Friday, 30 December 2016

अब 3G और 4G को छोड़िए, आयेगा 5G, देखे कैसे मिलेगा इस नेटवर्क का फायदा

अगर आप 3G और 4G इंटरनेट नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक और खुशखबरी हैं कि 5जी आने वाला है जिससे स्पीड इंटरनेट की स्पीड के साथ डाउनलोडिंग भी बहुत जल्दी होगी। और आप 1 सेकेंड में ही मूवी डाउनलोड कर सकेंगे।

ट्राई 5जी के लिए दस्तावेज जारी करेगा-
मोबाइल मे इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को नए साल में 5जी नेटवर्क की सौगात मिल सकती है। दुनिया भर की मोबाइल और इंटरनेट प्रोवाइड कराने वाली कंपनियों ने इसकी शुरुआत भी कर दी है जिससे नए साल में इंटरनेट ग्राहकों के लिए खास हो सकता है एक न्यूज के मुताबिक दूरसंचार नियामक ट्राई देश में 5जी नेटवर्क के लिए जरूरी मापदंड और नियामकीय संरचना पर विचार-विमर्श कर संबंधी दस्तावेज जल्द ही जारी करेगा।
वहीं अगर सरकार अगर 5 जी शुरुआत करता है, तो उसे 700 मेगाहर्टज के स्पेक्ट्रम की नीलामी करनी होगी।
1 सेंकेंड में होगी मूवी डाउनलोड-
3G और 4G के बाद 5 जी नेटवर्क आ रहा है, जिससे इंटरनेट स्पीड तो बढ़ेगी ही साथ ही दूसरे काम भी कुछ सेकेंडों में ही हो जाएंगे। 5जी के आ जाने के बाद मूवी को 1 सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकता है।5जी ग्राहक बड़ी सर्विसेज जैसे 3डी फिल्में, गेम्स, अल्ट्रा एचडी कंटेंट और रिमोट मेडिकल सर्विसेज का सभी का आनंद ले सकेंगे।

इन देशों में जल्द शुरू होगा 5जी-
5जी शुरु करने में कई देश हैं लेकिन अगर खबरों की मानें तो साउथ कोरिया के तमाम देश शामिल हैं. खबरों की मानें तो साउथ कोरिया और जापान 2018 में होने वाले ओलंपिक्स से पहले ही 5जी नेटवर्क शुरू हो सकता है। वहीं दूसरी ओर इरोपियन कमिशन, साउथ कोरिया, चीन और जापान ये सभी देश 5जी पर रिसर्च कर रहे हैं। वहीं अमेरिका ने 5जी नेटवर्क के लिए पूरी तैयारिया कर ली है।

ट्राई चेयरमैन आर.एस. शर्मा का कहना है कि 5जी नेटवर्क पर कई देशों में रिसर्च किया जा रहा है। 5जी के लिए कई बड़ी कंपनिया इस क्षेत्र की बड़ी कंपनियों इरिक्सन एबी, ऑरेंज एसए, वेरिजोन कम्यूनिकेशंस, गूगल और सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने रुचि दिखाई है।

No comments:

Post a Comment