगकांग-
दुनिया का पांचवा ऐसा देश है जहा हाई स्पीड इन्टरनेट चलता है। लेकिन हांगकांग दुनिया का पहला ऐसा देश भी है जहाँ साल 2013 में 60 एमबीपीएस की स्पीड से इन्टरनेट चलता था। आज इस देश में औसत स्पीड 19.9 एमबीपीएस है।
6. स्वीटजरलैंड-
स्वीटजरलैंड में इन्टरनेट की औसत स्पीड 18.7 एमबीपीएस है। यहाँ पर इन्टरनेट की स्पीड 25 की दर से बढ़ रही है।
7. लातविया-
इस देश में इन्टरनेट की औसत स्पीड 18.3 एमबीपीएस है। यह देश इन्टरनेट स्पीड के मामले में सातवें नंबर पर है।
8. नीदरलैंड-
नीदरलैंड दुनिया का आँठवा सबसे तेज इन्टरनेट स्पीड वाला देश है। यहाँ इन्टरनेट की औसत स्पीड 17.9 एमबीपीएस है। यूरोपियन यूनियन में नीदरलैंड अकेला ऐसा देश है जहाँ सबसे ज्यादा लोग इन्टरनेट यूज़ करते है।
9. चेक रिपब्लिक-
इस देश में इन्टरनेट की स्पीड अमेरिका से थोड़ी ज्यादा है यहां इन्टरनेट की औसत स्पीड 17.8 एमबीपीएस है। इसकी स्पीड पिछले साल की तुलना में 31 फीसदी की ग्रौथ दर्ज की गई है।
10. फ़िनलैंड-
फ़िनलैंड दुनिया का दसंवा सबसे तेज इन्टरनेट स्पीड वाला देश है। यहाँ पर इन्टनेट की औसत स्पीड 17.7 एमबीपीएस है।
वैसे ये है दुनिया के सबसे तेज इन्टरनेट स्पीड वाले देश लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे देश में इन्टरनेट की स्पीड कितनी है तो हम आपको बता देते है हमारे देश में इन्टरनेट की औसत स्पीड 3.5 एमबीपीएस है। वहीं ग्लोबल रेंक में हमारा वर्ल्ड में 114 वां स्थान आता है।
क्योंकि लगभग हमारी जिंदगी पूरी तरह से इन्टरनेट पर निर्भर होती जा रही है आज हर काम के लिए इन्टरनेट की जरूरत पड़ती है। वैसे दुनिया भर में इंटरनेट यूजर बहुत ही तेजी से बढ़ रहे है उसी के साथ-साथ इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ती जा रही है।
शायद आप सोचते होंगे कि सभी देशों में इंटरनेट स्पीड एक सामान है, लेकिन हम आपको बता दे कि अलग-अलग देशों में इंटरनेट की स्पीड भी अलग-अलग है। यहाँ हम आपको बताने जा रहे है दुनिया के उन 10 टॉप इन्टरनेट स्पीड वाले देशों के बारे में।
वैसे आपको जानकर हैरानी होगी की इसमें यूएस शामिल नहीं है वहीं इंडिया के बारे में तो हम सोच भी नही सकते।
तो ये है दुनिया के वो देश जहाँ इन्टरनेट स्पीड वर्ल्ड में सबसे ज्यादा है –
1. साउथ कोरिया-
एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे तेज स्पीड में इन्टनेट यूज़ करने में साउथ कोरिया के लोग सबसे आगे है। यहाँ पर इन्टरनेट की औसत स्पीड 29 एमबीपीएस है। जो कि ग्लोबल इन्टरनेट की स्पीड से 4.6 गुना ज्यादा है, हालाँकि साउथ कोरिया के 80 फीसदी लोगो के पास दुनिया के सबसे तेज इन्टरनेट कनेक्शन है।
2. यूरोपियन देश नार्वे-
नार्वे में पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष इन्टरनेट की स्पीड में 68 फीसदी की जबरदस्त ग्रौथ देखने को मिली है। उस हिसाब से नार्वे में फ़िलहाल 21.3 एमबीपीएस की औसत स्पीड है।
3. स्वीडन-
यूरोप के इस देश में इन्टरनेट की स्पीड पिछले साल की तुलना में 32 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है। इस देश में इन्टरनेट की औसत स्पीड 20.6 एमबीपीएस है।
4. जापान-
जापान में हाई स्पीड फाइबर ओप्टिकल (केवल से जुड़ी फ़ास्ट इंटरनेट) होने के कारण यूज़र को औसत इंटरनेट स्पीड 18.2 एमबीपीएस मिलती है। वही जापान उन देशों में भी शुमार है, जो सुपर फ़ास्ट स्पीड 100 जीबीपीएस इन्टरनेट पर काम कर रहा है।
5. हांगकांग-
दुनिया का पांचवा ऐसा देश है जहा हाई स्पीड इन्टरनेट चलता है। लेकिन हांगकांग दुनिया का पहला ऐसा देश भी है जहाँ साल 2013 में 60 एमबीपीएस की स्पीड से इन्टरनेट चलता था। आज इस देश में औसत स्पीड 19.9 एमबीपीएस है।
6. स्वीटजरलैंड-
स्वीटजरलैंड में इन्टरनेट की औसत स्पीड 18.7 एमबीपीएस है। यहाँ पर इन्टरनेट की स्पीड 25 की दर से बढ़ रही है।
7. लातविया-
इस देश में इन्टरनेट की औसत स्पीड 18.3 एमबीपीएस है। यह देश इन्टरनेट स्पीड के मामले में सातवें नंबर पर है।
8. नीदरलैंड-
नीदरलैंड दुनिया का आँठवा सबसे तेज इन्टरनेट स्पीड वाला देश है। यहाँ इन्टरनेट की औसत स्पीड 17.9 एमबीपीएस है। यूरोपियन यूनियन में नीदरलैंड अकेला ऐसा देश है जहाँ सबसे ज्यादा लोग इन्टरनेट यूज़ करते है।
9. चेक रिपब्लिक-
इस देश में इन्टरनेट की स्पीड अमेरिका से थोड़ी ज्यादा है यहां इन्टरनेट की औसत स्पीड 17.8 एमबीपीएस है। इसकी स्पीड पिछले साल की तुलना में 31 फीसदी की ग्रौथ दर्ज की गई है।
10. फ़िनलैंड-
फ़िनलैंड दुनिया का दसंवा सबसे तेज इन्टरनेट स्पीड वाला देश है। यहाँ पर इन्टनेट की औसत स्पीड 17.7 एमबीपीएस है।
वैसे ये है दुनिया के सबसे तेज इन्टरनेट स्पीड वाले देश लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे देश में इन्टरनेट की स्पीड कितनी है तो हम आपको बता देते है हमारे देश में इन्टरनेट की औसत स्पीड 3.5 एमबीपीएस है। वहीं ग्लोबल रेंक में हमारा वर्ल्ड में 114 वां स्थान आता है।
No comments:
Post a Comment